जानें, आपके लिए कौनसा पिकअप खरीदना होगा फायदेंमंद
इंडियन कमर्शियल व्हीकल्स इंडस्ट्री में वैसे तो कई पिकअप मौजूद हैं, लेकिन कम प्राइस में जबरदस्त फीचर्स देने वाली कंपनियों में टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी का कोई जबाव नहीं। दोनों ही कंपनियां अपने ग्राहकों की सुरक्षा और सुविधा के अनुसार वाहनों को पेश करती आई है। भारत के गांव हो या शहर सभी जगह टाटा योद्धा सीरीज और महिंद्रा बोलेरो सीरीज के पिकअप आपको देखने को मिल जाते हैं। यदि हम बेस्ट प्राइस में अधिक पेलोड कैपेसिटी के साथ बेहतर माइलेज वाले पिकअप की बात करें तो इसमें टाटा योद्धा 2.0 पिकअप और महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 का नाम सबसे पहले आता है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम टाटा योद्धा 2.0 पिकअप और महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 (Tata yodha 2.0 Vs Mahindra bolero pik-up 4x4) के फीचर्स और प्राइस के बीच अंतर करने जा रहे हैं।
इंजन स्पेसिफिकेशन्स में तुलना
यदि हम इन पिकअप्स के स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करें, तो टाटा योद्धा 2.0 पिकअप में आपको 2200 CC कैपेसिटी वाला 4 सिलेंडर, Tata 2.2 Varicor BS6 Direct injection Common Rail Turbocharged Intercooled Diesel BS6 Phase 2 इंजन देखने को मिल जाता है, जो 100 हॉर्स पावर के साथ 250 NM टॉर्क जनरेट करता है। जबकि महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 में 2523 CC क्षमता वाला 4 सिलेंडर m2DiCR 2.5L TB BS6 इंजन आता है, जो 75 HP पावर और 200 NM की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही पिकअप आपको 80 KMPH की टॉप स्पीड के साथ देखने को मिल जाते हैं।
पेलोड और माइलेज के बीच कंपैरिजन
यदि हम इनकी पेलोड कैपेसिटी की बात करें, तो इस टाटा योद्धा पिकअप में आपको 2000 किलोग्राम की पेलोड क्षमता देखने को मिल जाती है, यह 1840 किलोग्राम कर्ब वेट और 3840 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है। वहीं महिंद्रा बोलेरो पिकअप की पेलोड क्षमता 1015 किलोग्राम रखी गई है, इसका कर्ब वेट 1720 किलोग्राम है और यह 2735 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू के साथ आता है। वहीं अगर हम इनके माइलेज की तुलना करें, तो योद्धा पिकअप में आपको 12 से 13 Kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता है और इसमें 52 Ltr. कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक आता है। जबकि बोलेरो पिकअप 13 से 14 kmpl माइलेज के साथ आता है और इसमें 57 Ltr. क्षमता वाला ईंधन टैंक दिया गया है।
बॉडी लुक और डायमेंशन में कंपेयर
दोनों ही कंपनियों ने अपने इन पिकअप्स को ग्राहकों की सुविधा और उनकी आवश्यकताओं के अनुसार निर्मित किया है। टाटा मोटर्स के योद्धा सीरीज में आने वाले इस पिकअप को 5350 MM लंबाई, 1860 MM चौड़ाई और 1810 MM ऊंचाई के साथ 3300 MM व्हीलबेस में पेश किया है। जबकि बोलेरो पिकअप 4859 MM लंबाई, 1700 MM चौड़ाई, 1865 MM ऊंचाई और 3014 MM व्हीलबेस में आता है। दोनों ही पिकअप्स के फ्रंट में आपको एक काफी मजबूत विंडशील्ड के साथ डबल वाइपर देखने को मिल जाते हैं। यदि इनके केबिन की बात करें, तो दोनों ही पिकअप्स में काफी अच्छे खासे स्पेस के साथ डे केबिन देखने को मिल जाता है, और इनमें ड्राइवर सीट के अलावा 1 पैसेंजर के लिए सीट देखने को मिल जाती है। इस योद्धा पिकअप में 215/75 R 16 Radial फ्रंट और रियर टायर दिए गए हैं। जबकि बोलेरो पिकअप 7.00 R15 फ्रंट और रियर टायर के साथ आता है।
ब्रेक्स और सस्पेंशन में तुलना
टाटा मोटर्स के इस पिकअप में आपको पार्किंग ब्रेक के साथ 296 Dia. disc/drum brake with twin pot caliper ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं। जबकि महिंद्रा के इस पिकअप में पार्किंग ब्रेक के साथ Disc/Drum ब्रेक्स आते हैं। टाटा योद्धा पिकअप को Rigid suspension with semi-elliptical leaf springs - 6 leaves फ्रंट सस्पेंशन और Innovative Two stage Semi elliptical leaf springs -9 leaves रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया है। महिंद्रा बोलेरो सीरीज के इस पिकअप पिकअप को Rigid Leaf spring suspension फ्रंट और रियर सस्पेंशन के साथ पेश किया है।
स्टीयरिंग और गियरबॉक्स में कंपैरिजन
यदि टाटा और महिंद्रा के इन पिकअप्स के फीचर्स की तुलना करें, तो योद्धा 2.0 पिकअप में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है। जबकि बोलेरो पिकअप Power (manual optional) स्टीयरिंग के साथ आता है। इस योद्धा पिकअप में आपको GBS-76-5/4.49 mark 2, 5 Forward + 1 Reverse गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। वहीं बोलेरो पिकअप 5 Forward + 1 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है। टाटा के इस पिकअप में Synchromesh ट्रांसमिशन दिया गया है। जबकि महिंद्रा के इस पिकअप में All Synchromeshed ट्रांसमिशन आता है।
टाटा योद्धा 2.0 Vs महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 का प्राइस
Tata Motors ने अपने इस टाटा योद्धा 2.0 पिकअप की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख से 10.40 लाख रुपये रखी है। जबकि Mahindra & Mahindra ने महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 पिकअप का प्राइस 8.85 लाख से 8.94 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखा है। यदि आपने भी इनमें से किसी एक पिकअप को खरीदने का मन बना लिया है, तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं। इसके अलावा, यहां आप इनमें से किसी भी पिकअप को अपने बजट के अनुसार कम डाउनपेमेंट और आसान EMI पर खरीद सकते हैं।
टाटा योद्धा 2.0 Vs महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 से जुड़े कुछ FAQ
Q.1 टाटा योद्धा 2.0 और महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 में सबसे सस्ता पिकअप कौनसा है?
Ans इनमें सस्ता महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 पिकअप है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 8.85 लाख से 8.94 लाख रुपये है।
Q.2 टाटा योद्धा 2.0 और महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 में अधिक पेलोड वाला पिकअप कौनसा है?
Ans इनमें अधिक पेलोड वाला टाटा योद्धा 2.0 पिकअप है, इसकी पेलोड क्षमता 2000 किलोग्राम है।
Q.3 टाटा योद्धा 2.0 और महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 में अधिक जीवीडब्ल्यू वाला पिकअप कौनसा है?
Ans इनमे अधिक GVW वाला टाटा योद्धा 2.0 पिकअप है, इसे 3840 KG जीवीडब्ल्यू में पेश किया गया है।
Q.4 टाटा योद्धा 2.0 और महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 में अधिक माइलेज वाला पिकअप कौनसा है?
Ans इनमें अधिक माइलेज वाला महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 पिकअप है, इसमें 13 से 14 kmpl माइलेज आता है।
Q.5 टाटा योद्धा 2.0 और महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 में बड़े व्हीलबेस वाला पिकअप कौनसा है?
Ans इनमें बड़े व्हीलबेस वाला टाटा योद्धा 2.0 पिकअप है, इसे 3300 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।
सम्बंधित समाचार : महिंद्रा ई-अल्फा मिनी Vs महिंद्रा ट्रेओ ऑटो रिक्शा के कंपैरिजन से जानें किसे खरीदना होगा फायदा का सौदा
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckYT