Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
05 Jul 2022
Automobile

भारत के टॉप 5 भारतबेज के हैवी कमर्शियल व्हीकल जानें कीमत, मॉडल, फीचर्स

By News Date 05 Jul 2022

भारत के टॉप 5 भारतबेज के हैवी कमर्शियल व्हीकल जानें कीमत, मॉडल, फीचर्स

भारत के टॉप 5 भारतबेंज के हैवी ड्यूटी व्हीकल, जानें कीमत और फीचर्स 

भारतबेंज के ट्रक अपने शानदार फीचर्स और मजबूत बॉडी के लिए जाने जाते हैं। भारतबेंज ने भारत की सडक़ों और ट्रक इंडस्ट्री की जरूरतों को समझते हुए कमर्शियल वाहनों का निर्माण किया है। भारतबेंज के हैवी कमर्शियल व्हीकल अपनी काम करने की क्षमता और माइलेज के कारण लोकप्रिय बने हुए हैं। भारतबेंज के हैवी ड्यूटी ट्रक, टिपर्स के निर्माण में विशेषज्ञ है। भारतबेंज के सभी कमर्शियल वाहन बीएस-6 मानकों के अनुसार निर्मित है और अधिकांश मॉडल एसी केबिन के साथ आते हैं। आज भारत में हर 10 कमर्शियल वाहनों में 2 वाहन भारतबेंज के बिकते हैं। भारतबेंज भविष्य में अपनी सेल को बढ़ाने के लिए कई स्तरों पर काम शुरू कर दिया है। यहां आपको बता दें कि डेमलर एक विश्वस्तरीय कंपनी है और ‘भारत बेंज’, डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (डीआईवीसी) का ब्रांड है। भारतबेंज ने भारत में अपना कारोबार 2011 में शुरू किया था। 

भारतबेंज के दमदार 5 हैवी कमर्शियल व्हीकल 

भारत बेंज के हैवी कमर्शियल वाहन प्रोफिट प्लस टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। यहां आपको के भारत टॉप 5 भारतबेंज हैवी कमर्शियल व्हीकल के बारे में जानकारी दी जा रही है। 

1. भारतबेंज 3528सी टिपर
2. भारत बेंज 4228 आर ट्रक
3. भारत बेंज 3523आर ट्रक
4. भारत बेंज 3528 सीएम टिपर
5. भारत बेंज 2828 सी टिपर

1. भारतबेंज 3528सी टिपर

भारतबेंज 3528सी टिपर को माइनिंग जैसे हैवी ड्यूटी कार्यों के लिए बनाया गया है। 35 हजार जीवीडब्ल्यू के इस टिपर में 6 सिलेंडर और ओएम 926 इंजन के साथ 281 हॉर्स पावर मिलती है। यह टिपर 2200 आरपीएम पर 210 किलो वॉट की अधिकतम पावर जनरेट करता है। साथ ही 1200-1600 आरपीएम पर 1100 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। जो इस टिपर को बहुत अधिक शक्तिशाली बनाता है।  

इस टिपर में जी131, 9 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स गियर के साथ मैकेनिकल, सिंक्रोमेष टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। हाइड्रोलिक कंट्रोल के साथ सिंगल ड्राई प्लेट टाइप की क्लच दी गई है। इस टिपर में हाइड्रोलिक पावर अस्सिटेड स्टीयरिंग दी गई है। भारत बेंज 3528सी टिपर पार्किंग ब्रेक के साथ Pneumatic foot operated dual line brakes ब्रेक में आता है। इसके अलावा यह टिपर Parabolic type leaf spring with 2 hydraulic shock absorbers फ्रंट सस्पेंशन और Bogie Suspension रियर सस्पेंशन के साथ आता है।

इस टिपर में 215 लीटर का डीजल ईंधन टैंक दिया गया है जिससे डीजल की चोरी करना नामुमकिन है। यह टिपर 12 टायर के साथ आता है। यह टिपर अधिकतम 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से चलता है और अधिकतम ग्रेडिबिलिटी 45.2 प्रतिशत है। इस टिपर का व्हील बेस 5175 एमएम है और ग्राउंड क्लीयरेंस 290 एमएम है। यह टिपर फोल्डेबल बर्थ डे केबिन के साथ आता है। ड्राइवर की सीट और स्टेयरिंग एडजस्टेबल है। इस टिपर में माइनिंग और नायलॉन टायर आते हैं। दोनों का साइज 11x20 है। कंपनी इस मॉडल पर 6 साल की वारंटी प्रदान करती है।

भारतबेंज 3528सी टिपर कीमत - 47.95 लाख से 54.00 लाख रुपए एक्स-शोरूम

भारत बेंज 3528सी वेरिएंट

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू  कीमत (एक्स शोरूम)
भारत बेंज 3528सी 5175/CBC  35000 KG  47.95 लाख-53.97 लाख रुपए

 

2. भारत बेंज 4228 आर 

भारत बेंज 4228 आर ट्रक में सुरक्षा और आराम के हिसाब से कई आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं। इस ट्रक में 6 सिलेंडर और 7200 सीसी क्षमता के साथ ओएम 926 टाइप का इंजन दिया गया है जो 2200 आरपीएम पर 210 किलो वॉट की पावर जनरेट करता है। साथ ही 1200-1600 आरपीएम पर 1100 एनएम की टॉर्क उत्पन्न करता है। 

इस ट्रक मॉडल में जी131 टाइप का गियर बॉक्स दिया गया है जो 9 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स गियर के साथ मैकेनिकल, सिंक्रोमेष टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है। हाइड्रोलिक कंट्रोल के साथ सिंगल ड्राई प्लेट टाइप की क्लच दी गई है। इसमें हाइड्रोलिक पावर अस्सिटेड स्टीयरिंग दी गई है। यह ट्रक Parabolic type leaf spring with 2 hydraulic shock absorbers फ्रंट सस्पेंशन और Balancer Type Semi-Elliptical Leaf Spring  रियर सस्पेंशन के साथ आता है। इसमें पार्किंग ब्रेक के साथ Pneumatic Brakes ब्रेक दिए गए हैं।

इस ट्रक में 330 लीटर का डीजल टैंक दिया गया है। साथ ही 60 लीटर का एडब्लू टैंक दिया गया है। इस ट्रक में 120 एएच की बैटरी दी गई है। भारत बेंज 4228 आर ट्रक की अधिकतम ग्रेडिबिलिटी 29 प्रतिशत और अधिकतम स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यह ट्रक 41880 जीवीडब्ल्यू और 14 टायर के साथ आता है। इस ट्रक में रेडियल और ट्यूबलैस टायर का ऑप्शन मिलता है।

यह ट्रक स्लीपर और एमकैब केबिन वेरिएंट में आता है। लोडिंग के लिए 28 फीट से 31.3 फीट का स्पेस मिलता है। इस ट्रक का व्हील बेस 6575 एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस 222 एमएम है। इस ट्रक में Truckonnect डिजिटल फीचर्स दिया गया है जो आपको कई एडवांस जानकारी देता है। इस ट्रक में ड्राइवर के आराम को ध्यान में रखते हुए एयर सस्पेंडेड सीट दी गई है। कंपनी इस मॉडल पर छह साल की वारंटी प्रदान करती है। 

भारत बेंज 4228 आर ट्रक की कीमत- 39.79 लाख से 44.21 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

भारत बेंज 4228 आर वेरिएंट               

वेरिएंट  जीवीडब्ल्यू  कीमत (एक्स शोरूम)
भारत बेंज 4228 आर 6575/सीबीसी/41880  41880 KG 39.79 लाख - 44.18 लाख रुपए
भारत बेंज 4228 आर 6575/सीबीसी  42000 KG  39.79 लाख - 44.19 लाख रुपए

 

3. भारत बेंज 3523आर 

भारत बेंज 3523आर ट्रक 35 हजार जीबीडब्ल्यू में आता है। इस ट्रक में 6 सिलेंडर, 7200 सीसी क्षमता के साथ ओएम 926 टाइप का इंजन दिया गया है। यह ट्रक 2200 आरपीएम पर 180 किलोवाट की पावर जनरेट करता है। साथ ही 1200-1600 आरपीएम पर 850 एनएम की अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। 

इस ट्रक में इम्प्रूव्ड जी 85 टाइप का गियर बॉक्स दिया गया है। ट्रांसमिशन मैकेनिकल, सिंक्रोमेष टाइप का है। 6 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स गियर दिए गए हैं। यह ट्रक हाइड्रोलिक कंट्रोल के साथ सिंगल ड्राई प्लेट के साथ आता है। इस ट्रक में हाइड्रोलिक पावर अस्सिटेड स्टीयरिंग दी गई है। यह ट्रक Parabolic type leaf spring with 2 hydraulic shock absorbers फ्रंट सस्पेंशन और Balancer type semi-elliptical leaf spring रियर सस्पेंशन के साथ आता है। इस ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ Pneumatic foot operated dual line brakes ब्रेक दिए गए हैं।

इस ट्रक में 380 लीटर का ईंधन टैंक दिया गया है। एड ब्लू टैंक 60 लीटर का दिया गया है। यह ट्रक 120 एएच की बैटरी के साथ आता है। यह ट्रक 12 टायर में आता है। ट्रक के टायर रेडियल और ट्यूबलैस पैटर्न में आते हैं। इस ट्रक की अधिकतम ग्रेडिबिलिटी 18.50 प्रतिशत है। इस ट्रक की अधिकतम स्पीड आगे की ओर 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है। 

इस ट्रक का व्हीलबेस 5775 एमएम है। ग्राउंड क्लीयरेंस 233 एमएम है। लोडिंग स्पेस 26 फीट का है। केबिल स्लीपर टाइप का दिया गया है। कंपनी इस ट्रक पर छह साल की वारंटी प्रदान करती है।

भारत बेंज 3523 आर ट्रक की कीमत- 36.26 लाख रुपए से 40.39 लाख रुपए (एक्स शोरूम)

भारत बेंज 3523 आर वेरिएंट

वेरिएंट  जीवीडब्ल्यू कीमत (एक्स शोरूम)
भारत बेंज 3523आर 5775/सीबीसी  35000 KG 36.26 लाख - 40.59 लाख रुपए
भारत बेंज 3523आर 6375/सीबीसी     35000 KG  36.26 लाख - 40.49 लाख रुपए
भारत बेंज 3523आर 6375/सीबीसी/32 (ft)    35000 KG 36.26 लाख - 40.39 लाख रुपए


 

4. भारत बेंज 3528 सीएम 

भारत बेंज 3528 सीएम टिपर एक हैवी ड्यूटी टिपर है जो 35 हजार जीवीडब्ल्यू रेंज में आता है। इस ट्रक में 6 सिलेंडर और 7200 सीसी क्षमता के साथ ओएम 926 टाइप का इंजन दिया गया है। यह ट्रक 2200 आरपीएम पर 210 किलोवाट की अधिकतम पावर जनरेट करता है। साथ ही 1200-1600 आरपीएम पर 1100 एनएम की अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। 

इस ट्रक में जी 131 टाइप का गियर बॉक्स दिया गया है। ट्रांसमिशन मैकेनिकल सिंक्रोमेष टाइप का है। इस ट्रक में 9 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स गियर दिए गए हैं। हाइड्रोलिक कंट्रोल के साथ सिंगल ड्राई प्लेट टाइप की क्लच दी गई है। इस ट्रक में हाइड्रोलिक पावर अस्सिटेड टाइप की स्टीयरिंग दी गई है।

इसके अलावा, भारत बेंज 3528 सीएम टिपर Parabolic type leaf spring with 2 hydraulic shock absorbers फ्रंट सस्पेंशन और Bogie Suspension रियर सस्पेंशन के साथ आता है। इसमें पार्किंग ब्रेक के साथ Pneumatic foot operated dual line brakes ब्रेक दिए गए हैं।

इस ट्रक में 215 लीटर का डीजल टैंक दिया गया है। एड ब्लू टैंक 43 लीटर का दिया गया है। 120 वाट की बैटरी दी गई है। यह ट्रक 51.4 प्रतिशत की अधिकतम ग्रेडिबिलिटी के साथ आता है। इस ट्रक की अधिकतम स्पीड आगे की ओर 60 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यह ट्रक 12 माइनिंग टाइप के टायरों के साथ आता है।इस ट्रक के फ्रंट और रियर टायर 12x20 के साइज में आते हैं। यह ट्रक डे टाइप केबिन के साथ आता है। इस ट्रक का व्हील बेस 5175 एमएम है। ग्राउंड क्लीयरेंस 359 एमएम का है। इस टिपर का माइलेज शानदार है।

भारत बेंज 3528 सीएम टिपर की कीमत -  60.96 लाख रुपए से 64.59 लाख रुपए (एक्स शोरूम)

भारत बेंज 3528 सीएम वेरिएंट

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू    कीमत (एक्स शोरूम)
भारत बेंज 3528 सीएम 5175/सीबीसी/23 सीयूएम  35000 KG  60.96 लाख - 62.60 लाख रुपए
भारत बेंज 3528 सीएम 5175/सीबीसी/18 सीयूएम  35000 KG 60.96 लाख - 61.60 लाख रुपए


 

5. भारत बेंज 2828 सी

भारत बेंज 2828 सी टिपर में 6 सिलेंडर और 7200 सीसी के साथ ओएम 926 का इंजन दिया गया है जो 2200 आरपीएम पर 210 किलो वाट की अधिकतम पावर जनरेट करता है। साथ ही 1200-1600 आरपीएम पर 1100 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। यह ट्रक मैकेनिकल, सिक्रोमेष टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है। जिसमें जी 131 गियर बॉक्स के साथ 9 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स गियर दिए गए हैं। इस ट्रक में हाइड्रोलिक कंट्रोल के साथ सिंगल ड्राई प्लेट टाइप की क्लच दी गई है। ट्रक में हाइड्रोलिक पावर अस्सिटेड टाइप की स्टीयरिंग दी गई है। 

भारत बेंज 2828 सी टिपर Parabolic type leaf spring with w hydraulic shock absorbers फ्रंट सस्पेंशन और Bogie Suspension रियर सस्पेंशन के साथ आता है। यह टिपर 28 हजार जीवीडब्ल्यू के साथ आता है। 

इसमें 215 लीटर का डीजल टैंक दिया गया है। एडब्लू टैंक 43 लीटर का दिया गया है। इस ट्रक में 120 एएच की बैटरी दी गई है। इस टिपर में पार्किंग ब्रेक के साथ Pneumatic foot operated dual line brakes ब्रेक दिए गए हैं। 

यह 10 टायर वाला टिपर 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिक स्पीड प्रदान करता है। यह टिपर 60.3 प्रतिशत की अधिकतम ग्रेडिबिलिटी के साथ आता है। इस टिपर में नायलॉन और माइनिंग टायर का ऑप्शन मिलता है। यह टिपर डे फोल्डेबल वर्थ के साथ आता है। व्हीलबेस 4275 एमएम है। ग्राउंड क्लीयरेंस 282 एमएम है। 

भारत बेंज 2828 सी टिपर की कीमत- 36.86 लाख- 45.70 लाख रुपए (एक्स शोरूम)

भारत बेंज 2828 सी वेरिएंट

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू  कीमत (एक्स शोरूम)
भारत बेंज 2828 सी 4275/सीबीसी  28000 KG  36.86 लाख - 45.60 लाख रुपए
भारत बेंज 2828 सी 4875/सीबीसी  28000 KG 36.86 लाख- 44.10 लाख रुपए
भारत बेंज 2828 सी 4275/सीबीसी/16 Cum बॉक्स बॉडी  28000 KG 36.86 लाख- 44.70 लाख रुपए
भारत बेंज 2828 सी 4275/सीबीसी/14 Cum स्कूप बॉडी  28000 KG 36.86 लाख- 42.70 लाख रुपए

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube    -  https://bit.ly/TruckYT
 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us