वाहन बीमा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी, यहां पढें….
भारत में दो पहिया वाहनों से लेकर हैवी कमर्शियल व्हीकल्स की संख्या करोड़ों में है। आप भी कोई ना कोई वाहन अवश्य चलाते होंगे। बिना वाहन के आजकल कोई काम नहीं हो सकता। वाहन दो प्रकार के होते हैं निजी या वाणिज्यिक। इनमें भी वाहनों की कैटेगरी के अनुसार दोपहिया वाहनों से लेकर 4 व्हीलर्स और हैवी ड्यूटी कमर्शियल वाहन शामिल हैं। मोटर वाहन कोई भी हो, उसके चोरी होने, आगजनी या दुर्घटना में टूट-फूट की आशंका बनी रहती है। सुरक्षा और कानूनी रूप से इन वाहनों का बीमा कराना Motor Vehicle Act के अनुसार बहुत जरूरी है। वहीं प्रत्येक वाहन मालिक को थर्ड पार्टी बीमा कराना भी आवश्यक है। आपके पास ट्रक या अन्य वाणिज्यक वाहन है तो commercial vehicle insurance कराना अनिवार्य है। यदि इंश्योरेंस है तो बीमा के कवरेज के अनुसार नुकसान की भरपाई संबंधित बीमा एजेंसी द्वारा की जाती है। वहीं दूसरी ओर बीमा के अभाव में वाहन चोरी या अन्य प्रकार के किसी नुकसान को वाहन मालिक को ही वहन करना होता है। इसके साथ ही तरह-तरह की परेशानियां आती हैं सो अलग। वाहन का इंश्योरेंस होने से आप कानूनी कार्रवाई से भी बच सकते हैं। अन्य कई प्रकार के लाभ वाहन बीमा से मिलते हैं। वाहन बीमा करने वाली भारत में यूं तो अनेक कंपनियां हैं लेकिन आपको अधिकृत उन कंपनियों में से किसी एक को चुनना होगा जो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। पीएम बीमा योजना में कई सरकारी बैंक और बीमा एजेंसी अच्छा बीमा कवरेज प्रदान करती हैं। यहां ट्रक जंक्शन पर इस आर्टिकल में आपको निजी वाहनों के बीमा के साथ ही कमर्शियल व्हीकल इंश्योरेंस और थर्ड पार्टी बीमा प्रक्रिया की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें।
ये हैं वाहन बीमा कराने के लाभ
आपने वाहन खरीद लिया और उसका बीमा करा लिया है, तो आपको इसके लाभ मिलेंगे। ये लाभ इस प्रकार हैं-:
- यदि वाहन से दुर्घटना हो जाती है तो बीमा कवरेज में शामिल दुर्घटना का क्लेम वाहन मालिक को अवश्य मिलेगा।
- वाहन के चोरी होने या दुर्घटना में क्षतिग्रस्त होने पर इस तरह के नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करेगी।
- वाहन बीमा के अंतर्गत दुर्घटना आदि में होने वाली कानूनी कार्रवाई में भी बचाव होता है।
- यदि वाहन बीमा धारक दुर्घटना में घायल हो जाता है, तो उसके इलाज पर होने वाला पूरा खर्चा बीमा कंपनी द्वारा उठाया जाता है।
- बीमाधारक की वाहन दुर्घटना में मृत्यु होने पर बीमा कंपनी निर्धारित मुआवजा प्रदान करती है।
वाणिज्यिक वाहन इंश्योरेंस और इसके प्रकार
भारत में कमर्शियल व्हीकल इंश्योरेंस के अंतर्गत इसी श्रेणी के वाहनों का बीमा होता है। इसमें निजी वाहन शामिल नहीं हैं। कमर्शियल वाहनों में 3 व्हीलर से लेकर हर कैटेगरी के ट्रक और बसें आदि शामिल हैं। इन वाहनों का बीमा कई प्रकार का होता है। आजकल नया वाहन खरीदते समय कई कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अच्छा बीमा कवरेज भी देती हैं लेकिन सभी इसका लाभ नहीं उठा सकते हैं। कमर्शियल व्हीकल्स के बीमा के प्रकार और लाभ इस प्रकार हैं-:
1. एड ऑन – यह इंश्योरेंस कॉम्प्रिहेंसिव मोटर इंश्योरेंस के अंतर्गत आता है। इसमें कुछ अन्य सुविधाओं को भी जोड़ा जाता है।
2. इंजन प्रोटेक्शन कवर एड ऑन- इसमें वाहन के इंजन का इंश्योरेंस होता है। वाहन का लुब्रिकेंट आयल लीक होता है तो इस समस्या से होने वाले नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करती है।
3. रोड साइड एसिस्टेंस एड ऑन- इसमें कभी भी कहीं जाते समय रास्ते में गाडी खराब होने पर एसिस्टेंस दिया जाता है। रोड साइड एसिस्टेंस एड ऑन का लाभ उन लोगों को होता है जो रात के समय वाहन चलाते हैं।
4. रिटर्न टू इनवाइस कवर एडऑन- इस बीमा पॉलिसी में वाहन चालक के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है, तो बीमा कंपनी उस बीमाधारक के खरीदे गए वाहन की कीमत की पूर्ति करती है।
कैसे कराएं थर्ड पार्टी बीमा?
थर्ड पार्टी बीमा पॉलिसी में आपके वाहन से किसी अन्य वाहन को होने वाले नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करती है। इसके लिए कई स्टेप फॉलो करने होते हैं। इनमें सबसे पहले बीमा कंपनी की वेबसाइट की विजिट करें। यहां आपको इसके होमपेज पर उपलब्ध लिंक में अपने वाहन के अनुसार पॉलिसी का चयन करना होगा। यहां अपने वाहन की सभी डिटेल जैसे वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, अपना नाम, मोबाइल नंबर, आईडी आदि भरें। इससे प्रीमियम की रेट पता लग जाएगी। इसके बाद बीमा पॉलिसी का चयन करें और अन्य जानकारियां भरें। इस तरह यह प्रक्रिया पूरी होगी।
वाहन बीमा करने वाली प्रमुख कंपनियां
भारत में वाहन बीमा करने वाली अनेक कंपनियां हैं लेकिन यहां कुछ खास कंपनियों के नाम आपको सजेस्ट किए जा रहे हैं जो इस प्रकार हैं-:
1. द ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी
2. एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस
3. टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस
4. एसबीआई जनरल इंश्योरेंस
5. भारती एएक्सए जनरल इंश्योरेंस कंपनी
6. बजाज अलियांज इंश्योरेंस कंपनी
7. रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस
8. द न्यू इंडिया एश्योरेंस
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT