user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे: जयपुर से 7 शहरों की दूरी घटेगी, बचेगा 2 घंटे का समय महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 और टाटा योद्धा कौनसा है दमदार पिकअप जानें, पेलोड कैपेसिटी और कीमत टीवीएस और इकोफाई ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर मार्केट विस्तार के लिए हाथ मिलाया इलेक्ट्रिक एलसीवी खरीदने के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर, जानिए अपने राज्य का नंबर यमुना एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी, जानें नई टोल रेट टाटा मोटर्स और बैंक ऑफ इंडिया की साझेदारी से आसान होगी फाइनेंसिंग देश के इस खूबसूरत शहर में कमर्शियल वाहनों पर ग्रीन सेस लगाने की तैयारी! सरकार ने इन वाहनों को किया टोल फ्री, महाराष्ट्र चुनाव का दिखा असर

अशोक लेलैंड ने लांच किया ईकोमेट स्टार 1415 टिपर

Posted On : 03 February, 2022

ईकोमेट स्टार 1415 निर्माण सामग्री परिवहन के लिए बेमिसाल  

देश की प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड ने ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्यों में बेहद उपयोगी साबित होने वाले नये टिपर की लांचिंग की है। बता दें कि इस टिपर का नाम ईकोमेट स्टार 1415 है। इसकी 7 क्यूबिक मीटर क्षमता है। वहीं यह नया टिपर अधिक भार क्षमता से ग्राहकों के राजस्व में वृद्धि करने वाला है। इसके अलावा कंपनी की मानें तो ईकोमेट स्टार 1415 टिपर कम रखरखाव वाली लागत का वाहन है। आइए, जानते हैं इस नये टिपर की और कौन-कौन सी विशेषताएं हैं? 

पूर्वोत्तर में पहाड़ी राज्यों में ज्यादा उपयोगी 

बता दें कि अशोक लेलैंड का नया टिपर ईकोमेट स्टार 1415 जहां ग्रामीण क्षेत्रों की संकरी सडक़ों पर लोडिंग और अनलोडिंग स्थिति में बहुत ही आसानी से चलता है वहीं यह भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में ज्यादा उपयोगी साबित होगा। इस संबंध मेंं अशोक लेलैंड के एमएचसीवी के प्रमुख संजीव कुमार ने कहा है कि पूर्वोत्तर पहाड़ी राज्यों में बुनियादी ढांचे पर ध्यान देते हुए र्ईकोमेट स्टार 1415 टिपर को डिजायन किया गया है। पूरे भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण गतिविधि बढऩे के कारण आईसीवी टिपर खंड की मांग में तेजी देखी जा रही है। यह नया टिपर संकरी सडक़ों पर गतिशीलता में अद्वितीय है। ग्राहकों की जरूरतों के अनुकूल इसमें तमाम अत्याधुनिक तकनीक शामिल की गई हैं। 

हैवी ड्यूटी और क्लास फ्य़ुइड इकानॉमी में सर्वश्रेष्ठ वाहन 

बता दें कि अशोक लेलैंड द्वारा निर्मित नये टिपर ईकोमेट स्टार 1415 में हैवी ड्यूटी संचालन के लिए ट्विन टिपिंग रैम है। यह कंपनी की iGen6  तकनीक, 150 एच, एच-4 इंजन द्वारा संचालित है। हैवी ड्यूटी होने के कारण यह क्लास फ्लुइड इकॉनॉमी के लिए सर्वश्रेष्ठ वाहन कहा जा सकता है। यही नहीं ईकोमेट स्टार 1415 टिपर अन्य टिपर के मुकाबले 10 से 15 प्रतिशत अधिक भार वहन करने की क्षमता रखता है। इससे ग्राहकों की लाभप्रदता में भी वृद्धि होगी। इसके अलावा ईंधन दक्षता और कम रखरखाव के लिए 5.6 और 7 क्यूबिक मीटर क्षमता के साथ आईसीवी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ है। 

ईकोमेट स्टार 1415 टिपर की मुख्य विशेषताएं

अशोक लेलैंड के नये ईकोमेट स्टार 1415 टिपर की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं। 

  •  यह टिपर 14 टी जीवीडब्ल्यू के साथ आता है। यह हैवी ड्यूटी संचालन के लिए ट्विन टिपिंग के साथ सुसज्जित है। 
  •  ईकोमेट स्टार 1415 टिपर 450 एनएम टार्क और 6 स्पीड हैवी ड्यूटी डीडी गियरबॉक्स प्रदान करता है। 
  • अशोक लेलैंड का नया टिपर ईकोमेट स्टार 1415 प्रति ट्रिप अधिक  भार वहन करता है। 
  • यह हैवी ड्यूटी एक्सल, निलंबन और फ्रेम, पूर्ण धातु केबिन, लंबी सेवा अंतराल और कम रखरखाव लागत प्रदान करता है। 
  • ईकोमेट स्टार 1415 टिपर कई अनुप्रयोगों का समर्थन करता है जैसे कि रेत, ईंट आदि निर्माण सामग्री के परिवहन में उत्तम है। 
  • यह टिपर 7 मीटर क्यूबिक लोडिंग क्षमता वाला है। 
  • इसमें हैवी ड्यूटी एक्सल, सस्पेंशन, फ्रेम और अन्य एग्रीगेट जैसे मजबूत बेहतर स्थायित्व है। 
  • अशोक लेलैंड के नये टिपर ईकोमेट स्टार 1415 में नायलॉन टायर विकल्प के साथ साथ 9R20 x16 टायर लगे हैं। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us