2024 में इंडस्ट्री में नए मानक स्थापित करने वाले लोकप्रिय वाणिज्यिक वाहनों के बारे में जानें
साल 2024 कई मायनों में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए ऐतिहासिक रहा। यह साल नए-नए कमर्शियल वाहनों के लिए हमेशा याद किया जाएगा। देश के प्रमुख कमर्शियल वाहन निर्माताओं ने कई ऐसे मॉडल लांच किए जो कम कीमत में विश्वस्तरीय फीचर्स से लैस हैं। इन वाहनों ने कुछ ही समय में खासी लोकप्रियता हासिल कर ली है और इंडस्ट्री में नए मानक स्थापित किए हैं। आइए, साल 2024 में धूम मचाने वाले इन 3 जबरदस्त कमर्शियल वाहनों के बारे में जानते हैं।
2024 में लॉन्च टॉप 3 कमर्शियल वाहन
- महिंद्रा वीरो
- यूलर मोटर्स स्टॉर्म ईवी
- महिंद्रा जीओ
महिंद्रा वीरो
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 16 सितंबर 2024 को लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) सेगमेंट में महिंद्रा वीरो (Mahindra Veero) को लांच किया। इसे डीजल और सीएनजी के ऑप्शन में लाया गया है। जिसमें 1.5-लीटर mDI डीजल इंजन दिया गया है जिससे 59.7 किलोवाट की पावर और 210 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं सीएनजी के साथ इसमें मिलने वाले इंजन से 67.2 किलोवाट की पावर और 210 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसे तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इस वाहन को सीबीसी, स्टैंडर्ड डेक और हाई डेक कार्गो के लिए बनाया गया है। डीजल में इसकी पेलोड कैपेसिटी 1.6 टन और 1.55 टन है, जबकि सीएनजी में 1.5 टन और 1.4 टन है। शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। प्रदर्शन के मामले में यह एक अनूठा वाहन है। इसमें कार जैसे फीचर्स दिए गए हैं जैसे पावर विंडो, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और 26.03 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर आदि।
यूलर मोटर्स स्टॉर्म ईवी
यूलर मोटर्स ने भारत की पहली ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर्स से लैस कमर्शियल गाड़ी 'स्टॉर्म EV' की लांचिंग 25 सितंबर 2024 को की थी। कुल दो वेरिएंट Storm EV और Storm EV LR (लॉन्गरेंज) में 11 ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो सेगमेंट में पहली बार ऑफर किए गए हैं। स्टॉर्म ईवी में ADAS, नाइट विजन असिस्ट, डिजिटल लॉक, फ्रंट कैमरा कॉलिजन सेंसर, 7-10 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 24X7 के साथ सीसीटीवी मॉनिटरिंग, एक्टिव लिक्विड कूल्ड बैटरी, चार एमएम ट्यूबलर बॉक्स आर्मर्ड चेसिस, 200 किलोमीटर की रियल रेंज, ऑल टेरेन ड्राइवर कंट्रोल जैसे कई फीचर्स इसके एक जबरदस्त वाहन बनाते हैं।
इस लाइट सीवी में 30 kWh की क्षमता की बैटरी दी गई है। ड्राइविंग के लिए इसमें रेंज, थंडर और राइनो जैसे मोड्स दिए गए हैं। सिंगल चार्ज में इसके लॉन्ग रेंज वेरिएंट को 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। वहीं दूसरे वेरिएंट को फुल चार्ज के बाद 140 किलोमीटर की रेंज मिलती है। 15 मिनट की चार्जिंग में इसे 100 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है। इसके बेस वेरिएंट (T1250) की एक्स शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये और इसके टॉप वेरिएंट (LR 200) की एक्स शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये रखी गई है। साथ ही कंपनी सात साल या दो लाख किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है।
महिंद्रा जीओ
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने महिंद्रा जीओ इलेक्ट्रिक की लांचिंग अक्टूबर 2024 में की। स्मॉल कमर्शियल वाहन सेगमेंट में इको फ्रेंडली और कॉस्ट इफेक्टिव ट्रांसपोर्टेशन की वजह से डीजल और सीएनजी के मुकाबले यह वाहन बड़े पैमाने पर सेविंग करने में सक्षम है। डीजल वाहनों के मुकाबले यह वाहन 7 लाख रुपये और सीएनजी वाहनों के मुकाबले 4 लाख रुपये तक की बचत का वादा करता है। मोटर पावर की बात करें तो यह 30 kW तक का पीक पावर जेनरेट कर सकता। इसकी टॉर्क क्षमता 114 Nm है। यह 21.3 kWh और 18.4 kWh बैटरी क्षमता के दो विकल्प के साथ आता है। इसकी पेलोड कैपेसिटी 765 किलोग्राम है। वॉल्यूमेट्रिक लोड कैपेसिटी की बात करें तो यह 200 क्यूबिक फीट है। सुरक्षा के लिए महिंद्रा ने इसमें कई अत्याधुनिक फीचर्स पेश किए हैं। यह ड्राइवर को दुर्घटनाओं से बचाने में मदद करता है। महिंद्रा ने जीओ इलेक्ट्रिक के चार मॉडल जीओ इलेक्ट्रिक वी1, जीओ इलेक्ट्रिक वी2, जीओ इलेक्ट्रिक वी1 डीवी200, जीओ इलेक्ट्रिक वी2 डीवी200 पेश किए हैं। महिंद्रा जीओ इलेक्ट्रिक(18.4 kWh) की कीमत ₹7.52 लाख से ₹7.82 लाख रुपए के बीच है। वहीं महिंद्रा जीओ इलेक्ट्रिक (21.3 kWh) की कीमत ₹7.62 लाख से ₹7.99 लाख रुपए के बीच है।
अगर आप अपने बिजनेस के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट कर कमर्शियल वाहनों जैसे मिनी ट्रक, ट्रक, टिपर, पिकअप,ट्रांजिट मिक्सर और ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा जैसे थ्री व्हीलर आदि वाहनों के फीचर्स और लोन आदि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckYT