Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
Jaipur
खुशखबरी : पीएम ई-ड्राइव योजना में इलेक्ट्रिक ट्रक खरीदने पर मिलेगी ₹9.6 लाख तक की सब्सिडी NH Fee Rules, 2008 में बदलाव : टोल टैक्स में 50% की भारी कटौती डेमलर ट्रक ने पेश की 2030 की नई रणनीति : भारत में उत्पादन बढ़ेगा, यूरोप में खर्च घटेगा सहेली स्मार्ट कार्ड से बसों में मिलेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा फाडा कंबाइंड CV सेल्स रिपोर्ट : जून 2025 में 173,992 यूनिट बेची, 6.64% की ग्रोथ फाडा रिपोर्ट 2025 : जून में 73,367 कमर्शियल वाहनों की बिक्री, टाटा ने बेचे सबसे ज्यादा वाहन Transport News : कमर्शियल वाहनों के लिए टैक्स सिस्टम में बदलाव, जानें नया नियम FADA रिपोर्ट : जून 2025 में थ्री व्हीलर बिक्री 1,00,625 यूनिट पहुंची, बजाज और महिंद्रा सबसे आगे
राकेश खंडेलवाल
3 जुलाई 2025

वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट जून 2025 : 1.7% की ग्रोथ, 5449 यूनिट बेची

By राकेश खंडेलवाल News Date 03 Jul 2025

वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट जून 2025 : 1.7% की ग्रोथ, 5449 यूनिट बेची

वीई कमर्शियल व्हीकल्स जून 2025 बिक्री रिपोर्ट : आयशर की बिक्री स्थिर, वोल्वो को मिली शानदार बढ़त

भारत की प्रमुख कमर्शियल वाहन निर्माता वोल्वो और आयशर के संयुक्त उपक्रम वीई कमर्शियल व्हीकल (VECV) ने जून 2025 की कमर्शियल व्हीकल बिक्री रिपोर्ट जारी की है। कंपनी ने इस महीने घरेलू और निर्यात बाजार में कुल 5,449 यूनिट्स बेची हैं, जो पिछले साल जून 2024 में बेची गई 5,355 यूनिट्स की तुलना में 1.7% की ग्रोथ को दर्शाता है। आइए, वीई कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट जून 2025 के बारे में विस्तार से जानते हैं।

वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट जून 2025

सेगमेंट

जून 2025

जूल 2024

ग्रोथ %

कुल आयशर सीवी सेल्स

5284

5245

0.74%

एलडी ट्रक और एलएमडी (3.5-18.5T)

3166

3101

2.1%

हैवी ड्यूटी (>18.5T)

1759

1791

-1.8%

कुल घरेलू बिक्री

4925

4892

0.6%

एक्सपोर्ट आयशर

लो एंड मीडियम ड्यूटी

340

291

16.8%

हैवी ड्यूटी

19

62

-69.4%

कुल एक्सपोर्ट

359

353

1.6%

कुल वोल्वो सेल्स

165

110

50.0%

कुल वीईसीवी

5449

5355

1.7%

आयशर ब्रांड के ट्रकों की बढ़त बरकरार

वीईसीवी की सेल्स रिपोर्ट जून 2025 में आयशर ब्रांड के ट्रकों की बढ़त बराकरार रही है। इस माह आयशर ट्रकों की कुल बिक्री 5,284 यूनिट्स रही, जो जून 2024 में 5,245 यूनिट्स थी। यानी कंपनी ने 0.74% की मामूली ग्रोथ दर्ज की है। इससे पहले भी कंपनी ने मई 2025 में 8.34% की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज के साथ 5120 यूनिट की बिक्री की थी। अगर घरेलू बाजार की बात करें तो आयशर ने जून 2025 में 4,925 यूनिट बेची, जबकि जून 2024 में यह आंकड़ा 4,892 यूनिट था। घरेलू बिक्री में यह 0.6% की वृद्धि को दर्शाता है।

एलडी ट्रक और एलएमडी ट्रक (3.5-18.5 टन)

घरेलू बाजार में लाइट और मीडियम ड्यूटी ट्रकों (3.5T से 18.5T) की बिक्री में 2.1% की बढ़त देखी गई, जो जून 2025 में 3,166 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में 3,101 यूनिट्स बेचे गए थे।

हेवी ड्यूटी ट्रक

हेवी ड्यूटी ट्रक (>18.5T) सेगमेंट की बिक्री में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। जून 2025 में 1,759 यूनिट्स बेचे गए, जबकि जून 2024 में 1,791 यूनिट्स बेचे गए थे यानी 1.8% की गिरावट देखी गई है।

आयशर का निर्यात बिक्री में प्रदर्शन

निर्यात बाजार की बात करें तो आयशर ब्रांड ने जून 2025 में 359 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया, जबकि जून 2024 में यह संख्या 353 यूनिट्स थी। यानी कुल निर्यात में 1.6% की वृद्धि देखी गई।

लो एंड मीडियम ड्यूटी ट्रकों की निर्यात बिक्री में 16.8% की प्रभावी ग्रोथ रही। जून 2025 में 340 यूनिट बेची गई जो जून 2024 में बेची गई 291 यूनिट से अधिक है।

हेवी ड्यूटी ट्रकों के निर्यात में 69.4% की भारी गिरावट दर्ज की गई। जून 2024 में 62 यूनिट्स बेची गई थी जो अब घटकर जून 2025 में 19 यूनिट्स रह गई है।

वोल्वो ट्रकों को मिली 50 प्रतिशत की ग्रोथ

वोल्वो ट्रकों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जून 2025 में कंपनी ने 165 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि जून 2024 में यह आंकड़ा 110 यूनिट्स था। इस तरह वोल्वो ब्रांड ने 50% की जबरदस्त ग्रोथ हासिल की, जो इसे प्रीमियम हेवी ड्यूटी सेगमेंट में मजबूती से स्थापित करता है।

कुल मिलाकर, वीई कमर्शियल व्हीकल्स (VECV) ने जून 2025 में स्थिर ग्रोथ दर्ज की है। आयशर ब्रांड के लाइट और मीडियम ड्यूटी सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन और वोल्वो ट्रक्स की तेज ग्रोथ ने कंपनी की कुल बिक्री को मजबूती दी है, हालांकि हेवी ड्यूटी वाहनों के निर्यात में आई गिरावट कंपनी के लिए एक चिंता का विषय हो सकती है।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ऑटो रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

☞ YouTube - https://bit.ly/TruckY

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Left Long Arrow

Truck Assistant

Always active
cross-icon Arrow
Today, 03 Apr
Chatbot Logo
Namastey! How can i help you to find the truck?
Brands Trucks