Nov 28, 2022
महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिकअप - जानें फीचर्स और कीमत
इस पिकअप में 4 सिलेंडर और एम 2 डीआई, 4 सिलेंडर, 2523 cm3 के साथ 65 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन देखने को मिलता है जिसकी अधिकतम टार्क 195 NM है।
इस पिकअप का 17.2 kmpl माइलेज है और 45 लीटर का इसमें एक बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।
इस पिकअप में पॉवर स्टीयरिंग देखने को मिलता और इसमें 6 गियर दिए गए है जिसमें 5 फार्वड और 1 रिर्वस गियर के साथ गियरबॉक्स दिया जाता है।
इस पिकअप में पार्किंग ब्रेक के साथ में फ्रंट Rigid leaf spring और रियर Overslung, Rigid leaf spring ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलता है।
इस शक्तिशाली पिकअप की पेलोड क्षमता 1300 किलोग्राम है।
महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिकअप की कंपनी ने एक्स शोरूम कीमत 7.68 लाख रुपये रखी है।