Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
23 Feb 2023
Automobile

ट्रक ड्राइवर का बेटा बना IAS, लालटेन की रोशनी में बैठकर करता था पढ़ाई

By News Date 23 Feb 2023

ट्रक ड्राइवर का बेटा बना IAS, लालटेन की रोशनी में बैठकर करता था पढ़ाई

पवन ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया, बताई अपनी कहानी

जिस व्यक्ति के मन में कुछ करने की लगन और विश्वास होता है वह हर प्रकार के पड़ाव और मुश्किलों से लड़कर भी अपनी सफलता तक जरूर पहुंचता है। ऐसा ही कुछ राजस्थान के नागौर में भी देखने को मिला है। यहां एक ट्रक ड्राइवर के बेटे ने अपनी मेहनत और लगन से अपने सपने को पूरा किया है। आपको बता दें ट्रक ड्राइवर के बेटे पवन कुमार कुमावत ने देश की सबसे कठिन यूपीएससी परीक्षा को पास किया है।

आपने अधिकतर सुना या देखा होगा कि एक ट्रक ड्राइवर का जीवन काफी ज्यादा संघर्ष से भरा होता है। उन्हें परिवार से बहुत लंबे लंबे समय के लिए काफी दूर रहना पड़ता है। लेकिन यही संघर्ष कई लोगों को कुछ कर दिखाने का हौसला भी देता है। नागौर जिले के पवन कुमार कुमावत का UPSC एग्जाम में सेलेक्शन हुआ है। कुमार ने कहा कि, साल 2006 में गोविंद जैसवाल का चयन हुआ था, उनके पिता जी रिक्शा चलाते थे। इसलिए फिर मैंने भी ठान लिया था कि मुझे अब आईएएस बनना है।

आपको बता दें पवन कुमार कुमावत की पढाई लिखाई शहर के ही किसी पब्लिक स्कूल से ही शुरू हुई है। ट्रक ड्राइवर रामेश्वरलाला अपने बेटे के भविष्य के लिए गांव को दूर छोड़ नागौर शहर में आकर रहने लगे थे। यहां से ही पवन ने अपनी आगे की पढ़ाई की और बाद में पढ़ाई पूरे करने जयपुर गए।

पवन ने अपने सफर में आने वाली मुश्किलों के बारे में बताया कि, घर में बिजली ना होने पर लालटेन या चिमनी जलाकर पढ़ाई करते थे। पवन ने अपनी इस पूरी सफलता का श्रेय अपने परिवार को ही दिया है। उन्होंने बताया कि बचपन में उनकी दादी उन्हें धार्मिक कहानियां सुनाती थी जिसमें ध्रुव तारे की कहानी सुनना उन्हें काफी पसंद था। इसे सुनने के बाद उनके मन में जीवन में कुछ बड़ा करने की जिज्ञासा उत्पन्न हुआ करती थी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जब से मेरी दादी ने मुझे कड़ी मेहनत करने का मूल मंत्र तब से ही मैने जीवन में सफल होने का मन बना लिया था।

ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्नाटाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us