जानें, इसकी सभी खूबियां जो बनाये इसे भारत की सबसे बेहतर पिकअप
भारतीय ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पूरे देश में फैला हुआ है। इसमें लॉजिस्टिक्स एवं निर्माण सामग्री सहित अन्य कई प्रकार की वस्तुओं के परिवहन के लिए ट्रकों का सबसे ज्यादा उपयोग होता है। ट्रकों की भी कई कैटेगरीज होती हैं। इनमें पिकअप सबसे लोकप्रिय है। पिकअप अलग-अलग कंपनियों द्वारा निर्मित किए जाते हैं। भारत की टॉप कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की पिकअप ग्राहकों के दिल में देखते ही उतरती हैं। टाटा मोटर्स हाउस से आने वाली टाटा योद्धा 2.0 पिकअप की बात करें, तो यह पिकअप 6 वायदों के दम के साथ पेश की गई है। इसे कंपनी ने जानदार पावर, दमदार परफॉर्मेंस, शानदार कमाई, पूरी सुरक्षा, शानदार बचत और भरपूर आराम के साथ फीचर्स के साथ निर्मित किया है। इसकी जीवीडब्ल्यू 3840 किलोग्राम है और इसकी पेलोड कैपेसिटी 2000 किलोग्राम रखी गई है। चार चक्के की यह पिकअप बढ़िया माइलेज प्रदान करती है। इसका दमदार इंजन ईंधन की बचत करने वाला और कमाई में वृद्धि करने वाला है। यह 100 हॉर्स पावर प्रदान करता है। यहां ट्रक जंक्शन पर इस पोस्ट में आपको टाटा योद्धा 2.0 पिकअप के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें।
इंजन परफॉर्मेंस और मुख्य स्पेसिफिकेशन्स
टाटा योद्धा 2.0 पिकअप Tata 2.2 Varicor BS6 Direct injection Common Rail Turbocharged Intercooled Diesel इंजन के साथ आता है। इसमें 250 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। वहीं यह इंजन लॉन्ग टाइम तक बेहतर काम करता है। इंजन में बीएस 6 फेज 2 एमिशन नॉर्म्स दिया गया हैं। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 52 लीटर रखी गई है। इस पिकअप में आपको 12 से 13 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिलता है। कंपनी के इस पिकअप से ईंधन की बचत होती है और कुल प्रॉफिट में वृद्धि आती है। इसमें आपको 30 प्रतिशत ग्रेडेबिलिटी मिलती है। वहीं इसमें डिस्क और ड्रम ब्रेक आते हैं। यह पिकअप 5 फॉरवर्ड एवं 1 रिवर्स गियरबॉक्स के साथ आती है। यह गियर GBS-76-5/4.49 मार्क 2 सिंक्रोमेश प्रकार का है। इस लेटेस्ट गियरबॉक्स के कारण यह ट्रक काफी स्मूथ चलता है।
मजबूत सस्पेंशन
टाटा योद्धा 2.0 पिकअप का सस्पेंशन काफी मजबूत आता है। इसमें फ्रंट सस्पेंशन Rigid suspension with semi-elliptical leaf springs - 6 leaves और रियर सस्पेंशन Innovative Two stage Semi elliptical leaf springs -9 leaves के रूप में दिया गया है। वहीं इसका स्टीयरिंग पावरयुक्त है।
केबिन एवं इसके फीचर्स
टाटा योद्धा 2.0 पिकअप का केबिन पूरी तरह से एयरकंडीशंड है। इसमें ड्राइवर सीट एडजस्टेबल आती है। वहीं ड्राइवर इंफो डिस्प्ले सिस्टम है। इस पिकअप में सीट विद बेल्ट हैं। इस पिकअप में आपको आंतरिक सुरक्षा के लिए स्टोन गार्ड लगाया गया है। वहीं 3 पीस मैटल बंपर और एंटी रोल बार भी इसमें दिया गया है। केबिन के अंदर लेटडाउन सीटों के अलावा हैडरेस्ट और हाई यूटिलिटी का डैशबोर्ड आता है।
व्हीलबेस और टायर्स
टाटा योद्धा 2.0 पिकअप में आपको 3300 mm का बड़ा व्हीलबेस मिलता है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 210 mm है। इस पिकअप के फ्रंट और रियर टायरों का साइज 215/ 75 R 16 PR है। ये रेडियल टायर सभी तरह की सड़कों पर बेहतर प्रदर्शन करते हैं। इससे माइलेज भी बढ़ती है।
कीमत अफोर्डेबल
टाटा योद्धा 2.0 पिकअप की एक्स शोरूम प्राइस 10.00 लाख से 10.40 लााख रुपये है। यह कीमत कंपनी ने ग्राहकों की जरूरतों और इनकी सुविधाओं को देखते हुए तय की है। इसकी ढेर सारी खूबियों के बावजूद यह कीमत अफोर्डेबल ही कही जा सकती है। इसकी ऑन रोड कीमत आप ट्रक जंक्शन की अधिकृत वेबसाइट पर विजिट करके पता कर सकते हैं।
टाटा योद्धा 2.0 पिकअप के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल इस प्रकार हैं-:
Q.1- टाटा योद्धा 2.0 पिकअप का जीवीडब्ल्यू क्या है?
Ans- टाटा योद्धा 2.0 पिकअप की जीवीडब्ल्यू 3840 kg है।
Q.2- टाटा योद्धा 2.0 पिकअप की पेलोड कैपेसिटी क्या है?
Ans- इस पिकअप की पेलोड कैपेसिटी 2000 kg है।
Q.3- टाटा योद्धा 2.0 पिकअप का इंजन कितना टॉर्क जनरेट करता है?
Ans- इस पिकअप का इंजन 250 nm टॉर्क जनरेट करता है।
Q.4- टाटा योद्धा 2.0 पिकअप का व्हीलबेस क्या है?
Ans- यह पिकअप 3300 mm व्हीलबेस में आती है।
Q.5- टाटा योद्धा 2.0 पिकअप की कीमत क्या है?
Ans- टाटा योद्धा 2.0 पिकअप 10 लाख से 10.40 लाख रुपये के एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
सम्बंधित खबर : टाटा योद्धा 2.0 पिकअप में SUV जैसे फीचर्स जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT