Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
पीएम ई-ड्राइव स्कीम लांच - दो साल में 28 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगी सब्सिडी भारतीय ऑटो उद्योग सेक्टर 2047 तक 134 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचेगा होंडा पावर पैक एनर्जी और भागो मोबिलिटी के बीच साझेदारी, इलेक्ट्रिक कार्गो को मिलेगा फायदा दो साल में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें पेट्रोल और डीजल वाहनों के बराबर होगी फाड़ा 3 व्हीलर सेल्स रिपोर्ट : अगस्त 2024 में 1,05,478 यूनिट्स बेचे सरकार की 2030 तक 33% ट्रकों को एलएनजी से चलाने की योजना, जानिए प्लान फाडा कमर्शियल व्हीकल रिटेल सेल्स रिपोर्ट : अगस्त 2024 में 73,253 यूनिट्स की बिक्री महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी ने पेश किया ‘ई-जीओ’ 4 व्हीलर, लॉचिंग 3 अक्टूबर
सौरजेश कुमार
3 अगस्त 2024

वीई कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट जुलाई 2024 : कुल 5152 यूनिट बेची

By सौरजेश कुमार News Date 03 Aug 2024

वीई कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट जुलाई 2024 : कुल 5152 यूनिट बेची

जानें वीई कमर्शियल वाहन की बिक्री का आंकड़ा

वीई कमर्शियल व्हीकल कंपनी जो कि वोल्वो ट्रक और आयशर ट्रक की ज्वाइंट वेंचर कंपनी है, उसने अपनी सीवी सेल्स रिपोर्ट जुलाई 2024 जारी की है। बता दें कि यह कंपनी भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी है। कंपनी ने जुलाई 2023 में की गई 4565 यूनिट की बिक्री के मुकाबले इस साल जुलाई महीने में कुल 5152 यूनिट्स की बिक्री की। 

वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल बिक्री जुलाई 2024

वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट जुलाई 2024 के आंकड़े इस प्रकार हैं :

श्रेणी जुलाई 2024 जुलाई 2023 ग्रोथ %
टोटल आयशर सीवी बिक्री 4974 4424 12.43%
एलडी ट्रक्स एंड एलएमडी (3.5 से 18.5 टन) 3156 2759 14.39%
हेवी ड्यूटी ( 18.5 टन से कम) 1502 1369 9.72%
कुल घरेलू बिक्री 4658 4128 12.84%

कुल घरेलू बिक्री में हुई 12.84% की ग्रोथ

वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट जुलाई 2024 के अनुसार कंपनी ने कुल घरेलू बिक्री में 12.84% की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की। एक तरफ जहां कमर्शियल वाहनों की सेल में अन्य कंपनियों का आंकड़ा गिरावट भरा रहा है, वहीं VECV का बिक्री रिकॉर्ड काफी आकर्षक रहा है। कंपनी ने जुलाई 2024 में कुल 5152 यूनिट कमर्शियल वाहन घरेलू मार्केट में बेचे। वहीं कंपनी ने जुलाई 2023 में 4565 यूनिट कमर्शियल वाहनों की बिक्री की।

एक्सपोर्ट बिक्री में मिली 6.76% की ग्रोथ

VECV के निर्यात के आंकड़ों को देखें तो कंपनी ने 6.76 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की। एक्सपोर्ट्स बिक्री और कुल VECV वाहनों की बिक्री का आंकड़ा इस प्रकार है :

श्रेणी जुलाई 2024 जुलाई 2023 ग्रोथ %
लो और मीडियम ड्यूटी  239 245 -2.45%
हेवी ड्यूटी  77 51 50.98%
कुल एक्सपोर्ट 316 296 6.76%
कुल वोल्वो सेल 178 141 26.24%
कुल VECV  5152 4565 12.86%

एक्सपोर्ट सेल्स की बात करें तो कंपनी ने 6.76% की वृद्धि हासिल की। जुलाई 2024 में जहां कंपनी ने 239 लो और मीडियम ड्यूटी कमर्शियल व्हीकल बेचे। जुलाई 2023 में बिक्री का यह आंकड़ा 245 यूनिट था। इस सेगमेंट में कंपनी ने 2.45% की बिक्री गिरावट दर्ज की। इसके अलावा हेवी ड्यूटी वाहनों की सेल की बात करें तो जुलाई 2024 में बिक्री का आंकड़ा 77 यूनिट था, जबकि जुलाई 2023 में यह आंकड़ा 51 यूनिट था। इस प्रकार हेवी ड्यूटी वाहनों में भी कंपनी ने 50.98% की ग्रोथ दर्ज की।

कुल वोल्वो सेल जुलाई 2024 और जुलाई 2023 में क्रमशः 178 यूनिट और 141 यूनिट रही। वहीं कुल VECV वाहनों के सेल की बात करें तो जुलाई 2024 में 5152 यूनिट कमर्शियल वाहन और जुलाई 2023 में 4565 कमर्शियल वाहनों की बिक्री की।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us