Dec 10, 2022

टाटा इंट्रा V50 पिकअप के जबरदस्त फीचर्स

;

4-सिलेंडर इंजन

इस पिकअप में 4-सिलेंडर, 1496cm 3 डीआई और 79 हार्सपॉवर जेनरेट करने वाला दमदार इंजन दिया जा रहा है, जिसका अधिकतम टार्क 220NM है।

;

माइलेज और स्पीड

टाटा के इस पिकअप का 17 से 22 Kmpl का माइलेज है और इसकी अधिकतम स्पीड की 80 KM/H है।

;

इस पिकअप में हाइड्रोलिक पावर असिस्टेड स्टीयरिंग, G5220,5 Forward + 1 Reverse का गियरबॉक्स और ब्रेक में फ्रंट पर डिस्क व रियर पर ड्रम ब्रेक मौजूद है।

;

पेलोड क्षमता

इस पिकअप में आपको अधिकतम पलोड की क्षमता 15000 Kg है।

;

फ्यूल टैंक

टाटा इंट्रा V50 पिकअप में 35 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।

;

जीवीडब्ल्यू

टाटा इंट्रा V50 पिकअप में जीवीडब्लयू 2940 Kg है।

;

टाटा इंट्रा V50 की कीमत

कंपनी ने अपने इस पिकअप की एक्स शोरुम कीमत 8.67 लाख रुपये रखी है।

; CLICK HERE ;