user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे: जयपुर से 7 शहरों की दूरी घटेगी, बचेगा 2 घंटे का समय महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 और टाटा योद्धा कौनसा है दमदार पिकअप जानें, पेलोड कैपेसिटी और कीमत टीवीएस और इकोफाई ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर मार्केट विस्तार के लिए हाथ मिलाया इलेक्ट्रिक एलसीवी खरीदने के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर, जानिए अपने राज्य का नंबर यमुना एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी, जानें नई टोल रेट टाटा मोटर्स और बैंक ऑफ इंडिया की साझेदारी से आसान होगी फाइनेंसिंग देश के इस खूबसूरत शहर में कमर्शियल वाहनों पर ग्रीन सेस लगाने की तैयारी! सरकार ने इन वाहनों को किया टोल फ्री, महाराष्ट्र चुनाव का दिखा असर

अशोक लीलैंड ने पुराने कमर्शियल व्हीकल्स के लिए महिंद्रा फर्स्ट चॉइस के साथ की साझेदारी

Posted On : 18 April, 2022

अशोक लेलैंड ने महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स के साथ मिलाया हाथ

देश में पुराने व्यावसायिक वाहनों का एक बड़ा बाजार है। अभी तक पुराने कमर्शियल वाहनों का असंगठित रूप से कारोबार हो रहा है। अब यूज्ड कमर्शियल वाहनों के बाजार में कई दिग्गज कंपनियां निवेश कर रही हैं। देश के औद्योगिक घराने हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने पुराने वाणिज्यिक वाहनों के कारोबार में प्रवेश करने का फैसला किया है। इसके लिए अशोक लेलैंड ने महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स के साथ हाथ मिलाया है। कंपनी ने इस संबंध में महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स लिमिटेड (एमएफसीडब्ल्यूएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू )पर हस्ताक्षर किए हैं। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको अशोक लेलैंड के यूज्ड कमर्शियल व्हीकल्स कारोबार में उतरने के निर्णय के बारे में जानकारी दी गई है।

देशभर में फैले 700 से अधिक पार्किंग यार्ड का मिलेगा फायदा

इस एमओयू के तहत भौतिक मंच के माध्यम से पुराने वाणिज्यिक वाहनों के आदान-प्रदान और उचित निपटान और खरीद की सुविधा प्रदान की जाएगी। यूज्य कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में प्रवेश के साथ देश की प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता कपंनी अशोक लेलैंड का लक्ष्य देशभर में मौजूद 700 से अधिक पार्किंग यार्ड का समुचित उपयोग करना है जिसका लाभ कंपनी और ग्राहकों को मिलेगा। कंपनी इन पार्किंग यार्डों में भौतिक बातचीत के लिए अपने डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र, अपने मौजूदा और संभावित चैनल भागीदारों और अन्य उन्नत तकनीकों का लाभ उठाकर पुराने वाहनों के बाजार को सुव्यवस्थित करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा, "इस श्रेणी में हमारे प्रवेश के साथ, हम डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र का लाभ उठाकर इस्तेमाल किए गए वाहन बाजार को व्यवस्थित करने का इरादा रखते हैं।"

प्रभावी और कुशल प्रक्रियाओं के माध्यम से होगा काम

यूज्ड कमर्शियल व्हीकल्स के सेगमेंट में अशोक लेलैंड और महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स लिमिटेड के मध्य साझेदारी से प्रभावी और कुशल प्रक्रियाओं के माध्यम से काम किया जाएगा, जिसका लाभ उपभोक्ता को मिलेगा। अशोक लेलैंड ने अपने बयान में जानकारी दी है कि प्रभावी और कुशल प्रक्रियाओं के माध्यम से, कंपनी इस क्षेत्र में अधिक पारदर्शिता लाएगी। जिससे भारत में सडक़ों पर चलने वाले पुराने वाहनों की संख्या को कम करने के विकल्प बढ़ेंगे। 

कंपनी डिजिटल चैनलों के माध्यम से प्रदान करेगी कई सर्विस

अशोक लेलैंड के मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल्स के प्रमुख संजीव कुमार का कहना है कि एमएफसीडब्ल्यू के साथ अशोक लेलैंड का यह जुड़ाव पर कंपनी के लिए एक महान क्षण है, जो हमारे ग्राहकों को कमर्शियल व्हीकल के क्षेत्र में हमारे अनुभव और एमएफसीडब्ल्यू के साथ यार्ड, डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र में बड़ा विकल्प प्रदान करता है। हमें विश्वास है कि यह संबंध हमारे ग्राहकों को उन्नत मूल्य प्रदान करेगा। वहीं कंपनी अपने डिजिटल चैनलों के माध्यम से iAlert टेलीमैटिक्स सॉल्यूशन, ब्रेकडाउन सर्विस, मूल्यांकन, ईंधन समाधान और अधिक सहित कई सेवाएं प्रदान करेगी।

eDiiG वाहन नीलामी मंच की ताकत से होगा कारोबार का विस्तार

अशोक लेलैंड के साथ टाईअप पर टिप्पणी करते हुए महिंद्रा फर्स्ट चॉइस (एमएफसीडब्ल्यूएल) के सीईओ, आशुतोष पांडे ने कहा कि कंपनी के पूर्व स्वामित्व वाले वाहनों के कारोबार का विस्तार करने के लिए अशोक लेलैंड के साथ सहयोग करना हमारे लिए गर्व की बात है। eDiiG सबसे प्रमुख इस्तेमाल किया जाने वाला वाहन नीलामी मंच है। कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की ओईएम की विशेषज्ञता और हमारे फिजिटल ऑक्शन प्लेटफॉर्म जिसमें भारतभर में फैले 20,000 से ज्यादा eDiiG नेटवर्क की ताकत शामिल है, के माध्यम से कारोबार तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हम अंतिम उपभोक्ताओं और संस्थागत ग्राहकों दोनों के लिए प्री-ओन्ड व्हीकल सेगमेंट में अपने नवाचारों को आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखते हैं। यहां आपको बता दें कि eDiiG एक प्रमुख ऑटोमोबाइल एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है, जो MFCWL का एक डिवीजन है।

कोविड के बाद यूज्ड कमर्शियल व्हीकल की ज्यादा मांग

कोविड-19 महामारी के बाद पुराने व्यावसायिक वाहनों की मांग ने जोर पकड़ा है। कोविड के कारण सभी के सामने वित्तीय चुनौतियां है। अब कोविड से निपटने के बाद प्री-ओन्ड या री-पर्पज्ड व्हीकल्स सेक्टर तेजी से मांग बढ़ रही है। वहीं अशोक लेलैंड का कहना है कि वाहन एक्सचेंज, डिस्पोजल, हाइब्रिड और विशेष वाहन निरीक्षण जैसी सुविधाओं के माध्यम से प्लेटफॉर्म का लक्ष्य ग्राहकों की पहली पसंद बनना है। यह साझेदारी अशोक लीलैंड के लिए पूरे भारत में अधिक से अधिक बेड़े और एकल ट्रक मालिकों तक पहुंचने का अवसर पैदा करेगी।
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us