कैसा रहेगा भारत में 2023 में ट्रांजिट मिक्सर का मार्केट
आपने अपने शहर में किसी बड़ी इमारत या अन्य प्रकार के कंस्ट्रक्शन के दौरान एक वाहन इस तरह का अवश्य देखा होगा जो सामने रूप से देखने में लगता तो ट्रक है लेकिन इसके पीछे मशीन के साथ एक विशाल उपकरण जुडा होता है। यह उपकरण निर्माण स्थल पर सीमेंट और रोड़ियों को मिक्स करके इसे मसाले के रूप में तब्दील कर देता है। ट्रक दुनिया में इसे ट्रांजिट मिक्सर के नाम से जाना जाता है। इसकी उपयोगिता ऐसी हर जगह पर होती है जहां सरकारी या गैर सरकारी निर्माण कार्य होते हैं और इनके लिए इंफ्रास्ट्रैक्चर तैयार किया जाता है। ट्रांजिट मिक्सर एक ऐसा बड़ा उपकरण होता है, जो सीमेंट और अन्य निर्माण सामग्री को पहले ठोस क्लस्टरिंग संयंत्र से संबंधित साइट तक पहुंचाने का काम करता है। इसके अलावा यह सूखी सामग्री को पानी में घोल कर इसे गीले कंस्ट्रक्शन मसाले के रूप में तैयार करता है। भारत में ट्रांजिट मिक्सर की उपयोगिता सबसे ज्यादा है इसलिए 2023 में भी इसकी मांग में लगातार वृदि्ध होने की संभावनाएं हैं। ट्रांजिट मिक्सर की जीवीडब्ल्यू सीमा 20 से 40 किलोग्राम तक हो सकती है। वहीं यह कमर्शियल वाहन 10 और12 चक्के में आता है। आप भी यदि ट्रक व्यवसाय के तहत ट्रांजिट मिक्सर खरीदना चाह रहे हैं, तो हमारे साथ ट्रक जंक्शन पर बने रहिए और इसके खास उपकरण वाले कमर्शियल वाहन के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें।
कैसे काम करता है ट्रांजिट मिक्सर ?
बता दें कि ट्रांजिट मिक्सर में ठोस सीमेंट बजरी, रोड़ी आदि को जब पानी के साथ मिक्स किया जाता है तो इस प्रक्रिया के दौरान ट्रांजिट मिक्सर में एक घुमावदार बड़े आकार का ब्लेड होता है। ये ब्लेड दो प्रकार से काम करता है, एक ड्रम के पीछे के हिस्से में भरी हुई सीमेंट आदि सामग्री को ड्रम के दूसरे हिस्से में भरे हुए पानी के साथ मिक्स कर देता है। ट्रांजिट मिक्सर उपकरण अपने एक्सेस पर ही घूमता रहता है। इस तरह से ट्रांजिट मिक्सर से निर्माण सामग्री कम समय में तैयार होती है।
भारत में लोकप्रिय ट्रांजिट मिक्सर 2023
भारत में एक से बढ़ कर एक ट्रांजिट मिक्सर बनाने वाली कमर्शियल व्हीकल निर्माता ब्रांड हैं, जिनमें टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड (Ashok Leyland), आयशर (Eicher) और महिंद्रा (Mahindar) ब्रांड के बेस्ट ट्रांजिट मिक्सर आते हैं। इनके लोकप्रिय ट्रांजिट मिक्सर 2023 (update) इस प्रकार हैं-
1.अशोक लेलैंड 2820 आरएमसी ट्रांजिट मिक्सर
2.टाटा सिग्ना 2823 के. आरएमसी एसटीडी 6 एस ट्रांजिट मिक्सर
3. आयशर प्रो 6028 टीएम ट्रांजिट मिक्सर
4. आयशर प्रो 6035 टीएम ट्रांजिट मिक्सर
5. टाटा सिग्ना 2821 के आरएमसी एसटीडी 6 एस
इन लोकप्रिय ट्रांजिट मिक्सर के अलावा और भी कई बेस्ट मॉडल आपको ट्रक जंक्शन वेबसाइट पर उपलब्ध हो सकते हैं।
ट्रांजिट मिक्सर की प्राइस रेंज
आप यदि ट्रांजिट मिक्सर खरीदना चाहते हैं तो बजट के हिसाब से आपको 40 लाख रुपये से कम और इससे ज्यादा रेंज में ट्रांजिट मिक्सर ट्रक जंक्शन पर देखने को मिलते है। आप सस्ती रेट पर 30.72 लाख रुपये और अधिकतम 53.68 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस पर मनपसंद ट्रांजिट मिक्सर खरीद सकते हैं।
ट्रांजिट मिक्सर खरीदने के फायदे
ट्रांजिट मिक्सर खरीदने का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि यह रेग्यूलर श्रेणी का वाहन होने के कारण इससे आय भी लगातार होती रहती है। इसका उपयोग होने से सीमेंट की क्वालिटी बेहतर होती है और इससे कम समय में अधिक कार्य किया जा सकता है। इससे पर्यावरण पर विपरीत असर नहीं पड़ता क्योंकि सीमेंट आदि की डस्ट नहीं फैलती। वहीं अनावश्यक रूप से खर्च होने वाला पैसा बचता है। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण समय की बचत होती है। ट्रांजिट मिक्सर खरीदते समय ध्यान रखें कि इसकी लिमिट 4 क्यूबिक मीटर से 12 क्यूबिक मीटर तक बदल जाती है इसलिए निर्माण स्थल की आवश्यकताओं के अनुसार ही ट्रांजिट मिक्सर खरीदने चाहिएं।
ट्रांजिट मिक्सर को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल इस प्रकार हो सकते हैं-:
सवाल-1. ट्रांजिट मिक्सर की मुख्य उपयोगिता क्या है?
जवाब- ट्रांजिट मिक्सर की उपयोगिता भवन या अन्य निर्माण कार्यों में सीमेंट और अन्य सूखी कंस्ट्रक्शन मेटेरियल को पानी में घोल कर इसे निर्माण कार्य के दौरान यूज किए जाने वाले मसाले के रूप में तैयार करना है।
सवाल-2. ट्रांजिट मिक्सर कितनी जीवीडब्ल्यू रेंज में आते हैं।
जवाब- ट्रांजिट मिक्सर 20 टन से 40 टन की जीवीडब्ल्यू रेंज में उपलब्ध होते हैं।
सवाल-3. सस्ता ट्रांजिट मिक्सर किस प्राइस रेंज तक मिल जाता है?
जवाब- यह 30. 72 लाख रुपये कीमत रेंज में उपलब्ध हो सकता है।
सवाल-4. भारत में ट्रांजिट मिक्सर की प्रमुख निर्माता कंपनियां कौन-कौनसी हैं?
जवाब- भारत में टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, आयशर और महिंद्रा ब्रांड के बेस्ट ट्रांजिट मिक्सर आते हैं।
सवाल-5. ट्रांजिट मिक्सर कितने चक्के में आते हैं?
जवाब- भारत में ट्रांजिट मिक्सर 10 और 12 चक्के में आते हैं।
सवाल-6 ट्रांजिट मिक्सर की उपयोगिता कहां होती है?
जवाब- इनकी उपयोगिता निर्माण साइट्स पर होती है।
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT