Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
01 Dec 2022
Automobile

ट्रक का टायर बदलने के लिए अपनाएं ये 10 टिप्स, नहीं होगी परेशानी!

By News Date 01 Dec 2022

ट्रक का टायर बदलने के लिए अपनाएं ये 10 टिप्स, नहीं होगी परेशानी!

जानें, कैसे बदलते हैं ट्रक का टायर, अब आपको नहीं होगी मैकेनिक की जरूरत

आप चाहे किसी भी वाहन के मालिक ही क्यों ना हों आपको टायर बदलना जरूर आना चाहिए, क्योंकि कभी इमरजेंसी में ऐसा हो जाता है कि हम ऐसे रास्तों में फंस जाते है जहां दूर-दूर तक कोई दूसरा दिखाई नहीं देता। यदि आपके पास मिनी ट्रक, पिकअप, कार, ट्रक, ट्रैक्टर, टिपर और ट्रांजिट मिक्सर ही क्यों ना हों लेकिन आपको टायर बदलना आना चाहिए। टायर पंक्चर हो जाने की वजह से कई लोग परेशान हो जाते हैं और अपने वाहन को सड़क के किनारे पर ही छोड़ देते हैं। वैसे तो कार और दुपहिया व्हीकल के टायर बदलना ट्रक के मुकाबले काफी आसान होता है। लेकिन यदि आप ट्रक ड्राइवर है और आपको टायर बदलना है तो उसे बेहद सावधानी के साथ बदलना चाहिए। साथ ही उसकी पूरी जानकारी भी होनी चाहिए। आज ट्रक जंक्शन पर आपको इस आर्टिकल में ट्रक का टायर बदलने का सही तरीका और इसके लिए जरूरी उपकरणों की जानकारी दी जा रही है। 

टायर बदलने के लिए आपको चाहिए ये टूल सबसे पहले यदि आप ड्राइवर है तो आपको अपने पास हमेशा टॉर्च, मजबूत लकड़ी, व्हील वेजेज और दस्ताने आपके पास होने चाहिए। इसके अलावा ट्रक का टायर बदलने के लिए आपके पास जैक, लुग पाना (Lug wrench) , पूरी तरह से फुलाया हुआ स्पेयर टायर और व्हीकल ओनर मैनुअल (Vehicle owner’s manual) होना चाहिए।

आपके पास मौजूद टायर में अच्छे से हवा भरी होनी चाहिए। साथ ही ट्रक के स्पेयर टायर का भी हमें बार-बार एयर प्रेशर चेक करना चाहिए। इसके अलावा आपको किसी भी लंबी यात्रा को करने से पहले अपने ट्रक के टायरों में एयर पेशर को चेक करना है। वहीं आप हर महीने ट्रक के टायरों की जांच अवश्य कराएं इससे आप कई आने वाली मुसीबतों को दूर कर सकते है। खुद से ट्रक का टायर बदलने के स्टेप कुछ इस प्रकार है-

स्टेप 1: सुरक्षित स्थान खोजें

जैसे ही आपको पता लगे कि ट्रक का टायर बदलना है तो ऐसे में इसे अचानक से ट्रक को कभी एकदम से ना रोके, ना मुड़े। बल्कि अपने पास वहीं सड़क पर कोई सुरक्षित स्थान देखें। ट्रक खड़ा करने के लिए आपको अपने ट्रक के अनुसार ही स्थान देखना है जिससे की सड़क के किनारे तो हो पर वो सड़क कहीं से भी ढलान वाली ना हों और जमीन एक दम समतल हों। वरना टायर बदलते वक्त आपका ट्रक ढ़लान में जाने लगेगा।

स्टेप 2: Hazards Lights ऑन रखें

इसके बाद आपको अपने ट्रक की सेफ्टी लाइट्स यानी Hazards Lights को ऑन कर देना चाहिए। यदि अंधेरा है तो सबसे पहले इसे ऑन करें इससे दुर्घटना से बचा जा सकता है। इस लाइट की वजह से सड़क पर आ रही अन्य गाड़ियों को भी संकेत मिल जाता है कि यहां कोई खड़ा है और वो एक साइड से निकल जाते हैं। 

स्टेप 3: पार्किंग ब्रेक लगाएं

सड़क किनारे ट्रक लगाने के बाद और सेफ्टी लाइट ऑन होने पर जब आपका ट्रक रूक जाएं तो आपको पार्किंग ब्रेक का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपके ट्रक के लुढ़कने और सरकने का खतरा कम हो जाता है। 

स्टेप 4: व्हील वेजेज को टायर के नीचे लगाएं

यदि आपने पार्किंग ब्रेक लगा दिया है तो भी आपको अपने ट्रक के टायरों के नीचे व्हील वेजेज को लगाना चाहिए। अगर ट्रक के आगे का टायर आपको बदलने है तो इन्हें पीछे के टायरों में लगाए और यदि आपको पीछे के टायर का बदलना है तो इसे आगे वाले टायरों के नीचे लगाएं। यदि आपके पास व्हील वेजेज नहीं है तो आप बड़ी बड़ी ईंटों को भी टायर के नीचे लगा सकते हैं। 

स्टेप 5: व्हील कवर (हुबकैप) को हटाएं

ट्रक के टायरों में लगे नट्स को कवर करने वाले हबकैप को हटाएं। इससे आप आसानी से जैक की मदद से ट्रक को उठा सकते हैं। लैग रिंच के सपाट वाले सिरे का उपयोग करके हबकैप को हटा दिया जाना चाहिए।

स्टेप 6: लुग नट्स को ढीला करें

इसके बाद अब आपको लुग नट्स को लूग रिंच से ढीला करना है, लुग नट्स को ताकत के साथ घुमाकर इन्हें ढीला करें और जब आप इन्हें खोलें तो सबसे पहले चारों में से एक ही लुग नट को बाहर निकालें। इसके बाद जब आप ट्रायर को बाहर निकालें तब ही इसके सभी नट्स को बाहर निकालें। इसके बाद जिस टायर को आपको इस ट्रक में बदलना है उसके बगल में ही ट्रक के नीचे जैक को रखें। 

स्टेप 7: ट्रक को जैक से उठाएं

आपको जैक के नीचे एक लकड़ी का टुकड़ा रखना है जिससे कि ट्रक को उठाते वक्त भारी वजन की वजह से ट्रक का संतुलन ना बिगड़े। जैक की ठीक पॉजिशन में रखें और ट्रक को तब तक उठाते रहें जब तक टायर जमीन से कम से कम 6 इंच तक ऊपर ना ऊठ जाएं। अब टायर में लगे सभी लैग नट्स को खोल दें। 

स्टेप 8: जिस टायर को बदलना है उसे हटा दें

अब टायर के ऊपरी हिस्से को पकड़े और इसे तब तक अपनी तरफ खीचें जब तक ये पूरी तरह से हब से बाहर  ना आ जाएं। इसके बाद, लग बोल्ट का इस्तेमाल करके स्पेयर टायर को रिम के साथ संरेखित करके हब पर रखें। अब आगे आपको  बोल्ट को धीरे से धकेलना है इसे तब तक धकेले जब तक ये रिम के माध्यम से दिखाई ना दें। टायर को बदलने के बाद में उसे फेंकने के बजाय, छोटी-मोटी जैसे छेद या कट जाने की समस्या होने पर इसे मैकेनिक से ठीक करवाएं। इससे आप एक नया टायर खरीदने से बच सकते हैं।

स्टेप 9: लुग नट्स को टाइट करें

इसके बाद लुग नट्स को वापस बोल्ट पर फिट करें और हाथों से उन्हें कसें, इसके बाद व्हीकल को नीचे लाएं और रिंच का उपयोग करके नट्स को अच्छे से कस दें और ये सुनिश्चित करें कि वो अच्छे से कस गए हैं।

स्टेप 10: स्पेयर टायर के प्रेशर की जांच करें

अब आप टायर लग जाने के बाद टायर के प्रेशर की जांच करके सुनिश्चित करें कि अब ड्राइव करने के लिए ये टायर बिलकुल सुरक्षित है। 

ट्रक का टायर बदलने से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 - ट्रक का टायर बदलने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है?

Ans - ट्रक का टायर बदलने के लिए आपको जैक, लुग पाना (Lug wrench),  हवा भरा स्पेयर टायर, व्हीकल ओनर मैनुअल और व्हील वेजेस की जरूरत होती है। 

Q.2 - ट्रक का टायर बदलने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

Ans - ट्रक का टायर बदलते वक्त आपको पहले से अपनी गाड़ी को बीच सड़क में अचानक नहीं रोकना और आपके ट्रक के साइज के मुताबिक ही कोई समतल जगह देखें, इसे वहीं रोकें। 

Q.3 - Hazards Lights टायर बदलनें में किस काम आती है?

Ans - जब कभी आप रात के अंधेरे में सड़क के एक साइड अपने ट्रक का टायर बदल रहे होते है तो वहां सड़क पर चल रही अन्य गाड़ियों को संकेत देने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है

Q.4 - ट्रक का टायर बदलनें के बाद टायर का क्या करना चाहिए?

Ans - यदि आपके ट्रक के टायर में थोड़ी बहुत कमी जैसे छोटा मोटा छेद या फिर कहीं से थोड़ा बहुत फट गया है तो ऐसे में उसे फेकने से बचें। क्योंकि यदि आप इसे किसी भी मैकेनिक के पास लेकर जाओगें तो वो इसे बहुत कम खर्च में ठीक कर देगा।

Q.5 - ट्रक का टायर बदलने के लिए जैक का इस्तेमाल कैसे करें?

Ans - टायर बदलने के लिए आपको जैक को जिस टायर को बदलना है उसके बगल में ट्रक के नीचे रख देना है और इसके नीचे एक लकड़ी का टुकड़ा लगा देना है ताकि ट्रक का भारी वजन होने की वजह से उठाते वक्त उसका बैलेंस ना बिगड़े।

ट्रक जंक्शन आपको भारत में कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट देता है। भारत में नये मॉडल का पिकअप या ट्रक लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी देते हैं। भारत में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट से जुड़ी सभी खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। यदि आप हमसे जुड़ना चाहते है तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में जुड़ सकते है।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us