1 जनवरी 2025 से लागू होगी व्यवस्था, जारी हुई अधिसूचना
ट्रक ड्राइवरों के लिए यह खुशखबर है कि अब उन्हे एयर कंडीशिनिंग सिस्टम वाले केबिन में गाड़ी चलाने की परमानेंट सुविधा मिलेगी। इसके लिए भारत सरकार ने हाल ही एक अधिसूचना भी जारी कर दी है। वहीं और भी ताजा खबर यह है कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्रक केबिनों में एयरकंडीशनिंग व्यवस्था अनिवार्य करने के लिए भारत के इस क्षेत्र के हितधारकों से जानकारी मांगी है। सरकार का उद्देश्य है कि 1 जनवरी 2025 से एन 2 और एन 3 कैटेगिरी के सभी मोटर वाहनों के केबिन में एयरकंडीशनिंग सिस्टम अनिवार्य कर दिया जाए ताकि ट्रक ड्राइवरों की कामकाजी जिंदगी में थकान नहीं हो। सरकार ने 6 जुलाई को ट्रकों के केबिनों में एयर कंडीशनिंग सिस्टम को अनिवार्य करने की मसौदा अधिसूचना की घोषणा की थी और 10 जुलाई को यह जारी कर दी गई। इसमें कहा गया कि एसी वाले केबिनों का प्रदर्शन और परीक्षण समय-समय पर किया जाता रहेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार ट्रक ड्राइवर परिवहन के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाते हैं उनके कामकाज की परिस्थितियों में सुधार लाना आवश्यक है। यह एसी केबिन को ट्रकों में अनिवार्य करने से ही संभव हो पाएगा। यहां ट्रक जंक्शन पर इस आर्टिकल में आपको ट्रकों में एसी केबिन जल्द ही अनिवार्य करने के इस फैसले का स्वागत करते हुए इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे अवश्य पढ़े और शेयर करें।
जानें, और क्या कहा गडकरी ने
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह भी कहा है कि वे लंबे समय से ट्रकों में AC केबिन अनिवार्य करने पर जोर देते रहे हैं लेकिन इस संबंध में कुछ लोगों ने इससे लागत बढ़ने की बात कही थी। उनका कहना था कि ट्रक ड्राइवरों को अत्यधिक गर्मी में भी लगातार काम करना होता है, ऐसे में उन्हे मानसिक रूप से तैयार रहने के लिए थकान नहीं होनी चाहिए। जब सभी ट्रकों में एसी केबिन सिस्टम अनिवार्य कर दिया जाएगा ट्रक ड्राइवर और अधिक ऊर्जा के साथ काम कर सकेंगे।
अधिसूचना से खुला रास्ता
ट्रक ड्राइवरों को एसी केबिन में बैठकर गाड़ी चलाने की सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी। इसके लिए सरकार ने जो अधिसूचना हाल ही जारी की है उससे अब पूरी तरह से रास्ता खुल गया है। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अब हितधारकों से भी जानकारी मांगी है।
अधिसूचना के 30 दिन के भीतर देना होगा जवाब
केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी की गई अधिसूचना के 30 दिवस के अंदर हितधारकों को अपने सुझाव, टिप्पणियां आदि जानकारी के रूप में मंत्रालय को भेजने होंगे। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा है कि हितधारकों से मांगी गई जानकारियों के बाद ट्रकों में एसी केबिनों के अनिवार्य करने के काम में तेजी लाई जाएगी।
अभी तक कुछ ब्रांड्स के ट्रकों में है एसी केबिन
भारत में अभी तक कुछ ट्रकों में ही AC केबिन की सुविधा दी गई है। इनमें वैश्विक कंपनी स्कैनिया, वोल्वो आदि मुख्य हैं। देश में ट्रक ड्राइवरों को लंबे रूटों पर दिन-रात ट्रक चलाना होता है। गर्मी के मौसम में तो बिना एसी वाले केबिन में ड्राइवरों का हाल-बेहाल हो जाता है। वे पसीने से तरबतर हो जाते हैं और बुरी तरह से थक जाते हैं। ऐसे में एक्सीडेंट का खतरा भी ज्यादा होता है। सरकार के इस नये कदम से 1 जनवरी 2025 से सभी ट्रकों में एसी सुविधा होगी।
मील का पत्थर साबित होगा यह निर्णय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा ट्रक ड्राइवरों को एसी केबिन अनिवार्य करने का यह फैसला निश्चित तौर पर एक मील का पत्थर साबित होगा। इससे ट्रक ड्राइवरों गर्मी से पूरी तरह से राहत मिले सकेगी। वे ज्यादा खुश होकर ड्राइविंग करेंगे।
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT