Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
18 May 2022
Automobile

ट्रक इंडस्ट्री : 15 लाख रुपये से कम कीमत के टॉप -5 दमदार ट्रक

By News Date 18 May 2022

ट्रक इंडस्ट्री : 15 लाख रुपये से कम कीमत के टॉप -5 दमदार ट्रक

ट्रक ट्रांसपोर्टर्स के लिए काफी फायदेमंद है ये टॉप 5 ट्रक 

क्या आप ट्रक ट्रांसपोर्ट लाइन से जुड़कर अपने पहले से स्थापित व्यवसाय को और विस्तार देना चाहते हैं या अभी ट्रक व्यवसाय करने का मानस बना रहे हैं। यदि हां, तो दोनो की स्थितियों में आप सीमित बजट में बेहतर ट्रक खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि 15 लाख रुपये या इससे थोड़े कम बजट में आप आसानी से ट्रक के लोकप्रिय मॉडल खरीद कर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में हम आपको ऐसे पांच ट्रकों के बारे में पूरी जानकारी देंगे जो पंद्रह लाख रुपये से कम कीमत में आपको मिल जाएंगे। इनमें टाटा टी-10 अल्ट्रा, अशोक लेलैंड पार्टनर-6, टाटा 407 सीएनजी एसएफसी, आयशर पीआरओ-2055 और टाटा 710 एलपीटी ट्रकों के बेहतर मॉडल हैं जिनमें से आप अपना पसंदीदा ट्रक चयन कर सकते हैं। 

जानें, 15 लाख से कम कीमत के ट्रकों की जानकारी 

यदि आप पंद्रह लाख के ट्रक खरीदना चाहते हैं तो इसकी पूरी सूची आपको ट्रक जंक्शन पर भी मिल जाएगी। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बजट में आपको विभिन्न प्रकार के बॉडी टाइप जैसे पिकअप, मिनी ट्रक के बेहतर ट्रक मिल जाएंगे। भारतीय ट्रक बाजार में पंद्रह लाख रुपये तक के ट्रक कई नामी ब्रांड में उपलब्ध हैं जैसे  अशोक लेलैंड, टाटा, आयशर, महिंद्रा, एसएमएल इसुजु आदि। इन कंपनियों के ट्रकों में आधुनिक उन्नत सुविधाएं होती हैं और उन्हे कई अनुप्रयोगों के लिए काम लिया जा सकता है। 

बता दें कि 15 लाख रुपये तक के ट्रकों में 98 एचपी से 140 एचपी की सभी इंजन शक्ति में ट्रकों की एक अत्यधिक उन्नत श्रेणी शामिल है। यहां आपको टाटा टी-10 अल्ट्रा, अशोक लेलैंड पार्टनर-6, टाटा 407 सीएनजी एसएफसी, आयशर प्रो-2025 और  टाटा 710 एलपीटी  सहित टॉप-5 ट्रकों के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है जो इस प्रकार है-:

1. टाटा टी-10 अल्ट्रा 
 

आपको बता दें कि 15 लाख रुपये से कम बजट में टाटा टी 10 अल्ट्रा ट्रक बेस्ट मॉडल है। यह ट्रक उन्नत तकनीकी समाधानों से निर्मित है जो शानदार प्रदर्शन करता है। इसमें आपको सिलेंडर और In 3.3Litre New Generation  इंजन के साथ 123 हॉर्स पावर मिलती है। टाटा टी 10 अल्ट्रा ट्रक 390 एनएम टार्क उत्पन्न करता है जो कई अनुप्रयोगों के लिए पर्याप्त है। भारत में टाटा टी-10 अल्ट्रा ट्रक में पेलोड क्षमता शानदार  है। वहीं यह ट्रक उच्च प्रदर्शन प्रदान करता है। टाटा कंपनी ने इसे बीएस-6 उत्सर्जन मानदंडो के अनुसार लांच किया है। यह ट्रक एक शक्तिशाली ट्रक है जो प्रभावी कार्यों को अंजाम देता है। 

टाटा टी 10 अल्ट्रा ट्रक की विशेषताएं 

यहां आपको टाटा टी 10 अल्ट्रा ट्रक की प्रमुख विशेषताएं बताई जा रही हैं जो इस प्रकार हैं-: 

  • यह ट्रक अधिकतम ग्रेडिबिलिटी और अच्छे टर्निंग रेडियस के साथ निर्मित है।
  • टाटा टी 10 अल्ट्रा ट्रक की लंबाई 6385 एमएम, चौड़ाई -2205 एमएम और ऊंचाई 3310 एमएम है। यह व्हीलबेस के साथ निर्मित है। 
  • इस ट्रक में 160 लीटर ईंधन टैंक क्षमता और 6 टायर हैं। 
  • यह ट्रक  9600 किलो जीवीडब्ल्यू के साथ शानदार गति प्रदान करता है। 
  • टाटा टी-10 अल्ट्रा ट्रक में पार्किंग ब्रेक और ऐयर ब्रेक्स आते हैं। इसमें चेचिस विद केबिन है। 
  • टाटा टी 10 अल्ट्रा ट्रक की कीमत 10.70 रुपये है। 

2. अशोक लेलैंड पार्टनर-6 
 

आपको बता दें कि अशोक लेलैंड पार्टनर-6 ट्रक उन्नत तकनीकी समाधानों से निर्मित है जो शानदार प्रदर्शन करता है। यह मॉडल अशोक लेलैंड हाउस से आता है। यह 6 टायरों वाला ट्रक है। इसकी इंजन क्षमता 140 हार्स पावर है। यह ट्रक 360 एनएम टार्क उत्पन्न करता है जो कई अनुप्रयोगों के लिए पर्याप्त है। इस ट्रक में 4579 किलो पेलोड क्षमता है। यह बीएस-6 उत्सर्जन मानदंडों के अनुसार लांच किया गया। अशोक लेलैंड एक शक्तिशाली और प्रभावी ढंग से कार्य को अंजाम देता है। 

अशोक लेलैंड पार्टनर-6 की विशेषताएं 

  • यहां आपको अशोक लेलैंड पार्टनर 6 ट्रक की प्रमुख विशेषताएं बता रहे हैं जो इसे अलग पहचान देती हैं। ये इस प्रकार हैं-: 
  • इस ट्रक की 7490 किलो जीवीडब्ल्यू है, इससे यह शानदार माईलेज प्रदान करता है 
  • अशोक लेलैंड पार्टनर-6 की लंबाई 7085 एमएम, चौड़ाई 2870 और ऊंचाई 3955 एमएम है। इसके छह टायर हैं। 
  • इस ट्रक को पार्किंग ब्रेक के साथ एयर ब्रेक में भी डिजायन किया गया है। 
  • इसमें चेचिस विद केबिन की सुविधा है और बॉक्स बॉडी ऑप्सन व्हीलर विकल्प के साथ पेश किया गया है। इस ट्रक को ऑन रोड कीमत पर अपडेट अशोक लेलैंड पार्टनर-6 के साथ प्राप्त कर सकते हैं। 


3. टाटा एसएफसी 407 सीएनजी ट्रक 
 

यहां आपको 15 लाख रुपये से कम कीमत वाले ट्रक टाटा एसएफसी 407 सीएनजी के बारे में जानकारी दी जा रही है। यह ट्रक टाटा ग्रुप का है और इसमें सभी उन्नत तकनीकी समाधान हैं। यह शानदार प्रदर्शन करने वाला है। इसके फीचर्स और माइलेज बढिय़ा हैं। 4 सिलेंडर और 4SP CR Turbo Intercooled  इंजन के साथ 83 हॉर्स पावर मिलती है। टाटा एफएससी 407 सीएनजी ट्रक 270 एनएम 1200 से 1500 आरएमपी टार्क उत्पन्न करता है जो कई अनुप्रयोगों के लिए पर्याप्त है। भारत में टाटा एसएफसी 407 सीएनजी ट्रक बाधा मुक्त  कार्य के लिए 4SP CR Turbo Intercooled  इंजन के साथ प्रदान किया जाता है। इस ट्रक में किलो पेलोड क्षमता है। यह संतोषप्रद कार्य प्रदान करता है। इसको शानदार डिजायन के साथ तैयार किया गया है। 

टाटा एसएफसी 407 सीएनजी ट्रक की विशेषताएं 

बता दें कि टाटा 407 सीएनजी एफएससी ट्रक की कई विशेषताएं हैं जो इस प्रकार हैं-: 

  • यह ट्रक अधिकतम ग्रेडिबिलिटी और अच्छे टर्निंग रेडियस के साथ निर्मित है। 
  • इसके साथ ही इसमें 180 लीटर ईंधन टैंक क्षमता है। 
  • टाटा 407 सीएनजी एफएससी ट्रक में 5550 जीवीडब्ल्यू है और यह शानदार गति प्रदान करता है। 
  • टाटा 407 सीएनजी एफएससी ट्रक पार्किंग ब्रेक के साथ आता है। इसमें स्टीयरिंग गियर बॉक्स के साथ है। इसके अलावा टाटा एसएफसी 407 सीएनजी ट्रक फ्रंट सस्पेंशन और रियर सस्पेंशन के साथ आता है। 
  • यह ट्रक ऑप्सन व्हीलर के विकल्प के साथ पेश किया गया है। 
  • यह शानदार माइलेज प्रदाता है और ईंधन की बचत करने के कारण किफायती कहलाता है।
  • टाटा 407 सीएनजी एफएससी ट्रक की कीमत 12.07 लाख रुपये है। 


4. आयशर प्रो 2055 
 

15 लाख से कम बजट राशि के अंतर्गत आयशर प्रो 2055 ट्रक की अपनी अलग पहचान है। यह ट्रक अपनी असाधारण गुणवत्ता वाले वाणिज्यिक वाहनों के लिए प्रसिद्ध है। इसकी इंजन की क्षमता 3 सिलेंडर और ई366  4 वॉल्व एवं 2 लीटर सीआरएस इंजन के साथ 100 हॉर्स पावर प्राप्त कर सकते हैं। यह उच्च प्रदर्शन प्रदान करने वाला और एक पावरफुल ट्रक है। आयशर कंपनी ने इसे बीएस-6 एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक लांच किया था। यह ट्रक 2670 व्हीलबेस के साथ निश्चित लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई के साथ निर्मित है। इसे कंपनी ने आकर्षक ढंग से डिजायन किया है। 

आयशर प्रो 2055 ट्रक की विशेषताएं 

बता दें कि आयशर प्रो 2055 ट्रक कई खास विशेषताओं से युक्त है। इन विशेषताओं के कारण ग्राहक इसकी ओर खिंचे चले आते हैं। ये विशेषताएं इस प्रकार हैं-: 

  • आयशर प्रो 2055 ट्रक अधिकतम ग्रेडिबिलिटी और अच्छे टर्निंग रेडियस के साथ निर्मित है। 
  • इसके साथ इसमें 60 लीटर ईंधन क्षमता वाला टैंक है और 6 टायर हैं। 
  • इस ट्रक की जीवीडब्ल्यू 6950 किलोग्राम है। इसकी शानदार गति है। 
  • आयशर प्रो 2055 ट्रक पार्किंग ब्रेक के साथ हाइड्रोलिक ब्रेक के साथ आता है। 
  • इसका स्टीयरिंग टाइप 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ पावर स्टीयरिंग है। 
  • इसके अलावा आयशर प्रो 2055 ट्रक एक ग्रीस मुक्त सेमी एलिप्टिकल लेमिनेटेड लीव्स शॉक एब्जॉर्वर एवं एंटी रोल बार फ्रंट सस्पेंशन के साथ आता है। 
  • आयशर प्रो 2055 ट्रक को डेक बॉडी विकल्प के साथ पेश किया गया है। 
  • आयशर प्रो 2055 ट्रक में केबिन के साथ चेचिस है। 
  • इसकी माइलेज शानदार है और ईंधन की बचत करने वाला ट्रक है। 
  • आयशर प्रो 2055 ट्रक की कीमत 12.98 लाख है जो ग्राहकों के अनुसार उचित रूप से तय की गई है। 


5. टाटा 710 एलपीटी
 

यहां आपको बता दें कि टाटा 710 एलपीटी ट्रक टाटा ट्रक कंपनी से आता है। इसकी गुणवत्ता असाधारण है। वाणिज्यिक वाहनों के लिए यह प्रसिद्ध है। इस मॉडल में सिलेंडर और 4 एसपीसीआ इंजन के साथ 98 हॉर्सपावर की ताकत मिलती है। टाटा 710 एलपीटी ट्रक 300 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है जो कई अनुप्रयोगों के लिए पर्याप्त है। इसमें बाधा रहित कार्य के लिए 4 एसपीआर इंजन दिया गया है। यह उच्च प्रदर्शन करने वाला है। कंपनी ने इसे बीएस-6 एमिशन नाम्र्स के अनुकूल लांच किया था। इसकी लंबाई 6260 एमएम और चौड़ाई 2140 एमएम है जबकि ऊंचाई 3800 एमएम है। इसकी डिजायनिंग आकर्षक है जो ग्राहकों को अपनी ओर खींचती है। 


टाटा 710 एलपीटी ट्रक की विशेषताएं 

बता दें कि टाटा 710 एलपीटी ट्रक की कई विशेषताएं हैं जो इस प्रकार हैं-: 

  • यह 710 एलपीटी ट्रक अधिकतम ग्रेडेबिलिटी और अच्छे टर्निंग रेडियस के साथ निर्मित है। 
  • इस ट्रक में 60 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक है। 
  • टाटा 710 एलपीटी ट्रक की जीवीडब्ल्यू 7300 किलोग्राम है। यह शानदार माइलेज प्रदान करता है। 
  • इसके पार्किंग ब्रेक के साथ पूर्ण एक कैम एयर ब्रेक के साथ आता है। 
  • इसका स्टीयरिंग टाइप टिल्ट एवं टेलिस्कोप पावर स्टीयरिंग है। 
  • टाटा एलपीटी ट्रक बॉडी केबिन के साथ पेश किया गया है। 
  • इसका स्टीयरिंग टाइप टिल्ट और टेलिस्कोपिंक पावर स्टीयररिंग है जिसमें जी- 400, 5 स्पीड मैन्युअल सिंक्रोमेश गियरबॉक्स है। 
  • यह ईंधन की बचत करने वाला और मेंटेनेंस के हिसाब से किफायती है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us