Dec 19, 2022
टाटा 1109 जी एलपीटी: दमदार फीचर्स वाला शानदार ट्रक
टाटा मोटर्स के इस ट्रक को पार्सल और कूरियर/ई-कॉमर्स, सीएनजी कास्केड, कंटेनर, व्हाइट गुड्स, फार्मा, एफएमसीजी और टेक्सटाइल के लिए आसानी से उपयोग में लिया जा सकता है।
टाटा मोटर्स के इस ट्रक के साथ कंपनी 7.5 kmpl का माइलेज देने का वादा करती है।
टाटा 1109 G एलपीटी ट्रक का जीवीडब्ल्यू 11250 किलोग्राम है और इसकी पेलोड कैपेसिटी 6500 किलोग्राम है।
टाटा 1109जी एलपीटी ट्रक में 4 सिलेंडर और 3.8 एसजीआई एनए बीएस6, स्पार्क इग्निशन के साथ 114 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन है, जिसकी अधिकतम 285 न्यूटन मीटर टॉर्क है।
टाटा मोटर्स के ट्रक में आपको Tilt and telescopic Power स्टीयरिंग के साथ में GB 27, 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरब़ॉक्स देखने को मिलता है।
कंपनी ने अपने इस टाटा 1109जी एलपीटी ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 17.81 से 19.44 लाख रूपये रखी है।