वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड की वित्तवर्ष 25 में रिकॉर्ड बिक्री और कमाई
वोल्वो और आयशर के जॉइंट वेंचर वीई कमर्शियल व्हीकल्स (VECV) ने वित्त वर्ष 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत के लाइट और मीडियम ड्यूटी ट्रक (LMDT) सेगमेंट में नंबर 1 की पोजीशन हासिल कर ली है। कंपनी ने एक स्थिर और चुनौतीपूर्ण बाजार के बावजूद न सिर्फ ट्रेंड को पलटा, बल्कि अपने अब तक के सबसे ज्यादा ट्रक बेचे, सबसे ज्यादा कमाई की और सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया। आईए, VECV के अचीवमेंट को विस्तार से जानते हैं।
कई रिकॉर्ड तोड़े, अब तक की सबसे ज्यादा 90,161 यूनिट्स की बिक्री
वीई कमर्शियल व्हीकल्स (VECV) ने वित्त वर्ष 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं। कंपनी ने अब तक की सबसे ज़्यादा 90,161 यूनिट्स की बिक्री की, जिससे इसका सालाना राजस्व ₹23,548 करोड़ तक पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 7.7% अधिक है। वहीं, कंपनी का शुद्ध मुनाफा (PAT) 56.8% की शानदार बढ़त के साथ ₹1,284 करोड़ रहा। सिर्फ चौथी तिमाही में VECV ने लाइट और मीडियम ड्यूटी ट्रक (LMDT) सेगमेंट में 11,591 यूनिट्स की बिक्री की और 37.1% मार्केट शेयर हासिल कर नंबर 1 पोजिशन पर पहुंच गई। कंपनी के एमडी और सीईओ विनोद अग्रवाल ने इस सफलता पर कहा, “FY25 हमारे लिए रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा है। हमने 90,000 से ज्यादा ट्रक और मशीनें डिलीवर कीं और भारत में LMDT सेगमेंट में टॉप पर पहुंच गए हैं।”
हर सेगमेंट में दमदार प्रदर्शन
वीईसीवी ने हर सेगमेंट में दमदार प्रदर्शन किया है। हेवी ड्यूटी ट्रकों की बात करें तो कंपनी ने चौथी तिमाही में 6,765 यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री की और इस कैटेगरी में 9.1% की बाजार हिस्सेदारी हासिल की। वहीं, बस सेगमेंट में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथी तिमाही (Q4) में 7,568 यूनिट्स की डिलीवरी की। इसके अलावा, आफ्टरमार्केट, इंजन और पावर सॉल्यूशंस जैसे अन्य क्षेत्रों में भी कंपनी ने जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की, जिससे उसकी समग्र बाजार मौजूदगी और मजबूत हुई है।
नई टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री
FY25 में वीईसीवी ने 92 नए प्रोडक्ट्स और वैरिएंट लॉन्च किए। इनमें डीजल, सीएनजी और ईवी वर्जन शामिल हैं। खास बात यह रही कि कंपनी ने 2-3.5 टन के छोटे इलेक्ट्रिक ट्रक (Aayush Pro-X) से छोटे सीवी सेगमेंट में भी एंट्री की। पहली डिलीवरी इलेक्ट्रिक ट्रक से हुई, जो कि VECV की “सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट” के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
EBITDA मार्जिन पूरे साल में 8.8% रहा
वीईसीवी ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में शानदार वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया, जहां कंपनी ने ₹7,139 करोड़ का रेवेन्यू हासिल किया, जो साल-दर-साल 13.8% की ग्रोथ है। इसी अवधि में ₹752 करोड़ का EBITDA दर्ज हुआ, और EBITDA मार्जिन Q4 में 10.5% तथा पूरे साल में 8.8% रहा, जो किफायती संचालन और मजबूत प्रॉफिटेबिलिटी को दर्शाता है।
LMDT सेगमेंट में लीडरशिप और भी मजबूत होगी
अब कंपनी वित्त वर्ष 26 के लिए पूरी तरह तैयार है और नई तकनीकों, डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग व क्लीन फ्यूल सॉल्यूशंस पर अपना फोकस बढ़ा रही है। वीईसीवी का विश्वास है कि LMDT सेगमेंट में उसकी लीडरशिप और भी मजबूत होगी। सीईओ विनोद अग्रवाल ने कहा, “हम तैयार हैं, नई ऊंचाइयों को छूने और ग्राहकों को बेहतरीन समाधान देने के लिए।”
अगर आप किसी भी कंपनी के ट्रक, मिनी ट्रक, पिकअप ट्रक, टैक्टर (ट्रेलर), टिपर और ट्रांजिट मिक्सर आदि कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं और आसान लोन की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट करें। यहां आपको कीमत, फीचर्स, वेरिएंट और स्पेशिफिकेशन्स की कंप्लीट जानकारी मिलेगी।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckY