जानें, क्या है टाटा टेक्नोलॉजीज में युवाओं का भविष्य
भारत में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में टाटा मोटर्स समूह का कोई मुकाबला नहीं है। एक ओर जहां टाटा के सीवी उद्योगों में लाखों की संख्या में लोग कार्यरत हैं वहीं अब टाटा ग्रुप की ओर से देश के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य को संवारने की तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए टाटा टेक्नोलॉजीज के जरिए हजारों युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा। इसके लिए पहले इन युवाओं की ट्रेनिंग होगी। कंपनी इस बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य सरकारों के सहयोग के साथ ही गैर लाभकारी संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों के साथ भी साझेदारी कर रही है। पहले चरण में 24,500 छात्रों को मैन्युफैक्चरिंग उद्योग के सामने आने वाली चुनौतियों के लिए आवश्यक कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यही नहीं टाटा कंपनी अपने कर्मचारियों को आगामी पीढ़ी के प्रोडक्टस को डिजायन और इंजीनियर करने के लिए तैयार कर रही है। टाटा टेक्नोलॉजीज द्वारा संचालित प्रोग्राम, प्रशिक्षण पाठ्यक्रम भी उपलब्ध कराया जाता है। यहां ट्रक जंक्शन पर आपको टाटा टेक्नोलॉजीज की ओर से युवाओं को दी जाने वाली ट्रेनिंग और इनको कैरियर के अवसर प्रदान करने की योजना के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
35,000 से ज्यादा इंजीनियरों को किया सशक्त
टाटा टेक्नोलॉजी के जरिए देश के 35,000 से अधिक इंजीनियर्स को सशक्त बनाया गया है। इसके लिए कंपनी ने एसटीईएम शिक्षा और ईवीई रेडी इंजीनियर कार्यक्रमों को बढ़ावा देने वाली विभिन्न पहलों के माध्यम से टाटा टेक्नोलॉजीज ने इंजीनियरों को सक्षम बनाया है। वहीं एक शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आईआरआईसीई के साथ पार्टनरशिप की है। यह शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 महीने से अधिक समय से चल रहा है। इसमें 3,000 से ज्यादा टीचर्स नवाचार पर आधारित शिक्षण गतिविधियों में ट्रेनिंग हासिल कर चुके हैं। यहां आपको बता दें कि कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री में टाटा मोटर्स का बड़ा नाम है। टाटा के ट्रक, पिकअप, टिपर, डंपर, मिनी ट्रक आदि की देश-विदेश में भारी मांग है। कंपनी को समय-समय पर स्किल मैन पावर की जरूरत पड़ती है। टाटा टेक्नोलॉजी अपने कार्यक्रमों के लिए स्किल मैन पावर तैयार करती है।
TechVarsity ऑनलाइन प्रोग्राम
टाटा कंपनी ने इंजीनियरों के स्किल डवलपलमेंट के लिए TechVarsity ऑनलाइन प्रोग्राम भी शुरू किया है। इसमें ई- लर्निंग मॉड्यूल के माध्यम से अप स्कीलिंग एवं क्रॉस स्किलिंग सीखने का मार्ग प्रशस्त किया। इसके अलावा टाटा कंपनी का अपने कर्मचारियों के लिए संचालित किए जाने वाले आईजीईटीआईटी कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण है।
तमिलनाडु में 22 आधुनिक 4.0 आईटी केंद्रों का शुभारंभ
भारत के तमिलनाडु में टाटा टेक्नोलॉजीजी की ओर से 22 आधुनिक उद्योग 4.0 प्रोद्योगिकी केंद्र भी शुरू किए जा चुके हैं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चेन्नई के ओरागडम में आयोजित एक कार्यक्रम में इन केंद्रों का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर टाटा संस के चेयरमैन, एन. चंद्रशेखरन, टाटा टेक्नोलॉजीज के सीईओ और एमडी वॉरेन हैरिस, थिरू, टीएम अनबरसन, लाइन एंड मीडियम, सूक्ष्म् उद्यम मंत्री, सांसद टीआर बालू, विधानसभा सदस्य पेरंबदुर सेल्वापेंरूधगइ्र आदि गणमान्य लोगों ने शिरकत की।
यूपी में 5000 करोड़ रुपये का निवेश
टाटा टेक्नोलॉजीज ने उत्तरप्रदेश में कुछ दिन पहले ही 5,000 रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई। इससे यहां की 150 से ज्यादा राजकीय आईटीआई को अपग्रेड किया जाएगा। वहीं यहां के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके लिए उत्तरनप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के साथ टाटा टेक्नोलॉजीज ने एमओएम साइन किया। योगी ने कहा कि ये एमओए ना केवल युवाओं के स्किल डेवलपमेंट में मददगार होंगे बल्कि टाटा टेक्नोलॉजीज के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में भी सहायक होंगे। इस मौके पर टाटा टेक्नोलॉजीज के सीईओ वॉरेन हैरिस ने कहा कि इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी कंपनी होने के कारण उनकी जिम्मेदारी युवाओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना है। उधर टाटा टेक्नानोलॉजीज छत्तीसगढ़ में भी इसी तरह के एक समझौता ज्ञापन पर वहां की सरकार के साथ हस्ताक्षर कर चुकी है।
आधुनिक मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी
टाटा टेक्नोलॉजीज की ओर से उत्तरप्रदेश में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को अपग्रेड करने के साथ ही इनमें युवाओं को ट्रेनिंग के लिए आधुनिक मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी। इनमें 72 व्यवसाय संबंधी प्रशिक्षण संचालित किए जाएंगे। इसके अलावा 4.0 प्रस्तावों की मांग के अनुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में काम के तरीके बदल जाएंगे। नवाचारों के साथ यहां रोबोटिक्स और इंटरनेट जैसी आधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी।
हर वर्ष 35 हजार युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग
उत्तरप्रदेश में टाटा टेक्नोलॉजीज के द्वारा किए गए निवेश से हर वर्ष करीब 35 हजार युवाओं को प्रशिक्षण मिलेगा। इसके बाद इन्हे देश-विदेश के बेहतर संस्थानों में नौकरियां मिलेगी। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा है कि सरकार और टाटा ग्रुप के बीच हुए करार से 35 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस पूरे प्रोजेक्ट का खर्च 87 प्रतिशत टाटा समूह और 13 प्रतिशत अंश यूपी सरकार उठाएगी।
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT