Dec 07, 2022
महिंद्रा सुप्रो मिनी ट्रक -जाने कीमत, शानदार माइलेज और फीचर्स
महिंद्रा सुप्रो सीरीज में 6 मॉडल आते है जिसमें महिंद्रा सुप्रो मैक्सिट्रक, महिंद्रा सुप्रो मिनीट्रक, महिंद्रा सुप्रो कार्गो वैन, महिंद्रा ई-सुप्रो कार्गो वैन, महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट ट्रक मिनी और महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट ट्रक मैक्सी शामिल है।
महिंद्रा सुप्रो की कीमत 5.24 से शुरू होकर 8.75 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।
महिंद्रा सुप्रो की सीरिज में सबसे सस्ता महिंद्रा सुप्रो मिनीट्रक है जिसकी कंपनी ने एक्स शोरूम कीमत Rs. 5.24 से 5.51 लाख रूपये
महिंद्रा ई-सुप्रो कार्गो वैन जिसकी एक्स शोरूम कीमत 8.45 से 8.75 लाख रूपये है, इसका 115Km Per Charge का शानदार माइलेज देखने को मिलता है।
महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट ट्रक मैक्सी और महिंद्रा सुप्रो मैक्सिट्रक पिकअप में 1050KG की पेलोड कैपेसिटी देखने को मिलती है। ये इस सीरिज की सबसे ज्यादा लोड क्षमता वाले व्हीकल है।
महिंद्रा सुप्रो सीरिज में कम से कम 1770KG से 2185KG तक जीवीडब्ल्यू वाले व्हीकल मौजूद है।