खेड़की दौला टोल प्लाजा अब मानेसर से आगे पचगांव में होगा स्थानांतरित, लाखों यात्रियों को मिलेगी राहत
दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-48) पर गुरुग्राम का खेड़की दौला टोल प्लाजा यहां से हटाकर मानेसर से आगे पचगांव में स्थानांतरित किया जाएगा। केंद्र सरकार ने इस योजना को मंजूरी दे दी है, जिससे लाखों नौकरी पेशा लोगों और दिल्ली-मानेसर के बीच यात्रा करने वालों के लिए आवागमन आसान हो जाएगा। यह टोल प्लाजा अब गुरुग्राम से 15 किलोमीटर से अधिक दूर चला जाएगा, जिससे दिल्ली और मानेसर के बीच यात्रा करने वाले वाहन मालिकों को टोल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। स्थानीय लोग 2014 से ही इसे हटाने की मांग कर रहे थे। आइए, इस खबर को विस्तार से समझते हैं।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी मंजूरी, मल्टी लेन फ्री फ्लो (MLFF) सिस्टम होगा लागू
'टाइम्स ऑफ इंडिया' के अनुसार, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) नए स्थान पर भीड़भाड़ से बचने के लिए मल्टी लेन फ्री फ्लो (MLFF) टोल संग्रह प्रणाली अपनाएगा। सूत्रों ने बताया कि हरियाणा सरकार ने नई सुविधा के लिए राजमार्ग प्राधिकरण को लगभग 28 एकड़ जमीन दी है।
खेड़की दौला टोल प्लाजा को पचगांव में स्थानांतरित करने और एमएमएलएफ प्रणाली से टोल संग्रह शुरू करने में लगभग छह महीने लग सकते हैं। एक सूत्र ने बताया कि पचगांव सबसे सही जगह है क्योंकि यह गुरुग्राम और मानेसर से आगे पड़ता है। चूंकि पश्चिमी परिधीय एक्सप्रेसवे और NH-48 का एक इंटरचेंज पचगांव में है, इसलिए नया टोल संग्रह बिंदु इस चौराहे से आगे नहीं हो सकता था।
गाड़ियों के रुकने की जरुरत नहीं, दोहरा टोल नहीं देना होगा
खेड़की दौला टोल प्लाजा पर एमएलएफएफ (MLFF) सिस्टम लागू होने के कारण वाहनों को रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि हर लेन के ऊपर लगे कैमरे गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर पढ़ लेंगे और फास्टैग (FASTag) वॉलेट से अपने-आप टोल कट जाएगा। सूत्रों ने बताया कि यह भी तय किया गया है कि एक ऐसा सिस्टम बनाया जाए जिससे द्वारका एक्सप्रेसवे की तरफ से आने वाला और जयपुर जाने वाला ट्रैफिक, इस जगह पर दोबारा टोल न दे। एक सूत्र ने कहा, "यह बिल्कुल मुमकिन है। एक बार निजी वाहनों के लिए सालाना टोल पास शुरू हो जाने पर ज्यादातर दिक्कतें अपने-आप खत्म हो जाएंगी।"
स्थानीय लोगों की मांग पूरी, टोल झगड़ों का होगा अंत
टोल प्लाजा के हट जाने से खेड़की दौला के आसपास के इलाकों के लोगों और टोल ऑपरेटरों के बीच के झगड़े खत्म हो जाएंगे। साथ ही, यह हरियाणा और केंद्र सरकारों के पिछले सात-आठ सालों से किए गए वादे को भी पूरा करेगा। स्थानीय लोग एनएचएआई (NHAI) से टोल प्लाजा को हटाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि सरकार ने निजी कंपनियों और हाईवे अथॉरिटी द्वारा दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे बनाने में किए गए निवेश से ज्यादा की वसूली कर ली है।
मार्च में लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में सड़क परिवहन मंत्रालय ने बताया था कि NH-48 के दिल्ली-गुरुग्राम स्ट्रेच की लागत 2,489 करोड़ रुपये थी, जबकि टोल कलेक्शन लगभग 2,775 करोड़ रुपये रहा है, जो निवेश से करीब 11% ज्यादा है।
अगर आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर भरोसा कर सकते हैं। यहां ट्रक, पिकअप, टिपर, ट्रेलर, टैंपो ट्रैवलर, मिनी ट्रक, ट्रांजिट मिक्सर और इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध है। आप अपनी पंसद के अनुसार बेस्ट हैवी कमर्शियल वाहन चुन सकते हैं। साथ ही ऑफर, लोन व ईएमआई सुविधा के लिए ट्रक जंक्शन पर विजिट कर सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckY