टीवीएस मोटर ने तमिलनाडु में लॉन्च किया कनेक्टेड इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर 'TVS King EV Max'
दोपहिया और तिपहिया वाहनों की दुनिया में अग्रणी वैश्विक कंपनी टीवीएस मोटर ने तमिलनाडु में अपने नए कनेक्टेड पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर टीवीएस किंग ईवी मैक्स (TVS King EV Max) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इससे पहले टीवीएस किंग ईवी मैक्स को जनवरी 2025 में यूपी, बिहार, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर के लिए लॉन्च कर चुकी है। उस समय कंपनी ने कहा था कि आने वाले दिनों में इसकी डिलीवरी पूरे देश में की जाएगी। अब इसे तमिलनाडू के बाजारों में उतारा गया है। करीब ₹2.95 लाख की कीमत में यह ईवी 179 किमी की शानदार रेंज के साथ आता है। यह इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर आधुनिक तकनीक और पर्यावरण के अनुकूल मोबिलिटी सॉल्यूशन्स का मेल है, जिसे खास तौर पर टिकाऊ शहरी परिवहन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
टीवीएस किंग ईवी मैक्स की खास बातें
टीवीएस ने अपने नए इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर टीवीएस किंग ईवी मैक्स के जरिए ग्राहकों की रेंज, स्पीड और फीचर्स से जुड़ी चिंताओं को दूर करने का काम किया है, क्योंकि यह वाहन अपने नाम की तरह "किंग साइज" खूबियों से भरपूर है, जो इस प्रकार हैं :
लॉन्ग रेंज और क्विक चार्जिंग : यह वाहन सिंगल चार्ज में 179 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इसकी क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी से यह केवल 2 घंटे 15 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाता है, जबकि पूरी तरह चार्ज होने में 3.5 घंटे लगते हैं।
बेहतरीन परफॉर्मेंस : यह 51.2V की हाई-परफॉर्मेंस वाली लिथियम-आयन LFP बैटरी से लैस है और इसकी टॉप स्पीड 60 किमी/घंटा तक है। इसकी ECO मोड में स्पीड 40, सिटी मोड में 50 और पावर मोड में 60 किमी/घंटा है।
स्मार्ट फीचर्स : बड़ा केबिन, एर्गोनोमिक सीट डिजाइन, और TVS SmartXonnect™ जैसे स्मार्ट फीचर्स इसे और भी खास बनाते हैं। यूजर अपने स्मार्टफोन से रियल-टाइम नेविगेशन, अलर्ट्स और व्हीकल डायग्नोस्टिक्स जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
कंपनी का विजन : कमाई के नए अवसर पैदा होंगे
तमिलनाडू में लॉन्चिंग के अवसर पर टीवीएस मोटर कंपनी के कमर्शियल मोबिलिटी बिजनेस हेड, रजत गुप्ता ने कहा, "तमिलनाडु में टीवीएस किंग ईवी मैक्स (TVS King EV Max) का लॉन्च हमारी इस प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि हम लॉस्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए ड्यूरेबल और स्मार्ट सॉल्यूशन प्रदान करने में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। बेहतर आराम, फास्ट चार्जिंग और शानदार परफॉर्मेंस का यह मेल ग्राहकों और फ्लीट ऑपरेटरों दोनों के लिए कमाई के नए अवसर पैदा करता है।"
कीमत और वारंटी
टीवीएस किंग ईवी मैक्स की एक्स-शोरूम कीमत ₹2,95,000 रखी गई है। कंपनी इस पर 6 साल या 1.5 लाख किमी की वारंटी दे रही है (जो भी पहले हो), साथ ही पहले 3 साल तक 24/7 रोड-साइड-असिस्टेंस भी मुफ्त में उपलब्ध है।
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। प्रमुख ईवी मेकर में महिंद्रा, टीवीएस, कायनेटिक, बजाज, पियाजियो, ओएसएम, यूलर, अल्टिग्रीन आदि शामिल है। इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल मार्केट में इलेक्ट्रिक टिपर से लेकर इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक तक विभिन्न ईवी श्रेणियां शामिल है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर बेस्ट ऑफर प्राप्त करना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट करें।