Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
24 अगस्त 2022

टाटा सिग्ना के टॉप 6 दमदार ट्रक: ज्यादा काम से ज्यादा कमाई

By News Date 24 Aug 2022

टाटा सिग्ना के टॉप 6 दमदार ट्रक: ज्यादा काम से ज्यादा कमाई

जानें, टाटा सिग्ना के टॉप 6 ट्रक मॉडल्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

भारत में टाटा मोटर्स की सिग्ना सीरीज के वाहन मीडियम और हैवी ड्यूटी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की सभी जरूरतों को पूरा करती है। टाटा सिग्ना के वाहन पत्थर, बालू, रेत, कंकरीट, निर्माण सामग्री, टाइल्स, ईंट, ब्लू मेटल, खनन सामग्री आदि क्षेत्र में परिवहन की आवश्यकतों को पूरा करते हैं। हैवी माल परिवहन के लिए टाटा सिग्ना सीरीज सबसे विश्वसनीय मानी जाती है। टाटा सिग्ना सीरीज में कुल 28 वाणिज्यक वाहन आते हैं। इनमें 13 ट्रक, 9 टिपर, 4 ट्रेलर और 2 ट्रांजिट मिक्सर शामिल है। ये सभी वाहन डीजल ईंधन वेरिएंट में आते हैं। टाटा सिग्ना सीरीज का वाहन बीएस-4 ,बीएस-6 मानकों के अनुसार बनाए गए हैं। टाटा सिग्ना सीरीज के अधिकांश वाहन मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल (एचसीवी) रेंज (18.5 टन से 55 टन GVW) में आते हैं।  सिग्ना सीरीज के वाहनों को टाटा के सिग्नेचर प्लेटफार्म पर बनाया गया है। यदि आप ट्रक ट्रासपोर्ट व्यवसाय बढ़ाना चाहते हैं और अपनी कमाई में ज्यादा वृद्धि चाहते हैं तो टाटा सिग्ना के मॉडल ही खरीदें। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको टाटा सिग्ना के 6 टॉप मॉडलों की स्पेसिफिकेशंस, इनकी कीमत,  माइलेज और फीचर्स आदि के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है। यहां आपको टाटा सिग्ना सीरीज ट्रकों के बारे में जानकारी दी गई है। 

टाटा सिग्ना के पॉपुलर 6 मॉडल

टाटा समूह की ट्रक सीरिज में टाटा सिग्ना के 6 ट्रक मॉडल इस प्रकार हैं।

1. टाटा सिग्ना 3525 के/ टीके टिपर
2. टाटा सिग्ना 4225 टी
3 टाटा सिग्ना 4018 एस
4. टाटा सिगना 2825 के/ टीके
5 . टाटा सिग्ना 1918 के.
6 टाटा सिग्ना 3518 टी.

1. टाटा सिग्ना 3525 के/टीके टिपर

टाटा सिग्ना 3525 के/ टीके टिपर

टाटा सिग्ना 3525 के/टीके टिपर एडवांस तकनीक से बनाए गए हैं। यह टिपर इंजन पावर में बेमिसाल है। इसकी माइलेज शानदार है और यह टिपर आकर्षक फीचर्स और कई स्पेसिफिकेशंस से भरपूर है। यह 12 टायरों में आता है। इसकी कीमत ग्राहकों की आसान पहुंच में हैं और यह ईंधन का किफायती माना जाता है। इसकी जीवीडब्ल्यू 35,000 केजी है जबकि ईंधन टैंक की क्षमता 300 लीटर है।

शक्तिशाली इंजन

टाटा सिग्ना 3525 के/ टीके टिपर का इंजन काफी शक्तिशाली है। इस मॉडल में कमिंस आईएस बीई 6,7एल  सीआरडीआई टीसीआईसी इंजन है। इसमें बीएस 6 मानक का भी विकल्प है। इंजन पॉवर 249 एचपी की है। टाटा सिग्ना 3525के/ टीके 950 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है जो कई कठिन कार्यों को अंजाम देने के लिए पर्याप्त माना जाता है।

व्हीलबेस

टाटा सिग्ना 3525 के/ टीके का व्हीलबेस 5580 एमएम है। यह टिपर पार्किंग ब्रेक के साथ आता है।

ट्रांसमिशन

टाटा सिग्ना 3525 के/ टीके का ट्रांमिशन मैन्युअल है। यह टाटा जी. 1150, 9 स्पीड गियरबॉक्स विद क्रॉवलर एंड रिवर्स है। इसमें क्लच 430 एमएम डाया सिंगल प्लेट में है।

सस्पेंशन

टाटा सिग्ना 3525 के/ टीके टिपर ट्रक का फ्रंट सस्पेंशन हैवी ड्यूटी सेमिएलिप्टिकल लीक स्प्रिंग एवं रियर सस्पेंशन हैवी ड्यूटी बॉगी सस्पेंशन विद इनवर्टड यू बोल्ट में है। वहीं इसका वेंटीलेशन पॉवर एयर कंडीशनिंग ब्लावर के साथ है।

केबिन

इसका केबिन कंफर्टेबल सिग्ना विद टिल्ट एंड टेलीस्कोपिंग स्टियरिंग के साथ है।

कीमत

टाटा सिग्ना 3525 के/ टीके टिपर ट्रक की कीमत 48.25 लाख से 54.45 लाख रुपये एक्स शोरूम है जो कि ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए उचित रूप से तय की गई है।

वेरिएंट

  • टाटा सिग्ना 3525 के/ टीके कैब / 5580


2. टाटा सिग्ना 4225 टी. ट्रक

टाटा सिग्ना 4825.टी ट्रक

टाटा सिग्ना 4225 टी ट्रक टाटा समूह का एक बेहतरीन ट्रक है। यह 14 टायरों में आता है। इसके दमदार इंजन और शानदार माइलेज के कारण यह ग्राहकों के बीच खासा लोकप्रिय है। इसकी जीवीडब्ल्यू 42,000 केजी है। ईंधन टैंक की क्षमता 365 लीटर की है। इसके सभी फीचर्स आकर्षक और मजबूत हैं। यह ट्रक लोडिंग में अग्रणी माना जाता है। इस ट्रक को कंपनी ने आधुनिक तकनीकी समाधान के साथ निर्मित किया है।

इंजन

इस ट्रक में कमिंस आईएसबीई 6, 7 सीआरडीआई टीसीआईसी इंजन के साथ 249.43 एचपी शक्ति मिलती है। टाटा सिग्ना 4225 टी 950 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है जो कई तरह के कार्यों के लिए उपयुक्त है।

व्हीलबेस

टाटा सिग्ना 4225 ट्रक के व्हीलबेस के बारे में बता दें कि यह 6800 एमएम व्हीलबेस के साथ आता है।

ट्रांसमिशन

इस गाडी का ट्रांसमिशन टाटा जी 950 6 फॉरवर्ड+ 1 रिवर्स मैन्युअल सिंक्रोमैश में आता है। इसमें पार्किंग ब्रेक आते हैं। स्टियरिंग यस टाइप है।

केबिन

इस ट्रक का केबिन डे एंड स्लीपर केबिन है। यह चेचिस के साथ  आता है।  केबिन की इंटरलुकिंग शानदार है।

कीमत 

इसकी कीमत  36.84 लाख से 40.84  लाख रुपये एक्स शो रूम है जो ग्राहकों के अनुसार उचित रूप से तय की गई है। 

वेरिएंट

  • टाटा सिग्ना 4225 टी कैब / 6800
  • टाटा सिग्ना 4225 टी कैब/ 6200

3. टाटा सिग्ना 4018 एस ट्रेलर

टाटा सिग्ना 4018.एस ट्रेलर

टाटा समूह का टाटा सिग्ना 4018 एस ट्रेलर ट्रक अपनी परफोर्मेंस में पूरी तरह से खरा उतरता है। यह ट्रेलर ट्रक है। इसे कंपनी ने आधुनिकतम तकनीकी समाधानों के साथ निर्मित किया है। यह असाधारण क्वालिटी प्रदान करने वाला ट्रक है।  इसकी जीवीडब्ल्यू 39,500 केजी है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 365 है। यह ट्रेलर छह टायरों में आता है।

इंजन क्षमता

इस ट्रक की इंजन क्षमता  के बारे में बता दें कि इसमें  सिलेंडर और कमिंस आईएसबीई  5. 6 लीटर बी एस 6 इंजन है। इसमें आपको इंजन के साथ 186.40 एचपी की पावर मिलती है। यह 850 का टार्क उत्पन्न करता है।

व्हीलबेस

टाटा सिग्ना 4018 एस ट्रक 3320 एमएम व्हीलबेस के साथ आता है। कंपनी ने इसे बेहतरीन तरीके से डिजायन किया है जिससे यह हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है।

ट्रांसमिशन

इस ट्रक के ट्रांसमिशन के बारे में बता दें कि यह मैन्युअल सिंक्रोमैश और जी 950 6 फॉरवार्ड+1 रिवर्स में आता है। इसमें 380 एमएम डाया पुश टाइप सिंगल प्लेट ड्राई फ्रिक्शन आर्गेनिक लाइनिंग क्लच है वहीं पावर स्टीयरिंग है।

सस्पेंशन

इस ट्रक में फ्रंट सस्पेंशन पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग एवं सेमिएलिप्टिकल मल्टी लीफ स्प्रिंग में रियर सस्पेंशन है।

केबिन

टाटा सिग्ना 4018 एस में केबिन विद चेचिस है। यह डे एंड स्लीपर केबिन के रूप में है। स्टियरिंग झुकाने योग्य है।

कीमत

टाटा सिग्ना 4018 एस की कीमत 25.06 लाख रुपये से 30.18 लाख रुपये एक्स शोरूम है।  यह कीमत ग्राहकों की सुविधा और इनकी पहुंच में है। 

वेरिएंट

  • टाटा सिग्ना 4018 एस कैब/ 3320

4. टाटा सिग्ना 2825 के/ टीके टिपर

टाटा सिग्ना 2825.के/.टीके टिपर

टाटा सिग्ना 2825 के/ टीके टिपर एक उन्नत तकनीकी समाधानों के साथ निर्मित है। यह उच्च प्रदर्शन प्रदान करता है। वाणिज्यिक वाहनों में  यह सबसे उपयुक्त और बेहतर टिपर है। इसकी जीवीडब्ल्यू 28000 केजी है। ईंधन टैंक की क्षमता 300 लीटर है। इसके सभी फीचर्स शानदार और मजबूत हैं। इस टिपर में बीएस 6 इंजन मानक का विकल्प दिया गया है। यह 10 टायरों में आता है।

इंजन क्षमता

टाटा सिग्ना 2825 के/ टीके टिपर का इंजन 950 का टार्क उत्पन्न करता है। इसका इंजन  कमिंस आईएसबीई 6.7 बीएस 6 में है।

व्हीलबेस

इसका व्हीलबेस 3880 एमएएम है। इसे कंपनी ने बेहतर तरीके से डिजायन किया है।

ट्रांसमिशन

इस टिपर ट्रक का ट्रांसमिशन बॉडी केबिन के साथ है वहीं यह टाटा जी-1150  9 स्पीड गियरबॉक्स विद क्राउलर एंड रिवर्स सहित है।

सस्पेंशन

टाटा सिग्ना 2825 के/ टीके टिपर का फ्रंट सस्पेंशन हैवी ड्यूटी सेमि एलिप्टिकल लीफ स्प्रिंग एवं रियर सस्पेंशन हैवी ड्यूटी बॉगी सस्पेंशन विद इनवर्टेड यू बोल्ट में आता है।

कीमत

टाटा सिग्ना 2825 के/ टीके टिपर की कीमत 45.10 लाख रुपये से 49.60 लाख रुपये है। 

वेरिएंट

  • टाटा सिग्ना 2825 के / टीके कैब/ 3880

5. टाटा सिग्ना 1918 के टिपर

टाटा सिग्ना 1918 के टिपर

टाटा सिग्ना 1918 के टिपर ट्रक वाणिज्यिक उपयोग के लिए सबसे कारगर ट्रक माना जाता है। यह 6 टायरों में आता है और टाटा समूह का एक शानदार कमर्शियल उत्पाद है। इसकी जीवीडब्ल्यू 18,500 केजी है। इसमें उच्च प्रदर्शन के कारण यह ट्रक बाधामुक्त कार्य करता है। वहीं कई कठिन कार्यों को आसानी से अंजाम दे सकता है। इसकी माइलेज शानदार है।  यहां इसके इंजन, फीचर्स एवं अन्य स्पेसिफिकेंशस के बारे में बताया जा रहा है।

इंजन की क्षमता

इस ट्रक का इंजन सिलेंडर के साथ 180 एचपी की पावर प्रदान करता है  वहीं इसमें टाटा 5. ओएल टर्बोसन बीएस 6 इंजन का भी विकल्प है। यह ट्रक 700 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है।

व्हीलबेस

इस ट्रक के व्हीलबेस की बात की जाए तो यह 3580/ 3225 एमएम का है। कंपनी ने इसे बढिय़ा लुकिंग के हिसाब से डिजायन किया है।

ट्रांसमिशन

इस ट्रक में स्टियरिंग गियरबॉक्स के साथ है। वहीं 380 एमएम डाया पुश टाइप सिंगल प्लेट ड्राई फ्रिक्शन में क्लच हैं। यह पार्किंग ब्रेक के साथ आता है।

केबिन

टाटा सिग्ना 1918 के टिपर का केबिन बॉडी केबिन है। यह टिपर डीजल आरामदायक और विशाल सिग्ना केबिन के साथ निर्मित है।

कीमत

आपको बता दें कि टाटा सिग्ना 1918 के टिपर की कीमत 26.35 लाख से 29.94 लाख रुपये एक्स शो रूम है।

6. टाटा सिग्ना 3518 टी ट्रक

टाटा सिग्ना 3518 टी ट्रक

यहां बता दें कि टाटा सिग्ना की सीरिज में 3518 टी ट्रक शक्ति का प्रतीक कहा जाता है। यह आधुनिकतम तकनीकी समाधान से निर्मित है। इसके सभी फीचर्स शानदार हैं। यह अधिक भार वहन में पूरी तरह सफल रहता है। इसकी जीवीडब्ल्यू 35,000केजी है। वहीं ईंधन टैंक की क्षमता 365 लीटर की है। माइलेज भी बढिय़ा है। इसमें बीएस 6 एमिशन नॉम्र्स इंजन विकल्प मिलता है। यहां इसके इंजन सहित अन्य फीचर्स के बारे में जानते हैं।

इंजन क्षमता

टाटा सिग्ना 3518 टी ट्रक का इंजन सिलेंडर के साथ 180 एचपी प्रदान करता है। इस ट्रक में कमिंस आईएसबीई 5.6 सीआरडीआई टीसीआईसी इंजन है। यह 850 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है जो कई कार्यों को आसानी से संपन्न करने के लिए पर्याप्त है।

व्हीलबेस

इस ट्रक का व्हीबेस 5205 एमएम का है। कंपनी से इसे आकर्षक तरीके से डिजायन किया है जिससे ट्रक ग्राहक इसकी ओर खींचे चले आते हैं।

ट्रांसमिशन

टाटा सिग्ना 3518 टी ट्रक के ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह  टाटा जी 950  6 फॉरवार्ड + रिवर्स मैन्युअल सिंक्रोमैश है ट्रांसमिशन है। इसमें पावर स्टियरिंग है। क्लच 380 एमएम डाया पुश टाइप सिंगल प्लेट फ्रंक्शन में आती हैं। यह ट्रक पावर ब्रेक के साथ आता है।

केबिन

टाटा सिग्ना 3518 टी ट्रक बॉडी केबिन के साथ निर्मित है। यह केबिन विद चेचिस है। वहीं इसे टाटा सिग्ना 3518 टी ट्रक डीजल निर्माण डे स्लीपर केबिन के साथ बनाया गया है।

कीमत

टाटा सिग्ना 3518 टी ट्रक की कीमत 37.31 लाख से  41.12  लाख रुपये है जो ग्राहकों की मांग और इनकी सुविधा के हिसाब से उचित रूप से तय की गई है।

वेरिएंट

  • टाटा सिग्ना 3518 टी कैब / 5905
  • टाटा सिग्ना 3518 टी कैब/ 5505
  • टाटा सिग्ना 3518 टी कैब / 5205

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Left Long Arrow

Truck Assistant

Always active
cross-icon Arrow
Today, 03 Apr
Chatbot Logo
Namastey! How can i help you to find the truck?
Brands Trucks