Detect your location
Select Your location

Popular City

  • Pune
  • Bangalore North
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Detect your location Detect your location
Popular City
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur

टीवीएस किंग डीलक्स Vs पियाजियो आपे एनएक्सटी प्लस , ज्यादा कमाई, ज्यादा सीटर और सुपर माइलेज

News Date 31 Mar 2023

टीवीएस किंग डीलक्स Vs पियाजियो आपे एनएक्सटी प्लस , ज्यादा कमाई, ज्यादा सीटर और सुपर माइलेज
TATA INTRA V50

पियाजियो आपे एनएक्सटी प्लस OR टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा की संपूर्ण तुलना

भारत के लगभग सभी शहरों के रेलवे स्टेशनों से लेकर गांव - देहात के बस अड्डों और अन्य व्यस्त जगहों पर आसान पहुंच वाले वाहन के रूप में ऑटो रिक्शा सबसे ज्यादा चलते हैं। ऑटो रिक्शा का सवारियां ढोने के अलावा लोडिंग के लिए भी खूब उपयोग किया जाता है। आपको बता दें ऑटो रिक्शा एक थ्री व्हीलर वाहन है। भारत में कई कंपनियां अपने ऑटो रिक्शा के मॉडल पेश करने से ही अधिक नाम कमा चुके हैं। इनमें से टीवीएस मोटर्स और और पियाजियो व्हीकल्स भी है। इनमें टीवीएस का लेटेस्ट मॉडल टीवीएस किंग डीलक्स और पियाजियो आपे एनएक्सटी प्लस ऑटो रिक्शा की कंपेयरिंग की जाए तो दोनों में काफी अंतर नजर आता है। टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा के इंजन की 10.46 हॉर्स पावर है, वहीं  पियाजियो आपे एनएक्सटी प्लस ऑटो रिक्शा का इंजन 9.61 हॉर्स पावर जनरेट करता है। टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा में सीटिंग कैपेसिटी ड्राइवर के अलावा 3 पैसेंजर की है जबकि पियाजियो आपे एनएक्सटी प्लस ऑटो रिक्शा में ड्राइवर के अलावा 3 यात्रियों की सीटिंग क्षमता देखने को मिलती है। दोनों ही ऑटो रिक्शा बेस्ट हैं लेकिन तुलना करने पर आप किसे ज्यादा अच्छा और सस्ता पाएंगे? इसके लिए ट्रक जंक्शन पर हमारे साथ बने रहें और इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें।   

इंजन डिजाइन और परफॉर्मेंस कंपेयर

टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा का इंजन 4 स्ट्रॉक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड एसआई टेक्निक इंजन के साथ आता है जिसकी अधिकतम टॉर्क 15.5 nm है। वहीं पियाजियो आपे एनएक्सटी प्लस ऑटो रिक्शा में वाटर कूल्ड इंजन आता है, जो 17.10 nm की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ऑटो रिक्शा के इंजन दमदार हैं और बेहतर प्रदर्शन करते हैं।

इन दोनो ऑटो रिक्शा के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स

टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा और पियाजियो आपे एनएक्सटी प्लस ऑटो रिक्शा के कुछ स्पेसिफिकेशन्स में अंतर है तो कुछ में समानताएं भी देखने को मिल जाती है जो इस प्रकार है-:

  • टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा में 8.5 + 5 लीटर कैपेसिटी का फ्यूल टैंक है, वहीं पियाजियो आपे एनएक्सटी प्लस ऑटो रिक्शा में CNG : 30 Ltr. water capacity, petrol : 2.8 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी आती है।
  • टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा का कर्ब वेट 356 किलोग्राम है, जबकि पियाजियो आपे एनएक्सटी प्लस ऑटो रिक्शा का कर्ब वेट 422 किलोग्राम रखा गया है।
  • टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा में ड्रम और हाइड्रोलिक ब्रेक्स आते हैं और इसमें पार्किंग ब्रेक भी हैं। वहीं पियाजियो आपे एनएक्सटी प्लस ऑटो रिक्शा में पार्किंग ब्रेक के साथ hydraulically actuated Drum Brake Combined ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं।
  • टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा की ग्रेडेबिलिटी  10 प्रतिशत है, जबकि पियाजियो आपे एनएक्सटी प्लस ऑटो रिक्शा की ग्रेडेबिलिटी 24.30 प्रतिशत आती है।
  • टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा का ग्राउंड क्लीयरेंस 169 mm रखा गया है, जबकि पियाजियो आपे एनएक्सटी प्लस ऑटो रिक्शा का ग्राउंट क्लीयरेंस 170 mm है।

गियरबॉक्स एवं ट्रांसमिशन

टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा में हैंडलबार के साथ  4 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स का गियरबॉक्स आता है। वहीं  पियाजियो आपे एनएक्सटी प्लस ऑटो रिक्शा में हैंडलबार के साथ 4 Forward + 1 Reverse का गियरबॉक्स मिलता है। टीवीएस के इस ऑटो रिक्शा में ऑटो कॉन्टेस्ट मैश, फोर्क और कैम टाइप शिफ्ट मैकेनिज्म ट्रांसमिशन आता है। वहीं  पियाजियो के इस ऑटो रिक्शा में ट्रांसमिशन Constant Mesh टाइप दिया गया है।

माइलेज तुलना

टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा का माइलेज 42.34 kmpl है, जबकि पियाजियो आपे एनएक्सटी प्लस ऑटो रिक्शा 50 km/Kg का माइलेज प्रदान करता है।

केबिन कंपेयर

टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा का केबिन बॉडी के साथ चेचिस टाइप सेमी मोनोकॉक है। वहीं पियाजियो आपे एनएक्सटी प्लस ऑटो रिक्शा में ऑप्शन व्हीलर के साथ बॉडी केबिन आता है। इसमें चेचिस केबिन के साथ है। वहीं डे केबिन के रूप में इसे निर्मित किया गया है।

व्हीलबेस और सस्पेंशन

टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा को 1990 mm व्हीलबेस में निर्मित किया गया है, इसमें हाइड्रोलिक डैम्पर और कॉइल स्प्रिंग के साथ स्विंग आर्म फ्रंट सस्पेंशन और हाइड्रोलिक डैम्पर और कॉइल स्प्रिंग के साथ स्विंग आर्म रियर सस्पेंशन दिया गया है।

वहीं पियाजियो आपे एनएक्सटी प्लस ऑटो रिक्शा 1920 mm व्हीलबेस में आता है, इस ऑटो रिक्शा में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर विद हेलीकल कम्प्रेशन स्प्रिंग विथ डैम्पनर फ्रंट सस्पेंशन और हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर विद रबर कम्प्रेशन स्प्रिंग विथ डैम्पनर रियर सस्पेंशन दिया गया है। 

अफोर्डेबल प्राइस 

टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा का एक्स शोरूम प्राइस 1.20 लाख से 1.35 लाख रुपये है। जबकि पियाजियो आपे एनएक्सटी प्लस ऑटो रिक्शा की एक्स शोरूम कीमत 2.36 लाख से 2.41 लाख रुपये है। इस तरह दोनों की कीमत ग्राहकों के लिए आसान पहुंच में है लेकिन टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा की कीमत तुलनात्मक रूप से कम है।

टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा vs पियाजियो आपे एनएक्सटी प्लस ऑटो रिक्शा की तुलना के बाद अक्सर पूछे जाने वाले सवाल -:

सवाल-1. टीवीएस किंग डीलक्स OR पियाजियो आपे एनएक्सटी प्लस ऑटो रिक्शा में सस्ता कौनसा है?
जवाब- इन दोनों ऑटो रिक्शा में टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा सस्ता है, इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.20 लाख से 1.35 लाख रुपये रखी गई है।

सवाल-2. पियाजियो आपे एनएक्सटी प्लस ऑटो रिक्शा का माइलेज बताएं?
जवाब-  पियाजियो के इस ऑटो रिक्शा में आपको 50 km/Kg का शानदार माइलेज देखने को मिलता है।

सवाल-3. टीवीएस किंग डीलक्स ऑटो रिक्शा की सीटिंग क्षमता क्या है?
जवाब- इसमें ड्राइवर के अलावा 3 यात्रियों की सीटें आती हैं।

सवाल-4. पियाजियो आपे एनएक्सटी प्लस ऑटो रिक्शा की इंजन पावर क्या है?
जवाब-  पियाजियो के इस ऑटो रिक्शा के इंजन की पावर  9.61 हॉर्स पावर है।

ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्नाटाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

Tata Yodha 2.0

अन्य समाचार

acko_drive

टूल फॉर हेल्प

Tata Signa 1918K
Cancel

अपना सही ट्रक ढूंढें

नए ट्रक

ब्रांड्स

पुराना ट्रक