जानें, किस वजह से बढ़ने जा रहे है टाटा ट्रकों का प्राइस
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट की शीर्ष निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने 1 अक्टूबर से अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमत में वृद्धि करने की घोषणा कर दी है। कंपनी के अनुसार सभी कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की जा सकती है। वाहनों की कीमत बढ़ाने के पीछे कंपनी ने कहा है कि लगातार बढ़ रही कच्चे माल की लागत के चलते कंपनी को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए ऐसा किया जा रहा है।
इसलिए लिया गया कीमतें बढ़ाने का फैसला
आपकी जानकारी के लिए बता दें, 2022 से ही कमोडिटी की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे कच्चे माल की कीमत भी बढ़ रही है। इस वजह से कंपनी को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, और टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है।
32,077 सीवी की बिक्री के साथ दर्ज की 1.90% वृद्धि
आपको बता दें, टाटा मोटर्स ने अगस्त माह में अपने कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 1.90% की ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी ने अगस्त माह में अपने कमर्शियल वाहनों की 32,077 यूनिट्स बेचे थे। टाटा मोटर्स ने एलसीवी सेगमेंट की बिक्री में 14.40% की वृद्धि दर्ज करते हुए 9,000 यूनिट्स बेचे थे। वहीं इंटरमीडिएट लाइट एंड मीडियम कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट (ILMCV) ट्रक्स की बिक्री में 4.80% की वृद्धि हासिल करते हुए 5,207 वाहन बेचे हैं। पैसेंजर कैरियर्स की सेल्स में कंपनी ने 29.90% की ग्रोथ दर्ज करते हुए 2,986 वाहनों की बिक्री की है। इसके अलावा एससीवी कार्गो और पिकअप सेगमेंट की बिक्री में कंपनी को 4.40% की भारी गिरावट का सामना भी करना पड़ा है, कंपनी ने अपने इस सेगमेंट में 13,555 वाहनों की बेचा है।
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT