टाटा योद्धा 2.0 पिकअप के लेटेस्ट फीचर्स ने बनाया सभी को दीवाना, जानें इसकी पूरी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत!
टाटा मोटर्स देश में कमर्शियल गाड़िया बनाने वाली कंपनियों में से एक है, लेकिन यदि देश में सबसे ज्यादा कमर्शियल वाहनों की ब्रिकी की बात आती है तो इसमें सबसे पहला नाम टाटा का ही आता है। टाटा अपने ग्रहकों की परेशानियों को देखते हुए कम कीमत में अच्छे फीचर्स वाले वाहनों को लॉन्च करता आया है इसलिए आज भी देश में सबसे ज्यादा यदि कमर्शियल वाहन पर विश्वास की बात आती है तो इसमें लगभग सभी टाटा को ही चुनना पसंद करते है। इस बार भी कंपनी ने अपने मौजूदा Pickup को अपडेट किया है। टाटा ने अपने योद्धा पिकअप को अपडेट कर टाटा योद्धा पिकअप 2.0 को पहले से ज्यादा दमदार बनाने की कोशिश की है। कंपनी हमेशा ही हर क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले पिकअप को लॉन्च करती आई है जिसको खेती से लेकर पोल्ट्री और डेयरी सेक्टर में भी आसानी से इस्तेमाल में लिया जा सकता है। टाटा मोटर्स ने अपने योद्धा 2.0 को नया करोबार शुरु करने वाले लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए भी इसको अपडेट किया है, कंपनी हमेशा से ही कहती आई है टाटा मोटर्स केवल छोटे शहरों तक ही नहीं बल्कि देश हर छोटे से छोटे गांव तक पहुंच रहा है और किसान से लेकर हर छोटी व्यापारी के काम को आसान बना रहा है। योद्धा 2.0 में कंपनी ने लोड क्षमता को बढ़ा दिया है अब इसमें 2000 KG तक एक बार में लोड उठा सकता है। आज ट्रक जंक्शन आपको इस आर्टिकल के माध्यम से टाटा योद्धा 2.0 की सभी स्पेसिफिकेशन्स, लेटेस्ट फिचर्स और इसकी कीमत के बारे में जानकारी देने जा रहा है।
टाटा योद्धा 2.0 की स्पेसिफिकेशन्स
टाटा योद्धा 2.0 में कंपनी ने 4 इंजन सिलेंडर, टाटा 2.2 वैरिकर BS6 डायरेक्ट इंजेक्शन कॉमन रेल टर्बोचार्ज्ड इंटरकूल्ड डीजल के साथ में 100 हॉर्स पावर दिया है। इसके अलावा ये पिकअप 250NM का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है जो हर क्षेत्र में काम करने के लिए बिलकुल परफेक्ट है। वहीं इस पिकअप के माइलेज की बात करें तो टाटा के इस पिकअप का 12 से 13KML का माइलेज है जो आपका ईंधन बचाकर आपके पैसे को सेव करता है और इसमें सिंगल प्लेट ड्राई फ्रिक्शन टाइप 260 मिमी Dia का क्लच भी मौजूद है। टाटा पिकअप योद्धा 2.0 में आपको पार्किंग ब्रेक के साथ 296 Dia mm डिस्क/ड्रम ब्रेक ट्विन पॉट कैलीपर के साथ ब्रेक देखने को मिलता है। वहीं इसके टायर की बात करें तो इसमें 4 टायर देखने को मिलते है जिसमें 215/75 R 16 LT फ्रंट टायर और 215/75 R 16 LT रियर टायर होता है।
टाटा पिकअप योद्धा 2.0 की बनावट
टाटा पिकअप योद्धा 2.0 की यदि बॉडी की बात करें तो इसकी 5350MM लंबाई, 1860MM चौड़ाई और 1810MM ऊंचाई है वहीं इसके अलावा 3150MM व्हीलबेस दिए गए है। इस पिकअप में आपको 3840 किलो जी.वी.डब्ल्यू. देखने को मिलता है। यदि इसके फ्रंट लुक की बात करें तो इस पिकअप में एक बड़ा ही अच्छा सा दिखने वाला फ्रंट लुक मिल रहा है जिसमें एक बहुत बड़ी विंग सिल्ड लगी हुई है जिसके साथ में दो वाइपर भी मौजूद है। इसका डिजाइन कुछ इस प्रकार है कि इसे देखते ही पंसद कर लिया जाए।
टाटा पिकअप योद्धा 2.0 के लेटेस्ट फीचर्स
टाटा योद्धा 2.0 पिकअप में आपको एक बड़ा 45 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल रहा है, इसके अलावा इस ट्रक को अधिक ग्रेडेबिलिटी और अच्छे टर्निंग रेडियस के साथ निर्मित किया गया है। वहीं इसके स्टीयरिंग की बात करें तो इसमें आपको BS-76-5/4.49 mark-1, गियरबॉक्स के साथ पावर स्टीयरिंग देखने को मिलता है। टाटा के इस पिकअप में हाइड्रोलिक डबल एक्टिंग टेलीस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर के साथ सेमी-एलिप्टिकल लीफ स्प्रिंग फ्रंट सस्पेंशन और इनोवेटिव टू स्टेज सेमी-एलिप्टिकल लीफ स्प्रिंग -9 लीव्स रियर सस्पेंशन भी देखने को मिल रहा है। इसके अलावा इस पिकअप में आपको AC Cabin मिल रहा है और इसके दरवाजे पर वाटर बोतल होल्डर, पेपर स्पेस और एक अच्छी क्वालिटी का हेंडल भी दिया जा रहा है। इसके साथ साथ आपको इस पिकअप में मोबाइल चार्जिंग के लिए 12v का सर्किट और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एंड MID यानी मल्टी इनफोरमेशन डिस्प्ले के साथ देखने को मिल रहा है।
टाटा योद्धा 2.0 पिकअप की कीमत (Price)
जैसा की हमने आपको शुरुआत में ही बताया था कि टाटा देशभर में कम कीमत में अच्छे फीचर्स देना वाली एक मात्र कंपनी है। टाटा योद्धा 2.0 पिकअप की एक बजट कीमत रखी गई है यदि इसका एक्स शोरुम पाइस देखें तो कंपनी ने इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये रखी है। यदि आप ने भी इसे खरीदने का मन बना लिया है तो आप इसे हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से भी आसानी से इसे खरीद सकते है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckY