जानें, वाणिज्यिक वाहन बीमा में शामिल कवरेज की कंपलीट जानकारी
भारत में कमर्शियल वाहनों से व्यापक रूप से ट्रांसपोर्टेशन होता है। इनमें ट्रकों का योगदान सबसे ज्यादा रहता है। ट्रक व्यवसाय एक बेहतर कमाई का क्षेत्र होने के साथ इसमें कई प्रकार के जोखिम भी होते हैं। इन जोखिमों से बचने और अपने बिजनेस को अधिक प्रोफिटेबल बनाने के लिए वाणिज्यिक वाहन बीमा कराना बहुत जरूरी है। आपने यदि अभी तक अपने ट्रक का बीमा नहीं करवाया है तो इसमें देरी नहीं करें। वैसे कमर्शियल व्हीकल इंश्योरेंस ट्रक के अलावा टैक्सी, लॉरी, बस, ऑटो रिक्शा, स्कूल वैन आदि सभी वाहनों का हो सकता है। यदि समय रहते वाणिज्यिक वाहन बीमा करा लिया जाए तो इसके कई फायदे मिलते हैं। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको वाणिज्यिक वाहन बीमा के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
जानें, क्या है कमर्शियल व्हीकल इंश्योरेंस?
वाणिज्यिक वाहन बीमा के बारे में कई प्रकार के सवाल उठते हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि कमर्शियल वाहन बीमा क्या है? दरअसल यह एक बीमा पॉलिसी होती है। इसमें वाणिज्यिक वाहन को होने वाले नुकसान को कवर किया जाता है। यह पॉलिसी वाहन मालिक अथवा उसके ड्राइवर को होने वाले नुकसान की भी भरपाई करती है। कई बार प्राकृतिक आपदा या अचानक सड़क पर चलते समय वाहन दुर्घटना के कारण वाहन को क्षति पहुंचती है। वहीं वाहन चालक या उसके मालिक को भी नुकसान हो सकता है। ऐसे में यदि वाहन बीमा होगा तो इससे आपका पैसा बीमा पॉलिसी के अंतर्गत नियमानुसार कवर हो जाएगा। कमर्शियल वाहन बीमा में यह भी प्रावधान है कि आप थर्ड पार्टी की बीमा पॉलिसी अवश्य लें। इससे यह फायदा होगा कि जो नुकसान आपके वाहन से तीसरे पक्ष को होगा वह भी बीमा में कवर हो जाएगा।
इन कमर्शियल व्हीकल का हो सकता है बीमा
वाणिज्यिक वाहन बीमा में लोडिंग वाहनों जैसे ट्रक, टैंपो, वैन, लॉरी आदि के अलावा पैसेंजर व्हीकल्स भी शामिल होते हैं। इनमें कैब, टैक्सी, रिक्शा, स्कूल बस आदि हैं। इन दोनों तरह के वाहनों में कई प्रकार के जोखिम आ सकते हैं। जब वाहन मालिक इनका बीमा करा लेते हैं तो जोखिम कवर हो जाता है।
वाणिज्यिक वाहन बीमा से क्या-क्या लाभ?
वाणिज्यिक वाहन बीमा कराने के कई लाभ मिलते हैं। इनमें आकस्मिक क्षति पूर्ति, थर्ड पार्टी पॉलिसी में अपने वाहन के कारण किसी तीसरे व्यक्ति की संपत्ति को होने वाले नुकसान के मामले में चलने वाले मुकदमे का कानूनी खर्चा भी कवर होता है। इसके अलावा पॉलिसी अवधि के दौरान कोई दावा नहीं किया जाता है तो नवीनीकरण के समय नो क्लेम बोनस दिया जाता है। यह बीमाकर कटौती के रूप में भी जाना जाता है। वहीं दुर्घटना की स्थिति में कैशलैस रिपेयर कवरेज भी प्रदान किया जाता है।
वाणिज्यिक वाहन बीमा में शामिल नुकसान
कमर्शियल व्हीकल इंश्योरेंस में कई तरह के नुकसान को शामिल किया गया जाता है। इनमें किसी भी तरह की वाहन दुर्घटना से होने वाला नुकसान, वाहन की चोरी होना, वाहन का आग में जल जाना, थर्ड पार्टी को होने वाली क्षति, प्राकृतिक आपदा से होने वाला नुकसान आदि शामिल हैं। इनके अलावा एड ऑन वाणिज्यिक वाहन बीमा की सुविधा भी बीमा कंपनियों द्वारा दी जाती है। पॉलिसीधारक इन ऐड ऑन को अपनी पसंद एवं जरूरत के अनुसार खरीद सकता है।
वाहन बीमा में ये पार्ट्स भी रहते हैं शामिल
कमर्शियल वाहन बीमा में इंजन और गियरबॉक्स, जीरो डेप्रिसिएशन, ईएमआई सुरक्षा, चाबी और ताला बदलना आदि भी शामिल होते हैं।
वाहन बीमा में ये बातें ध्यान रखने योग्य
वाणिज्यिक वाहन बीमा में कई ऐसी बाते हैं जो ध्यान में रखनी चाहिए। ये बीमा में कवर की जाने वाली नहीं होती। इनमें यदि थर्ड पार्टी को आपके वाहन से क्षति हुई है तो इस नुकसान को कवर नहीं किया जाएगा। इसके अलावा बिना वैध लाइसेंस या नशे की हालत में गाड़ी चलाना, युद्ध या परमाणु संकट प्राकृतिक आपदा में शामिल नहीं हैं।
व्यापक वाहन बीमा पॉलिसी ज्यादा फायदेमंद
अगर आप अपने वाहन का वाणिज्यिक बीमा करवा रहे हैं तो बीमा विशेषज्ञों के अनुसार आपको व्यापक वाहन बीमा पॉलिसी ही खरीदनी चाहिए। इससे संबंधित वाहन का उपयोग करने वाले मालिक या ड्राइवर को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी। यह पॉलिसी वाणिज्यिक वाहन को 360 डिग्री यानि पूर्ण सुरक्षा प्रदान करती है। इसमें प्राकृतिक आपदाओं जैसे आग, चोरी या अन्य प्रकार की कोई दुर्घटना के कारण होने वाले नुकसान कवर हो जाता है।
Faq- वाणिज्यिक वाहन बीमा को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल -:
सवाल-1. वाणिज्यिक वाहन बीमा कौन-कौन से वाहनों का होता है?
जवाब- यह बीमा लोडिंग वाहनों जैसे ट्रक, टैंपो, वैन, लॉरी आदि के अलावा पैसेंजर व्हीकल्स का भी होता है।
सवाल-2. वाणिज्यिक वाहन बीमा में थर्ड पार्टी के कौनसे नुकसान को कवर नहीं किया जाएगा?
जवाब- यदि आपके वाहन से थर्ड पार्टी को नुकसान हुआ है तो इसको कवर नहीं किया जाएगा।
सवाल-3. वाणिज्यिक वाहन बीमा क्यों जरूरी है?
जवाब- इससे प्राकृतिक आपदा या वाहन के कारण अन्य दुर्घटनाओं से होने वाले नुकसान की आर्थिक भरपाई हो सकती है।
सवाल-4. क्या वाहन के इंजन और गियरबॉक्स को भी बीमा पॉलिसी में शामिल किया जा सकता है?
जवाब- हां, इनका भी बीमा कवरेज मिलता है।
सवाल-5. कमर्शियल व्हीकल इंश्योरेंस के अंतर्गत कौनसी पॉलिसी ज्यादा फायदेमेंद रहती है?
जवाब- व्यापक वाहन बीमा पॉलिसी ज्यादा लाभदायक है?
सवाल-6. क्या बिना वैध लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर जुर्माने का बीमा कवर मिल सकता है?
जवाब- यह बीमा पॉलिसी के अनुबंधों में शामिल नहीं है।
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT