Detect your location

Select Your location

Popular City

  • Pune
  • Bangalore North
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Detect your location Detect your location
Popular City
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
गुरुग्राम में अल्टिग्रीन के शोरूम का उद्घाटन, दिल्ली-एनसीआर को मिलेगा फायदा महिंद्रा जायो Vs आयशर प्रो 2049 : जानें कौनसा है अधिक शक्तिशाली ट्रक अल्टिग्रीन थ्री व्हीलर : कमर्शियल थ्री व्हीलर सेगमेंट में लोकप्रिय इलेक्ट्रिक वाहन इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर कंपनी अल्टिग्रीन की जयपुर में डीलरशिप शुरू 1 अप्रैल से टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की कीमत में 5 प्रतिशत की वृद्धि टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन : आत्मनिर्भरता के लक्ष्य में सफर और व्यापार का मैजिक टॉप 5 मिनी ट्रक : 10 लाख की कीमत में सबसे ज्यादा बिकने वाले मिनी ट्रक मुंबई में अल्टिग्रीन की दूसरी डीलरशिप खुली, ईवी कमर्शियल वाहनों की मिलेगी बड़ी रेंज

अशोक लेलैंड AVTR रेंज के 1 लाख ट्रकों की बिक्री का रिकार्ड बनाया

News Date 21 Oct 2022

अशोक लेलैंड AVTR रेंज के 1 लाख ट्रकों की बिक्री का रिकार्ड बनाया

अशोक लेलैंड AVTR रेंज 100,000 इकाइयों की बिक्री कर नया रिकार्ड बनाया - जानें, आई-अलर्ट स्मार्ट सिस्टम क्या है

भारत की प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड ने तीन साल से कम समय में  AVTR  ट्रक रेंज की 100,000 इकाइयों की बिक्री कर नया रिकार्ड बनाया है। कंपनी ने उत्तराखंड के पंत नगर में स्थित अपने फेसिलिटी सेंटर पर हाल ही 20 अक्टूबर 2022 को 100,000 वें ट्रक को रोल आउट किया। एवीटीआर मॉडल के ट्रकों की इस बिक्री में कंपनी का आई-अलर्ट स्मार्ट सिस्टम वाले ट्रक भी शामिल  हैं। इस प्लेटफॉर्म के अंतर्गत  18.5 टन श्रेणी के ट्रक, ट्रेलर्स और आईजेन 6 एच-सीरीज और ए- सीरीज बीएस 6 इंजन भी आते हैं। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको अशोक लेलैंड की एवीटीआर ट्रकों की शानदार बिक्री की पूरी जानकारी दी जा रही है। 

अशोक लेलैंड की एवीटीआर ट्रक आई-6 और बीएस 6 तकनीक

आपको बता दें कि अशोक लेलैंड के ट्रक पोर्टफोलियों में  उच्च गुणवत्ता और आधुनिक तकनीकी  समाधान के साथ निर्मित ट्रक मॉडल शामिल हैं। कंपनी ने 2020 में  ट्रकों की एवीटीआर की नई रेंज लांच की थी। यह आई-6 और  बीएस 6 तकनीक से लैस है। इसमें ट्रक, टिपर्स और ट्रेलर्स की पूरी श्रृंखला के लिए एक ही प्लेटफॉर्म पर एक्सल कॉन्फिगरेशन, लोडिंग स्पैन, केबिन, सस्पेंशन और ड्राइवट्रेन के कई विकल्प मिल जाते हैं। यही कारण है कि अशोक लेलैंड के एवीटीआर ट्रक ग्राहकों के बीच अधिक लोकप्रिय होते गए और इनकी मांग लगातार बनी रही।

क्या कहते हैं कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष धीरज हिंदुजा ?

अशोक लेलैंड के एवीटीआर ट्रकों की 1 लाख इकाइयों की बिक्री की बड़ी उपलब्धि पर कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष धीरज हिन्दुजा ने कहा है कि एवीटीआर रेंज ग्राहकों पर पूरी तरह से केन्द्रित है जो इसे ट्रेकिंग के अगले स्तर तक ले गया है। इसकी शुरूआत के बाद से ही यह एवीटीआर मंच हमारे लिए महत्वपूर्ण रहा है। इसने हमें बाजार की बड़ी हिस्सेदारी प्रदान करने में मदद की है। हिन्दुजा ने आगे कहा कि  एवीटीआर ने ग्राहकों को अपनी श्रेणी के संचालन और रखरखाव लागत में सबसे बेहतर स्वामित्व प्रदान करने के साथ ज्यादा किफायती दी है। इससे इनकी लाभप्रदता में भी वृद्धि होती है। 

क्या है आई -अलर्ट स्मार्ट सिस्टम?  

अशोक लेलैंड के ट्रकों की एवीटीआर रेंज में कंपनी ने आई-अलर्ट स्मार्ट सिस्टम को भी जोड़ा है। इससे कई तकनीकी फायदे मिलते हैं जो इस प्रकार हैं-: - 

  • यह सिस्टम वाहन संचालन की निगरानी को आसान बनाता है। 
  • इस सिस्टम से निकट भविष्य में होने वाली विफलता की सूचना पहले ही मिल जाती है। 
  • यह सिस्टम वाहन को अप-टाइम सुनिश्चित कर सकता है। 
  • इससे ऑपरेटर्स को अपने वाहनों को भी ट्रैक करने में मदद मिल सकती है। 
  • आई अलर्ट  स्मार्ट सिस्टम में जियो-फेंसिंग, ट्रिप मैनेजमेंट, रूट डिवीएशन अलर्ट, ड्राइवर मॉनिटरिंग और भी बहुत कुछ है।

एवीटीआर में आई-जेन 6 और एच सीरीज क्या है? 

यहां आपकों बता दें कि अशोक लेलैंड ट्रकों मेंं आई-जेन 6 एच सीरीज और ए सीरीज बीएस 6 इंजन के अलावा एच सीरीज है। इसमें 200 एचपी की इंजन पॉवर मिलती है। वहीं यह ट्रक 700 एनएम टॉर्क पैदा करता है। इनमें इंजन क्रमश: एएलजीबी इंजन क्रमशः ALGB 940 सिक्स स्पीड गियरबॉक्स और जेडएफ- 9 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़े हैं। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

Tata Yodha 2.0

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Tata Signa 1918K
Cancel

अपना सही ट्रक ढूंढें

नए ट्रक

ब्रांड्स

पुराना ट्रक