55 टन में भारत के टॉप 5 ट्रेलर : ज्यादा कमाई का वादा
55 टन जीवीडब्ल्यू वालों ट्रेलरों की डिमांड अक्सर भारतीय वाणिज्यिक वाहन मार्केट में बनी रहती है। बड़ी परियोजनाओं, रोड निर्माण, बांध जैसी बड़ी परियोजनाओं के अलावा इनका मिट्टी, रेत, कोयला आदि जैसे समानों का ट्रांसपोर्ट करने के लिए भी उपयोग किया जाता है। इंडियन कमर्शियल व्हीकल्स इंडस्ट्री में 55 टन जीवीडब्ल्यू में वैसे तो कई ट्रेलर मौजूद है। लेकिन अगर हम दमदार परफॉर्मेंस के साथ कमाल का माइलेज देने वाले 55 टन के टॉप 5 ट्रेलरों की बात करें, तो इसमें टाटा सिग्ना 5525.S 4x2 ट्रेलर, टाटा प्राइमा 5530.एस ट्रेलर, भारतबेंज 5528टीटी ट्रेलर, टाटा सिग्ना 5530.एस ट्रेलर और अशोक लेलैंड 5525 4x2 ट्रेलर शामिल है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपको 55 टन जीवीडब्ल्यू में भारत के टॉप 5 ट्रेलरों के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं।
1. टाटा सिग्ना 5525.S 4x2 ट्रेलर
टाटा मोटर्स के इस 55 टन जीवीडब्ल्यू के ट्रेलर में 6 सिलेंडर वाला Cummins ISBe 6.7L BS6 इंजन आता है, जो 250 हॉर्स पावर जनरेट करता है और इसकी अधिकतम टॉर्क 950 NM है। कंपनी के इस ट्रेलर की पेलोड कैपेसिटी 41,500 किलोग्राम है। टाटा सिग्ना 5525.S 4x2 ट्रेलर में आपको 3 से 4 kmpl का माइलेज देखने को मिलता है। कंपनी के इस ट्रेलर में 365 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक आता है और इसकी अधिकतम स्पीड 80 KMPH रखी गई है। टाटा का यह ट्रेलर 6 चक्के में आता है, जिसमें 295/90R20 Radial Tube फ्रंट और रियर टायर दिए गए हैं। कंपनी के इस ट्रेलर को 3320 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। कंपनी के इस ट्रेलर में Power स्टीयरिंग के साथ G1150, 8 Forward + 1 Centre + 1 Reverse गियरबॉक्स आता है। इस ट्रेलर में Manual Synchromesh ट्रांसमिशन और 430 mm Dia Push type Single Plate Dry Friction Organic Lining क्लच दिया गया है। कंपनी के इस ट्रेलर में पार्किंग ब्रेक के साथ Air ब्रेक्स आते हैं। टाटा के इस ट्रेलर को Parabolic leaf फ्रंट सस्पेंशन और Semi Elliptical Multi Leaf spring रियर सस्पेंशन में निर्मित किया गया है। सिग्ना 5525.S 4x2 ट्रेलर में SIGNA SLEEPER केबिन आता है, जिसमें एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के अलावा 2 पैसेंजर्स के लिए सीट्स आती है। Tata Motors ने अपने इस टाटा सिग्ना 5525.S 4x2 ट्रेलर की एक्स शोरूम कीमत 38.81 लाख से 45.81 लाख रुपये रखी है।
2. टाटा प्राइमा 5530.एस ट्रेलर
टाटा प्राइमा 5530.एस ट्रेलर में आपको 6 सिलेंडर वाला Cummins ISBe 6.7L BS6 इंजन देखने को मिल जाता है, जो 300 हॉर्स पावर जनरेट करता है और इसकी अधिकतम टॉर्क 1100 NM है। कंपनी के इस ट्रेलर में आपको 2.5 से 3.5 kmpl का माइलेज देखने को मिलता है। टाटा प्राइमा 5530.एस ट्रेलर में 557 लीटर कैपेसिटी वाला ईंधन टैंक आता है। कंपनी के इस ट्रेलर की अधिकतम स्पीड 80 KMPH रखी गई है। टाटा के इस 10 चक्का ट्रेलर में 295/90R20 Radial Tube फ्रंट और रियर टायर आते हैं। कंपनी के इस ट्रेलर को 3890 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। प्राइमा सीरीज के इस ट्रेलर में आपको Tilt & Telescope Power स्टीयरिंग के साथ G1150, 9 Forward + 1 Reverse गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। कंपनी के इस ट्रेलर में Synchromesh ट्रांसमिशन और 430 mm Dia Push type Single Plate Dry Friction Organic Lining क्लच आता है। इस ट्रेलर में पार्किंग ब्रेक के साथ Fully Air S-Cam with auto slack adjuster ब्रेक्स दिए गए हैं। टाटा प्राइमा 5530.एस ट्रेलर को Parabolic leaf at front Bogie suspension फ्रंट सस्पेंशन और Bell Crank Suspension रियर सस्पेंशन में पेश किया गया है। कंपनी के इस ट्रेलर में PRIMA SLEEPER केबिन आता है, जिसमें ड्राइवर + 2 पैसेंजर्स के लिए सीट्स आती है। टाटा मोटर्स ने अपने इस टाटा प्राइमा 5530.एस ट्रेलर का एक्स शोरूम प्राइस 44.36 लाख से 51.36 लाख रुपये रखा है।
3. भारतबेंज 5528टीटी ट्रेलर
भारत बेंज के इस ट्रेलर में 6 सिलेंडर के साथ OM926 BS6 इंजन आता है, जो 280 हॉर्स पावर जनरेट करता है। कंपनी के इस ट्रेलर की अधिकतम टॉर्क 1100 NM है। कंपनी के इस ट्रेलर में 40,000 KG की पेलोड कैपेसिटी आती है। भारतबेंज 5528टीटी ट्रेलर में आपको 2.25 से 3.25 KMPL का शानदार माइलेज देखने को मिल जाता है, और इसमें 455 Ltr. क्षमता वाला फ्यूल टैंक आता है। कंपनी के इस ट्रेलर की हाई स्पीड 80 KMPH रखी गई है। इस 55 टन जीवीडब्ल्यू वाले ट्रेलर में 10 चक्के आते हैं, जिसमें 11.00 R20 फ्रंट और रियर टायर है। भारतबेंज के ट्रेलर को 3975 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। इसमें Power स्टीयरिंग के साथ 9 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है। कंपनी के इस व्हीकल में Manual ट्रांसमिशन और Single dry plate hydraulic control क्लच दिया गया है। 5528टीटी ट्रेलर में पार्किंग ब्रेक के साथ Pneumatic foot operated dual line ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं। कंपनी के इस ट्रेलर को Parabolic type leaf spring with 2 hydraulic shock absorbers फ्रंट सस्पेंशन और Bogie Suspension रियर सस्पेंशन में पेश किया गया है। इस ट्रेलर में Day and Sleeper केबिन आता है, जिसमें एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के अलावा 1 पैसेंजर के लिए सीट दी गई है। BharatBenz ने अपने इस भारतबेंज 5528टीटी ट्रेलर का प्राइस 43.65 लाख से 51.05 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखा है।
4. टाटा सिग्ना 5530.एस ट्रेलर
टाटा मोटर्स के इस 55 टन जीवीडब्ल्यू ट्रेलर में 6 सिलेंडर वाला Cummins ISBe 6.7L CRDI TCIC BS6 इंजन आता है, जो 300 हॉर्स पावर जनरेट करता है और इसकी अधिकतम टॉर्क 1100 NM है। टाटा सिग्ना 5530.एस ट्रेलर 40,000 किलोग्राम पेलोड कैपेसिटी में आता है और इसमें आपको 2.25 से 3.25 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता है। कंपनी के इस ट्रेलर में 365 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक आता है। टाटा मोटर्स के इस ट्रेलर की अधिकतम स्पीड 80 KMPH रखी गई है। टाटा सिग्ना 5530.एस ट्रेलर 10 चक्के में आता है, जिसमें 295/90R20 Radial Tube Tyres फ्रंट और रियर टायर दिए गए हैं। कंपनी के इस ट्रेलर को 3890 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। सिग्ना सीरीज वाले इस ट्रेलर में Power स्टीयरिंग के साथ G1150 8F +1C + 1R Manual Synchromesh गियरबॉक्स आता है। इस ट्रेलर में Manual ट्रांसमिशन और 430 mm Dia Push type Single Plate Dry Friction Organic Lining क्लच दिया गया है। टाटा मोटर्स के इस 55 टन जीवीडब्ल्यू वाले ट्रेलर में पार्किंग ब्रेक आते हैं। टाटा सिग्ना 5530.एस ट्रेलर को Parabolic leaf फ्रंट सस्पेंशन और Bogie suspension | Bell Crank Suspension रियर सस्पेंशन में पेश किया है। कंपनी के इस ट्रेलर में Day and Sleeper केबिन आता है, जिसमें एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के अलावा 1 पैसेंजर के लिए दी गई है। Tata Motors ने अपने इस टाटा सिग्ना 5530.एस ट्रेलर की कीमत 43.51 लाख से 50.51 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है।
5. अशोक लेलैंड 5525 4x2 ट्रेलर
अशोक लेलैंड के इस ट्रेलर में H Series BS6– 6 cylinder/A Series BS6– 4 cylinder with i-Gen6 technology इंजन दिया गया है, जो 250 हॉर्स पावर जनरेट करता है और इसकी अधिकतम टॉर्क 900 NM है। कंपनी के इस ट्रेलर में आपको 41,500 किलोग्राम की लोडिंग कैपेसिटी मिल जाती है। अशोक लेलैंड 5525 4x2 ट्रेलर में 3 से 4 kmpl का माइलेज आता है, इसमें 375 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया है। अशोक लेलैंड के इस ट्रेलर में 6 चक्के आते हैं, जिसमें 295/90 R20-16 PR फ्रंट और रियर टायर है। कंपनी का यह ट्रेलर 80 KMPH की हाई स्पीड के साथ आता है और इसे 3400 MM के व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। अशोक लेलैंड के इस ट्रेलर में Power स्टीयरिंग के साथ 9 speed गियरबॉक्स आता है। इसमें Synchromesh ट्रांसमिशन और 380 mm dia/395 mm dia – Single dry plate, ceramic clutch with air assisted hydraulic booster क्लच दिया गया है। कंपनी के इस ट्रेलर में पार्किंग ब्रेक के साथ Full air dual line brakes with ABS ब्रेक्स आते है। अशोक लेलैंड 5525 4x2 ट्रेलर को Parabolic Springs, Optional: Semi elliptic multi leaf फ्रंट सस्पेंशन और Semi-Elliptic multileaf, Helper spring parabolic रियर सस्पेंशन में निर्मित किया गया है। इसमें U -Value cabin Optional: AC, N – Premium cabin Optional: AC and HVAC केबिन आता है। Ashok Leyland ने अपने इस अशोक लेलैंड 5525 4x2 ट्रेलर की एक्स शोरूम कीमत 39.14 लाख से 45.80 लाख रुपये रखी है।
यदि आपने भी भारत के इन 55 टन जीवीडब्ल्यू वाले टॉप 5 ट्रेलर्स में से किसी एक को पंसद कर लिया है और आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से इस ट्रेलर को आसानी से खरीद सकते हैं।
55 टन जीवीडब्ल्यू में भारत के टॉप 5 ट्रेलरों से जुड़े कुछ FAQ!
Q.1. भारत के 55 टन जीवीडब्ल्यू वाले टॉप 5 ट्रेलरों में सबसे सस्ता मॉडल कौनसा है?
Ans. इनमें सबसे सस्ता टाटा सिग्ना 5525.S 4x2 ट्रेलर है, जिसकी कीमत 38.81 लाख से 45.81 लाख रुपये है।
Q.2. भारत के 55 टन जीवीडब्ल्यू वाले टॉप 5 ट्रेलरों में अधिक पेलोड वाला मॉडल कौनसा है?
Ans. इनमें टाटा सिग्ना 5525.S 4x2 ट्रेलर और अशोक लेलैंड 5525 4x2 ट्रेलर अधिक पेलोड वाले है, इसकी लोडिंग क्षमता 41,500 किलोग्राम है।
Q.3. भारत के 55 टन जीवीडब्ल्यू वाले टॉप 5 ट्रेलरों में अधिक माइलेज वाला मॉडल कौनसा है?
Ans. टाटा सिग्ना 5525.S 4x2 ट्रेलर और अशोक लेलैंड 5525 4x2 ट्रेलर में 3 से 4 kmpl का अधिक माइलेज आता है।
Q.4. भारत के 55 टन जीवीडब्ल्यू वाले टॉप 5 ट्रेलरों में बड़े व्हीलबेस वाला मॉडल कौनसा है?
Ans. इनमें बड़े व्हीलबेस वाला भारतबेंज 5528टीटी ट्रेलर है, इसे 3975 MM व्हीलबेस में पेश किया गया है।
Q.5. भारत के 55 टन जीवीडब्ल्यू वाले टॉप 5 ट्रेलरों में बड़े फ्यूल टैंक वाला मॉडल कौनसा है?
Ans. इनमें बड़े फ्यूल टैंक वाला टाटा प्राइमा 5530.एस ट्रेलर है, इसमें 557 लीटर कैपेसिटी वाला ईंधन टैंक आता है।
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक,टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT