वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स ने 5856 यूनिट बेची
भारत में वाणिज्यिक वाहनों के निर्माण के क्षेत्र में वोल्वो और आयशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम वीईसीवी की बिक्री में बीते महीने फरवरी 2022 में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। बता दें कि यह बिक्री 7.3 प्रतिशत के उछाल के साथ 5,856 इकाइयां हो गई। यह सूचना वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स की ओर से दी गई है। कमर्शियल वाहनों की बिक्री में यह बढ़ोतरी वीईसीवी के लिए खासी उत्साहजनक कही जा सकती है। इससे कंपनी निकट भविष्य के लिए नवीन योजनाएं बना सकती है। आइए, जानते हैं क्या कहती है वीईसीवी की यह सेल्स रिपोर्ट-
आयशर ब्रांडेड सीवी का निर्यात बढ़ाया
बता दें कि वीईसीवी की बिक्री बढऩे के कारण आयशर ब्रांडेड वाणिज्यिक वाहनों की कुल घरेलू बिक्री में भी वृद्धि हुई है। यह पिछले महीने यानि फरवरी 2022 में 5,093 यूनिट हो गई। यह एक साल पहले 4,825 यूनिट थी। वीईसीवी ने एक बयान में कहा है कि कंपनी ने फरवरी 2021 में 5,457 यूनिट की बिक्री की।
निर्यात में भी लगाई छलांग
वीईसीवी कंपनी ने कहा है कि उसके आयशर ब्रांडेड कमर्शियल वाहनों का निर्यात पिछले महीने फरवरी 2021 में 510 इकाइयों की तुलना में 652 इकाइयों का रहा जो 27.8 प्रतिशत की वृद्धि है। इसमें फरवरी 2021 में 510 इकाइयों की तुलना में 652 इकाइयों का इजाफा हुआ। वहीं वोल्वो ब्रांडेड सीवी की बिक्री 111 इकाइयों की रही जो गत वर्ष के इसी महीने में 122 इकाइयों की तुलना में 9 प्रतिशत कम थी।
जानें, वीई कमर्शियल व्हीकल्स कंपनी के बारे में
यहां बता दें कि वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड वोल्वो समूह और आयशर मोटर्स लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उद्यम है। यह जुलाई 2008 में परिचलन में आई। वीईसीवी मल्टी ब्रांड डिवीजल कंपनी है। इसमें आयशर ट्रकों और बसों के अलावा ट्रकों का भी निर्माण होता है। वोल्वो समूह के लिए इंजन निर्माण एवं निर्यात हब के अलावा गैर ऑटोमोटिव की पूरी श्रृंखला शामिल है। वहीं इंजन और आयशर कंपोनेंट बिजनेस भी यह कंपनी करती है। वीईसीवी की देश भर में 9 विनिर्माण सुविधाएं हैं। इनमें 500 से अधिक आउटलेट्स के एक मजबूत डीलरशिप नेटवर्क द्वारा समर्थित है। कंपनी 34 से अधिक देशों को निर्यात कर रही है। भारत सहित अन्य विकासशील दुनिया में वाणिज्यिक परिवहन में आधुनिकीकरण को चलाने में एक उद्योग के नेता के रूप में पहचानी जा रही है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT