जानें, टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत
एलसीवी यानी लाइट कमर्शियल व्हीकल्स सेगमेंट में आने वाले टेंपो ट्रैवलर पैसेंजर और कार्गो कैटेगरी में आते हैं। यदि आप खुद का किसी बड़े और सेफ कार्गो व्हीकल के माध्यम से बिजनेस की शुरूआत करने चाहते हैं, तो ऐसे में आपको एक टेंपो ट्रैवलर की आवश्यकता हो सकती है। इंडियन कमर्शियल व्हीकल्स इंडस्ट्री में वैसे तो कई टेंपो ट्रैवलर मौजूद है। लेकिन अगर हम भारत में सबसे लोकप्रिय टेंपो ट्रैवलर की बात करें, तो इसमें टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर का नाम सबसे पहले आता है। टाटा मोटर्स का यह टेंपो ट्रैवलर 2179 CC इंजन कैपेसिटी में आता है, और इसमें आपको काफी अच्छा खासा स्पेस देखने को मिल जाता है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपको टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं।
टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर के स्पेसिफिकेशन्स
टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर में 4 सिलेंडर वाला Tata 2.2L BS6 इंजन आता है, जो 100 हॉर्स पावर जनरेट करता है। कंपनी के इस टेंपो ट्रैवलर की अधिकतम टॉर्क 200 NM है, जिससे यह व्हीकल मुश्किल और चुनौतीपूर्ण रास्तों पर चलने के लिए पर्याप्त बनता है। टाटा मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर में आपको 1680 किलोग्राम की पेलोड कैपेसिटी देखने को मिल जाती है और इसका कर्ब वेट 1810 किलोग्राम है। कंपनी का यह टेंपो ट्रैवलर 3490 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है। टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर में आपको 14 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिल जाता है, जिससे आप बिजनेस की शुरूआत में ही अच्छी कमाई करने लगते हैं। कंपनी के टेंपो ट्रैवलर में 60 लीटर कैपेसिटी वाला बड़ा फ्यूल टैंक आता है। टाटा मोटर्स ने अपने इस ट्रैवलर की हाई स्पीड 80 kmph रखी है।
टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर की बनावट
टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर को 5458 MM लंबाई, 1905 MM चौड़ाई और 2460 MM ऊंचाई के साथ 3488 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। कंपनी के इस टेंपो ट्रैवलर को प्रीमियम लुक में पेश किया गया है, इसे पहली नजर में देखने वाले अधिकतर लोग पंसद कर लेते हैं और खरीदना चाहते हैं। इस टेंपो ट्रैवलर के फ्रंट में आपको एक बड़ी विंडशील्ड के साथ डबल वाइपर देखने को मिलते हैं। टाटा के इस टेंपो ट्रैवलर का ग्राउंड क्लीयरेंस 185 MM रखा गया है और इसका मिनीमम टर्निंग रेडियस 6750 MM है। कंपनी के इस व्हीकल में काफी अच्छे स्पेस के साथ Day केबिन देखने को मिल जाता है, जिसमें एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के अलावा 2 पैसेंजर्स के लिए सीट्स आती है। टाटा के इस 4 चक्का टेंपो ट्रैवलर में 195 R 15 LT फ्रंट और रियर टायर आते हैं।
टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर के लेटेस्ट फीचर्स
कंपनी के इस कार्गो टेंपो ट्रैवलर में Power स्टीयरिंग के साथ TA 70 5 Forward + 1 Reverse गियरबॉक्स आता है। टाटा मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर में Manual ट्रांसमिशन और Single plate dry friction - 215 dia क्लच दिया गया है। कंपनी के इस कार्गो व्हीकल में पार्किंग ब्रेक के साथ Vaccum assisted Hydraulic, Disc brake & Drum brake with LSPV ब्रेक्स दिए गए हैं। टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर को McPherson Strut with coil spring फ्रंट सस्पेंशन और Parabolic leaf spring with hydraulic telescopic shock absorbers रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। कंपनी के इस टेंपो ट्रैवलर में आसानी से लोडिंग अनलोडिंग करने के लिए 270 डिग्री तक खुलने वाले पिछले दरवाजे मिल जाते हैं। इसमें अधिक यूटिलिटी वाला डैशबोर्ड मिल जाता है, जो देखने में लगभग कार जैसा ही लगता है।
टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर की कीमत
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में टाटा मोटर्स को अपने उपभोक्ताओं के लिए कम कीमत में बेस्ट फीचर्स और जबरदस्त माइलेज वाले व्हीकल्स लॉन्च करने के लिए पहचाना जाता है। कंपनी ने हमेशा अपने ग्राहकों की सुरक्षा और सुविधा का ख्याल रखा है। TATA Motors ने अपने इस टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर की कीमत 13.30 लाख से 14.05 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। अगर आपने इस कार्गो टेंपो ट्रैवलर को खरीदने का मन बना लिया है और आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं।
टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर वेरिएंट और प्राइस
टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर में आपको 1 वेरिएंट देखने को मिल जाता है।
वेरिएंट | जीवीडब्ल्यू (किलोग्राम) | कीमत |
---|---|---|
टाटा विंगर कार्गो 3488/कार्गो | 3490 | ₹ 13.30 - 13.80 लाखऑन रोड कीमत |
टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q.1 टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर की कीमत क्या है?
Ans. भारत में टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर का एक्स शोरूम प्राइस 13.30 लाख से 14.05 लाख रुपये है।
Q.2 टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर की पेलोड कैपेसिटी क्या है?
Ans. कंपनी के इस टेंपो ट्रैवलर में 1680 किलोग्राम पेलोड क्षमता देखने को मिलती है
Q.3 टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर का माइलेज क्या है?
Ans टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर में 14 kmpl का माइलेज आता है।
Q.4 टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर का जीवीडब्ल्यू क्या है?
Ans. कंपनी के इस ट्रैवलर का 3490 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू है।
Q.5 टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर का व्हीलबेस साइज क्या है?
Ans. टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर को 3488 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT