Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
25 Jan 2023
Automobile

टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर 9 सीटर : इससे बेटर गाड़ी आज तक नहीं बनी

By News Date 25 Jan 2023

टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर 9 सीटर : इससे बेटर गाड़ी आज तक नहीं बनी

लग्जरी सीटों वाला टाटा ने पेश किया अपना नया टाटा विंगर टेंपो टैवलर, देखें फीचर्स

टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारत में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 इवेंट में अपने नए टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर को पेश किया है। आपको बता दें Auto expo 2023 ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का एक विशेष कार्यक्रम है, जिसमें आधुनिक तकनीकों के साथ निर्मित वाहनों को पेश किया जाता है। यह इवेंट इंडिया एक्सपो मार्ट (ग्रेटर नोएडा) में 11 जनवरी को शुरू हुआ था, जिसे आम जनता के लिए 13 जनवरी से खोल दिया गया था। ये शो 11 जनवरी से 18 जनवरी तक चला है, जिसमें देश-विदेश की बड़ी बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों को पेश किया है। टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर 9 सीट्स में आपको देखने को मिलता है। कंपनी ने इसे काफी बेहतर डिजाइन के साथ पेश किया है जिसे लोग बड़ी संख्या में पसंद भी कर रहे है। चलिए जानें, नए टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स।

टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर के स्पेसिफिकेशन्स

टाटा मोटर्स के इस नए टेंपो ट्रैवलर में आपको 4 सिलेंडर और 2.2-litre DiCOR के साथ 100 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन मिलता है, जिसकी अधिकतम टॉर्क 200 एनएम है। इस टेंपो ट्रैवलर में आपको 60 लीटर का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। इस टेंपो ट्रैवलर का जीवीडब्ल्यू 3490 किलोग्राम है और इसमें ड्राइवर सीट के अलावा 9 पैसेंजर के लिए लग्जरी सीट्स मिलती है। कंपनी के इस टेंपो ट्रैवलर में आपको काफी अच्छा माइलेज भी देखने को मिल जाता है।

टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर बॉडी लुक

टाटा मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर का काफी ज्यादा लग्जरी लुक रखा गया है, पहली नजर में देखने पर ही ये सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। कंपनी ने इस टैवलर में Maharaja सीट्स दिए है जिसमें कई तरह की सुविधा आपको देखने को मिलती है और बैठने पर आपको काफी ज्यादा आराम मिलता है। इस टेंपो ट्रैवलर में ड्राइवर सीट के अलावा 9 पैसेंजर के लिए सीट मिलती है। इसके फ्रंट में आपको एक बड़ी विंडशील्ड मिलती है जिसमें 2 वाइपर लगे हुए है। 4 चक्के में आने वाले इस टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर में Rim: 5.5J, LT 195 R15 फ्रंट और रियर टायर देखने को मिलते है। कंपनी ने नए टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर को 5458 एमएम लंबाई, 1950 एमएम चौड़ाई और 2490 एमएम ऊंचाई के साथ 3488 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया है।

टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर के लेटेस्ट फीचर्स

टाटा मोटर्स के इस नए टेंपो टैवलर में बहुत से लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते है। कंपनी के इस टेंपो ट्रैवलर में पावर स्टीयरिंग के साथ TA-70 गियरबॉक्स मिलता है। इस नए टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर में Dry, Single Plate क्लच दिया गया है। इस टेंपो ट्रैवलर में पार्किंग ब्रेक के साथ ABS 9.1, Disk brake/Drum ब्रेक्स देखने को मिलते है। टाटा ने अपने इस व्हीकल को McPherson Strut with coil spring फ्रंट सस्पेंशन और Leaf spring रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया है। TATA Motors ने इस टेंपो ट्रैवलर में ड्राइवर कम्पार्टमेंट: 7” इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी एंड वाई-फाई कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ प्रत्येक यात्री के लिए अलग-अलग LED स्क्रीन, रियर व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम (DMS), डुअल एसी, छत पर एलईडी लाइट्स और खिड़कीयों पर पर्दे लगे हुए है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us