Feb 23, 2023
टाटा सिग्ना 5530.S 4x2: 40 टन पेलोड के साथ दमदार ट्रक
टाटा के इस ट्रक में एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के अलावा 2 पैसेंजर के लिए सीट मिलती है। इसमें आपको डे एंड स्लीपर केबिन देखने को मिलता है।
टाटा सिग्ना 5530.S 4x2 ट्रक के साथ कंपनी 2.25 से 3.25 kmpl का तगड़ा माइलेज देने का दावा करती है। इस ट्रक की पेलोड कैपेसिटी 40000 Kg है जो आपको अधिक कमाई करने का अवसर प्रदान करती है।
टाटा के इस ट्रक में आपको फ्यूल इकोनॉमी स्विच के लिए 3 मोड मिल जाते है जिसमें लोड, स्पीड और सड़कों के अनुसार इन्हें दबाने पर फ्यूल की सेविंग की जा सकती है और पैसा बचाया जा सकता है।
टाटा मोटर्स के इस ट्रक में इलेक्ट्रिक एंटी फ्यूल थेफ्ट देखने को मिलता है, जो खड़े ट्रक में से फ्यूल चोरी होने से बचाता है।
गियर शिफ्ट एडवाइजर की मदद से आप कर पाते है अपने ईंधन की भारी बचत जिससे आपके बिजनेस में होने वाला मुनाफा हो जाता है अधिक। गियर शिफ्ट एडवाइजर वाहन चलाते वक्त गियर बदलने की देता है सलाह।
टाटा मोटर्स के इस ट्रक में आपको न्यू जनरेशन टेलीमेटिक्स का भी फीचर देखने को मिल जाता है जो आपको बिजनेस मैनेजमेंट, ट्रिप प्लान, Fleet अलार्म और GPS व्हीकल ट्रेकिंग जैसे कई चीजों के लिए सहायक है।
Tata Motors ने अपने टाटा सिग्ना 5530.S 4x2 ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 38.80 लाख से 45.80 लाख रुपये रखी है। यदि आप इसे खरीदना चाहते है या इसकी EMI बनवाने चाहते है, तो ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं।