एसबीआई बैंक अकाउंट : एसबीआई की खास स्कीम हैं बड़े काम की
यदि आपका बैंक एकाउंट भारतीय स्टेट बैंक ( SBI Bank ) में नही है तो आज ही खुलवाएं। यह सरकारी बैंक आपको शानदार ऑफर दे रही है। जी हां, एसबीआई इंश्योरेंस ( SBI Insurance ) अपडेट की बात की जाए तो कोरोना महामारी के बाद इस बैंक के माध्यम से सरकार ने हर वर्ग के लोगों तक बीमा सुविधा पहुंचाने के लिए कम से कम प्रीमियम वाली पॉलिसी लांच की है।
यहां बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीमा सुविधा देने के लिए सरकारी स्कीम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आपको 4 लाख रुपये तक कवरेज दे रही है। इन दोनों बीमा योजनाओं का लाभ ट्रक व्यवसाय से जुड़े सभी प्रकार के लोग जैसे ट्रक ड्राइवर, मिस्त्री, वर्कशॉप संचालक एवं अन्य सामान्य व्यक्तियों के लिए ये योजनाएं खासी लाभदायक हो सकती हैं। सबसे जरूरी बात यह है कि आपको एसबीआई में अपने खाता नंबर के जरिए मात्र 342 रुपये निवेश करने होंगे। इन दोनों योजनाओं में किस तरह से भाग ले सकते हैं और इनके क्या-क्या फायदे हैं इस संबंध में यहां पूरी जानकारी दी जा रही है।
सिर्फ एक खाता खोलें और योजनाओं का लाभ उठाएं
यहां बता दें कि मात्र 342 रुपये एसबीआई में जमा कराने पर आपको केंद्र सरकार की दो महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ मिल सकता है। एसबीआई के ट्वीटर हैंडल से मिली जानकारी के अनुसार लोग प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में अपनी जरूरत के अनुसार बीमा करवाएं और चिंता मुक्त जीवन जी सकते हैं। ऑटो डेबिट सुविधा के माध्यम से बचत बैंक खाते के खाताधारकों से प्रीमियम की कटौती की जाएगी। कोई भी व्यक्ति केवल एक बचत बैंक खाते के माध्यम से योजना में शामिल होने के लिए पात्र हो सकता है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ
यहां बता दें कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में किस तरह से बीमा लाभ मिलता है। इस स्कीम के तहत दुर्घटना में बीमाधारक की मृत्यु होने पर या पूरी तरह से विकलांग होने पर 2 लाख रुपये तक का मुआवजा मिलता है। वहीं अगर पॉलिसीधारक आंशिक तौर पर स्थायी रूप से विकलांग हो जाए तो उसे 1 लाख रुपये का कवरेज मिलता है। इस योजना का सालाना प्रीमियम 12 रुपये है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का ये है फायदा
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में बता दें कि इस योजना में कोई व्यक्ति निवेश करता है तो उसे कई प्रकार के लाभ मिलते हैं। अगर बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को 2 लाख रुपये मिलते हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस स्कीम में निवेश के लिए आवेदक को 330 रुपये सालाना प्रीमियम देना है। यहां बता दें कि ये दोनो ही टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी हैं। यह बीमा साल भर के लिए होता है।
ऐसे मिलता है इंश्योरेंस कवर
यहां बता दें कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना इन दोनों योजनाओं में वित्तीय वर्ष के 1 जून से 31 मई तक के लिए बीमा कवर मिलता है। इसके लिए यह जरूरी है कि आपके पास बैंक एकाउंट होना जरूरी है। अगर बैंक अकाउंट बंद हो जाता है या प्रीमियम कटने के समय खाते में पर्याप्त बेलेंस नहीं होता तो आपका खाता निरस्त हो सकता है।
पीएम सुरक्षा योजना में लाभार्थी की आयु सीमा
यहां बता दें कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ 70 वर्ष की आयु तक मिल सकता है। यदि लाभार्थी ने बैंक खाता बंद कर दिया है तो, इस योजना को समाप्त कर दिया जाएगा। वहीं प्रीमियम का भुगतान करने के लिए लाभार्थी के खाते में पर्याप्त राशि नही है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की खास बातें
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की प्रमुख बातें इस प्रकार हैं-
- इस योजना का लाभ देश का कोई भी नागरिक उठा सकता है लेकिन गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को प्राथमिकता रहेगी।
- यदि किसी व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में लाभार्थी के परिवार को 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा राशि दी जाती है।
- किसी हादसे में लाभार्थी के अपाहिज होने पर उसे 1 लाख रुपये की सहायता दी जाती है।
- योजना के तहत हर साल नवीनीकरण कराया जाता है।
- बैंक इस योजना की पेशकश करने के लिए अपनी पसंद की किसी भी बीमा कंपनी को संलग्न कर सकती है।
पीएम सुरक्षा योजना के लिए पात्रता
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक भारतीय होना चाहिए।
- आवेदन कर्ता की आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- योजना के तहत प्रतिवर्ष 31 मई को लाभार्थी के खाते से 12 रुपये प्रीमियम राशि काटी जाएगी।
- बैंक से प्रीमियम राशि जमा नहीं कराने पर पॉलिसी को वापस जारी नहीं कराया जा सकेगा।
पीएएसबीवाई के लिए आवश्यक दस्तावेज
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत जो आवश्यक दस्तावेज होने चाहिएं वे इस प्रकार हैं-
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का पहचान पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- आयु प्रमाण पत्र
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का स्वयं का मोबाइल नंबर
- एक पासपोर्ट साइज का फोटो
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT