बिल्कुल नई कंडीशन में मिलेंगे टाटा के यूज्ड ट्रक
अगर आप भी किसी सेकेंड हैंड ट्रक की तलाश में है, तो आज ट्रक जंक्शन आपके लिए टाटा मोटर्स के 4 हजार से ज्यादा पुराने ट्रक लेकर आया है। भारत में नया ट्रक खरीदने के लिए आपको लाखों रुपये खर्च करने पड़ते है लेकिन आज हम आपको मात्र 40 हजार रुपये से शुरू होने वाले पुराने ट्रकों के बारे में बताने जा रहे हैं। अधिकतर ट्रक बिजनेस करने वाले लोग टाटा मोटर्स के ही ट्रक खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि टाटा किफायती दाम के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस वाले ट्रकों का निर्माण करती है। ट्रक जंक्शन वेबसाइट पर आपको टाटा के 4444 सेकेंड हैंड ट्रक मॉडल देखने को मिलते हैं, जिसमें 228 पिकअप, 5 टेंपो ट्रैवलर, 545 मिनी ट्रक, 3525 ट्रक, 58 ट्रेलर और 3 ट्रांजिट मिक्सर है। इन ट्रकों को आप देश में किसी भी राज्य में रहकर भी खरीद सकते है और EMI भी आसान किस्तों पर बनवा सकते हैं। अलग अलग सेगमेंट में इन ट्रक मॉडल्स की शुरूआती कीमत क्या है और इन्हें कैसे खरीदा जा सकता है आदि जानकारी इस पोस्ट में दी गई है।
सेकेंड हैंड टाटा पिकअप
यदि आपको पुराना पिकअप खरीदना है तो ट्रक जंक्शन पर टाटा के 228 सेकेंड हैंड पिकअप मॉडल है। जिनकी शुरूआती कीमत 50 हजार रुपये से है। यहां आप अपनी इच्छा के अनुसार फिल्टर का उपयोग कर मन पसंद सेकेंड हैंड पिकअप को चुन सकते हैं और उससे जुड़ी सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। फिल्टर की मदद से आप मूल्य सीमा, पिकअप मॉडल, अपना राज्य, फ्यूल टाइप और जीवीडब्ल्यू के अनुसार पुराने पिकअप को खरीद सकते हैं। यहां आप जब किसी एक पिकअप को पसंद कर लेते है और उसकी जानकारी प्राप्त करते हैं तो उसके बाद आपको यहां 2 ऑप्शन देखने को मिलते हैे। जिसमें विक्रेता से संपर्क करने का और लोन के लिए आवेदन करने का है। ट्रक जंक्शन पर आपको लोन की सुविधा भी देखने को मिल जाती है, जिसके जरिए आप कम से कम EMI में ट्रक को अपने घर ला सकते हैं।
सेकेंड हैंड टाटा टेंपो ट्रैवलर
अगर आपको सेकेंड हैंड टेंपो ट्रैवलर की तलाश है तो आप बिलकुल सही जगह आए हैं। यहां आपको टाटा मोटर्स के 5 पुराने टेंपो ट्रैवलर देखने को मिल जाते हैं। इन टेंपो ट्रैवलर की शुरूआती कीमत 2 लाख रुपये से है। आप इन्हें देश के किसी भी राज्य में रहकर भी खरीद सकते हैं। ट्रक जंक्शन पर आप बेहद आसानी से टाटा के पुराने टेंपो ट्रैवलर को पसंद कर सकते हैं। यहां आपको सीधी सीधी विक्रेता की जानकारी मुहैया करवाई जाती है। यदि आप टेंपो ट्रैवलर कैश खरीदने में आसमर्थ है तो यहां EMI का ऑप्शन भी आपको देखने को मिल जाता है।
सेकेंड हैंड टाटा मिनी ट्रक
देश में सबसे ज्यादा लास्ट माइल डिलीवरी के लिए मिनी ट्रकों का ही उपयोग किया जाता है। मिनी ट्रक बड़े ट्रकों के मुकाबले सस्ते आते हैं और इनसे बड़े-बड़े शहरों में आसानी से माल ढुलाई का काम किया जा सकता है। अगर आप भी सेकेंड हैंड मिनी ट्रक की तलाश में है तो ट्रक जंक्शन पर आपको टाटा के 545 पुराने मिनी ट्रक मॉडल्स देखने को मिल जाते हैं। इन मिनी ट्रकों की शुरूआती कीमत 50 हजार रुपये है। इन्हें आप फिल्टर के जरिए प्राइस रेंज, शहर, मॉडल, जीवीडब्ल्यू और फ्यूल टाइप में पसंद कर सकते हैं। इन्हें खरीदना काफी आसान है, आपको बस मिनी ट्रक पसंद करना है उसकी जानकारी प्राप्त करके विक्रता से संपर्क या फिर लोन के लिए अप्लाई कर देना है।
सेकेंड हैंड टाटा ट्रक
अगर आपको एक बिल्कुल नई कंडीशन वाले सेकेंड हैंड टाटा ट्रक की तलाश है, तो ट्रक जंक्शन पर आपके लिए 3525 पुराने टाटा ट्रकों के मॉडल मौजूद है। इन ट्रकों की शुरूआती कीमत 40 हजार रुपये है। ट्रक जंक्शन वेबसाइट पर आपको फिल्टर ऑप्शन देखने को मिल जाता है। फिल्टर की मदद से आप मूल्य सीमा, ट्रक मॉडल, राज्य, फ्यूल टाइप और जीवीडब्ल्यू रेंज चुन कर आसानी से एक सेकेंड हैंड टाटा ट्रक को पसंद कर उसकी जानकारी प्राप्त करते हैं। एक ट्रक चुनने के बाद आपको विक्रेता से संपर्क और लोन के लिए आवेदन करना है। ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आपको आसान किस्तों पर ट्रक को अपने भी ले जा सकते हैं।
सेकेंड हैंड टाटा ट्रेलर
ट्रक जंक्शन वेबसाइट पर टाटा मोटर्स के पुराने 58 ट्रेलर मॉडल उपलब्ध है। इनका प्राइस 1 लाख 90 हजार रुपये से शुरू होता है। यदि आपको एक पुराने ट्रेलर की जरूरत है तो यहां आप अपनी पसंद से फिल्टर का इस्तेमाल करके सेकेंड हैंड ट्रेलर को पसंद कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक ट्रेलर पंसद करना है और इसके पेज पर जाकर विक्रता से संपर्क या फिर लोन वाले बटन पर क्लिक करना है। पेज पर आपको विक्रता की पूरी जानकारी प्राप्त करवाई जाती है। ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आप भारत में किसी भी राज्य में रहकर टाटा का ट्रेलर खरीद सकते हैं। यहां आप आसान EMI पर ट्रेलर ट्रक को अपने घर ले जा सकते हैं।
सेकेंड हैंड टाटा ट्रांजिट मिक्सर
अगर आपको भारत में एक पुराने ट्रांजिट मिक्सर की तलाश है, तो ट्रक जंक्शन वेबसाइट पर टाटा के 3 सेकेंड हैंड ट्रांजिट मिक्सर मौजूद है। इनकी शुरूआती कीमत 20 लाख रुपये से है। ट्रक जंक्शन वेबसाइट पर आप आसानी से एक सेकेंड हैंड ट्रांजिट मिक्सर को अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी राज्य में रहकर भी चुन सकते हैं। इसे खरीदना भी काफी आसान है आपको पसंद किए गए ट्रांजिट मिक्सर के पेज को ओपन करना है और इसमें बताई गई विक्रेता एवं व्हीकल की पूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ना है। यहां आपको विक्रेता से संपर्क करने और लोन अपलाई करने के लिए ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। यदि आप इसे कैश खरीदना चाहते हैं तो विक्रता से सीधा संपर्क कर सकते हैं। वहीं अगर आप इस ट्रक की EMI बनवाना चाहते हैं तो लोन पर क्लिक कर आसान किस्ते जान सकते हैं।
ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्ना, टाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT