Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Bajaj Etec RE 9.0
सौरजेश कुमार
28 मई 2024

अशोक लेलैंड ने उत्तरी दिल्ली में खोली नई डीलरशिप, मिलेगी ये सुविधाएं

By सौरजेश कुमार News Date 28 May 2024

अशोक लेलैंड ने उत्तरी दिल्ली में खोली नई डीलरशिप, मिलेगी ये सुविधाएं

अशोक लेलैंड दिल्ली में डीलरशिप का किया विस्तार, यहां शुरू की फैसिलिटी

हिंदुजा समूह की प्रमुख भारतीय कंपनी अशोक लेलैंड देश की अग्रणी कमर्शियल वाहन निर्माता में से एक है। अशोक लेलैंड ने हाल ही में सोमवार को उत्तरी दिल्ली में हल्के वाणिज्यिक वाहनों के लिए अपनी नई डीलरशिप का उद्घाटन किया। बता दें कि कंपनी की यह दिल्ली में तीसरी लाइट कमर्शियल व्हीकल डीलरशिप है। कंपनी ने बताया कि नए चैनल पार्टनर वीएमटी मोटर्स एलएलपी के जरिए अब कंपनी 3एस (सेल्स, सर्विस एंड स्पेयर्स) की सुविधा प्रदान कर रही है। यह फैसिलिटी रणनीतिक रूप से जीटी करनाल हाईवे पर प्लॉट - एन0 1 और 2 खसरा नंबर -53 नंगली पूना दिल्ली, 110036 में मौजूद है।

यह फैसिलिटी उन्नत उपकरणों, छह सर्विस वे से लैस है और ग्राहकों के अनुभव को बेहतर करती हैं। कंपनी वर्तमान में यहां एलसीवी प्रोडक्ट की एक बड़ी सीरीज प्रदान कर रही है जैसे बड़ा दोस्त, दोस्त, पार्टनर और एमआईटीआर। इन सभी सीरीज की यहां सेल्स, सर्विस और स्पेयर सुविधा उपलब्ध है।

अशोक लेलैंड लिमिटेड के एलसीवी, आईओ, पीएसबी और डिफेंस बिजनेस के प्रेसिडेंट का बयान

अशोक लेलैंड लिमिटेड के एलसीवी, आईओ, पीएसबी और डिफेंस बिजनेस के प्रेसिडेंट अमनदीप सिंह ने बताया, "हमारी 'दोस्त रेंज' और अब 'बड़ा दोस्त' को मिली जबरदस्त सफलता के मुख्य कारणों में से एक हमारे प्रोडक्ट की क्वालिटी और हमारा मजबूत नेटवर्क रहा है। हम सर्विस सेंटर और शोरूम की मदद से ग्राहकों से लगातार कनेक्टिविटी स्थापित कर रहे हैं और हमारे सभी उत्पादों पर ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। बिक्री और आफ्टर सेल सपोर्ट प्रदान करने में हमारी पूरी टीम का बड़ा योगदान है, जिसके लिए हम इन्हें धन्यवाद करते हैं। हमें बेहद गर्व है कि सर्विस लेवल का हमारा ट्रैक रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है। हम, हमेशा की तरह, ग्राहक सेवा और संतुष्टि के स्तर को बनाए रखने और नई डीलरशिप के माध्यम से संभावित ग्राहकों तक अपनी सेवा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। यह नई डीलरशिप ग्राहकों तक हमारी पहुंच को और बढ़ाएगी।

भारत में 4.5 लाख से ज्यादा अशोक लेलैंड एलसीवी 

अमनदीप सिंह ने कहा, अशोक लेलैंड के उत्पादों को कंपटीटिव कॉस्ट पर अपनी कैटेगरी के सबसे अच्छी फीचर्स के साथ लांच करने की वजह से हम भारतीय ग्राहकों की कमर्शियल जरूरतों को बड़े स्तर पर पूरा कर रहे हैं। हमने भारतीय एलसीवी ग्राहकों की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरे भारत में 4.5 लाख एलसीवी की बिक्री की।

बता दें कि अशोक लेलैंड का हाल ही में लॉन्च किया गया “बड़ा दोस्त” पहला प्रोडक्ट है जिसे बिल्कुल नए मजबूत एलसीवी के तौर पर पेश किया गया है। अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त के तीन वेरिएंट हैं, i2, i3+ और i4… ये मॉडल्स 80 एचपी बीएस 6 इंजन से ऑपरेट होते हैं और सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास पावर और माइलेज से लैस हैं। बेस्ट-इन-क्लास पेलोड और बेस्ट-इन-क्लास लोड बॉडी लेंथ और लोडिंग स्पेस ग्राहकों को लाभ कमाने में मदद करता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो अपने कम टर्निंग रेडियस और सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास ग्राउंड क्लीयरेंस की वजह से “बड़ा दोस्त”, इंटर और इंट्रा सिटी ऑपरेशन के लिए आदर्श वाहनों में से एक है। अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त कमर्शियल वाहन आपको सीएनजी वेरिएंट में भी मिल जाएंगे।

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us