Dec 17, 2022
महिंद्रा जायो ट्रक : अब आपका बिजनेस होगा GROW
महिंद्रा के इस ट्रक में आपको 4 सिलेंडर और एमडीआई टेक, ईसीआर + एससीआर टेक्नोलॉजी के साथ 80 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला इंजन देखने को मिलता है, जिसकी अधिकतम टॉर्क 220 NM है।
महिंद्रा जायो ट्रक का माइलेज
महिंद्रा जायो ट्रक के साथ कंपनी 11 Kmpl का शानदार माइलेज देने का वादा करती है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के इस ट्रक में आपको पावर स्टीयरिंग के साथ 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के इस ट्रक में आपको पावर स्टीयरिंग के साथ 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है।
महिंद्रा के इस ट्रक का आप ई-कॉमर्स, रीफर, फ्यूल डिस्पेंसर, पार्सल एंड कूरियर, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मार्केट लोड और फल/सब्जियां के लिए भी कर सकते हैं।
कंपनी के इस महिंद्रा जायो ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 9.98 से 10.40 लाख रूपये रखी गई है।