नोएडा से शिफ्ट हुई ऑटो एक्सपो 2025, नई दिल्ली में यहां होगी आयोजित
बहुत से लोग ऑटो एक्सपो और कंपोनेंट एक्सपो एग्जीबीशन शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस शो का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अगले साल सन् 2025 में इस शो का आयोजन 17 से 22 जनवरी के बीच किया जाएगा। 10 साल पहले 2014 में इस आयोजन की जगह को बदलकर नोएडा कर दिया गया था। लेकिन अब दिल्ली-एनसीआर में तीन जगहों पर मोबिलिटी एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। मोबिलिटी सेक्टर की देश-विदेश की बहुत सारी कंपनियां इसमें भाग लेंगी। बता दें कि इस साल 2024 में भारत मंडपम में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद अब हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना तय हो चुका है।
इन जगहों पर आयोजित होगा कार्यक्रम
भारत मोबिलिटी एक्सपो सरकार की एक बेहद खूबसूरत एवं उपयोगी पहल है, जो नई ऑटो तकनीक और उत्पादों का प्रदर्शन करती है। जिससे लोगों की अभिरुचि नए और लेटेस्ट तकनीक के उत्पादों में बढ़ेगी। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 अगले साल 17 से 22 जनवरी के बीच दिल्ली में भारत मंडपम, यशोभूमि (इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर) और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में एक साथ आयोजित होगा।
इनकी रहेगी सक्रिय भागीदारी
वाणिज्य मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक यह आयोजन इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की अगुवाई में होगा। इसमें उद्योग मंडल सीआईआई (CII), ईईपीसी इंडिया (EEPC India), उद्योग संगठन सियाम (SIAM),फिक्की (FICCI), एसोचैम (ASSOCHAM) एसीएमए (ACMA), एटीएमए (ATMA), आईईएसए (IESA), नैसकॉम (NASSCOM), आईसीईएमए (ICEMA), इन्वेस्ट इंडिया (Invest India) आदि निकायों की सक्रिय भागीदारी होगी।
किन उत्पादों पर रहेगा फोकस
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कमर्शियल एवं पैसेंजर वाहनों, इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी), वाहन के कल-पुर्जों, टायर, बैटरी आदि उत्पादों के अलावा और वाहनों में लगे एकीकृत सॉफ्टवेयर शोकेस आदि के भी प्रदर्शन किए जाएंगे।
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का ऑटो रिक्शा, मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत समेत पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT