Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
राकेश खंडेलवाल
9 मार्च 2025

FASTag में पैसे नहीं होने पर भी कट जाएगा टोल टैक्स! जानिए सरकार की नई प्लानिंग

By राकेश खंडेलवाल News Date 09 Mar 2025

FASTag में पैसे नहीं होने पर भी कट जाएगा टोल टैक्स! जानिए सरकार की नई प्लानिंग

NHAI लाएगी नई टेक्नोलॉजी, FASTag में रिचार्ज न होने पर भी कटेगा टोल टैक्स, ऑटो डेबिट सिस्टम होगा लागू

हाईवे व एक्सप्रेसवे पर यात्रा का सुखद अनुभव देने के लिए केंद्र सरकार कई इनोवेशन कर चुकी है। इनमें से एक FASTag का उपयोग है। वाहनों पर फास्टैग इसलिए लगाए गए ताकि टोल प्लाजा पर वाहनों को टोल टैक्स चुकाने के लिए रुकना नहीं पड़े और उनकी यात्रा बिना किसी लेट-लतीफी के आसानी से पूरी हो सके। वाहनों पर फास्टैग का उपयोग होने के बावजूद आए दिन टोल प्लाजा पर जाम की स्थिति देखने को मिलती है, इसके पीछे मुख्य कारण FASTag में बैलेंस कम होना या कभी-कभी रिचार्ज ना होना है। केंद्र सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए NHAI के माध्यम से एक नोटिफिकेशन जारी कराया जिसके अनुसार रिचार्ज विंडो को 70 मिनट तक के लिए खुला रखने का फैसला लिया गया था। इससे भी टोल प्लाजा पर जाम की समस्या का समाधान नहीं हुआ। अब NHAI की ओर से टोल प्लाजा पर जाम से बचाव के लिए एक नया कदम उठाया जा रहा है। इसमें फास्टैग और बैंक खाते को जोड़ने की बात कही जा रही है, ताकि टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी लाइन नहीं लगे। आइए, इस खबर को विस्तार से जानें।

यह है एनएचएआई (NHAI) का नया प्लॉन

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) ने हाईवे पर आमजन को जाम से राहत दिलाने के लिए नया प्लान तैयार किया है। इस प्लॉन के तहत Fastag, स्मार्ट नंबर प्लेट और बैंक खाते को आपस में जोड़ा जाएगा। इस संबंध में बैंकों से बात की जा रही है। HSRC (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) प्लेट और बैंक खाता जुड़ने से टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं होगी।

टोल प्लाज पर ऑटो डेबिट सिस्टम होगा लागू

एनएचएआई के नए कदम के तहत आगामी समय में टोल प्लाजा पर ऑटो डेबिट सिस्टम को फॉलो किया जाएगा। बैंक खातों से गाड़ी की नंबर प्लेट और फास्टैग खाते को अटैच कर दिया जाएगा, जिसके बाद टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं है। टोल प्लाजा पर गाड़ी की नंबर प्लेट स्कैन होते ही ऑटोमैटिकली फास्टैग खाते से टोल टैक्स की राशि डेबिट हो जाएगी। ऑटो डेबिट की सुविधा शुरू होने के साथ ही टोल प्लाजा पर वाहनों की लाइन नहीं दिखेगी। इससे न केवल यात्री वाहनों को फायदा होगा, बल्कि मालवाहन भी बिना किसी रुकावट के यात्रा कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त, Multi Lane Free Flow (MLFF) प्रणाली को भी लागू किया जाएगा, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक लेन पर बिना किसी रुकावट के टोल का भुगतान करना है।

पहले चरण में चार-लेन और उससे अधिक के राष्ट्रीय राजमार्गों पर लागू होगी नई प्रणाली

पहले चरण में इस नई प्रणाली को चार-लेन और उससे अधिक के राष्ट्रीय राजमार्गों पर लागू किया जाएगा। इस पर फिलहाल काम चल रहा है और विभिन्न बैंकों से बातचीत अंतिम चरण में है। महीने भर में इस सिस्टम को लागू किए जाने की योजना है, जिससे जल्द ही टोल प्लाजा पर वाहनों को रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा, एनएचएआई ने Global Navigation Satellite System (GNSS) के तहत सुरक्षा और डाटा प्राइवेसी सुनिश्चित करने के लिए ग्लोबल टेंडर भी मंगाए हैं।

अगर आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं जैसे पिकअप, मिनी ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों, ई-रिक्शा, इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर आदि तो ट्रक जंक्शन एक बेहद उपयुक्त वेबसाइट है, जहां विजिट कर आप अपने बिजनेस के लिए सही वाहनों का चुनाव कर उस पर चल रहे ऑफर और ऑनरोड कीमत की सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

☞ YouTube - https://bit.ly/TruckY

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top