user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

बजाज ऑटो ने हर महीने 1 लाख क्लीन एनर्जी व्हीकल बेचने का रखा लक्ष्य

Posted On : 28 August, 2024

बजाज ऑटो का बड़ा ऐलान, 1 लाख क्लीन-एनर्जी व्हीकल्स की करेगी बिक्री

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में क्रांति लाने की तैयारी में बजाज ऑटो ने एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी अब एक नए युग की शुरुआत करने जा रही है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, राजीव बजाज ने क्लियर बयान दिया है कि वे अभी रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहे हैं और कंपनी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

कंपनी ने ऐलान किया है कि अब कंपनी का लक्ष्य हर महीने एक लाख क्लीन एनर्जी वाहनों की बिक्री का है जिसके लिए उन्होंने अपना प्रयास तेज कर दिया है। गौरतलब है कि कंपनी बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर वाहनों की बिक्री करती है। कंपनी ने नई सीएनजी बाइक की भी लांचिंग की है।

अगले वित्तीय वर्ष में नए इलेक्ट्रिक रिक्शा की होगी लांचिंग

बजाज का जहां अभी बड़ा फोकस क्लीन एनर्जी 2 व्हीलर वाहनों पर है, वहीं कंपनी लास्ट माइल मोबिलिटी के लिए ग्राहकों को लगातार नए विकल्प भी पेश कर रही है। कंपनी अगले वित्तीय वर्ष में ई रिक्शा का नया मॉडल पेश करेगी। बताया जा रहा है कि यह ई रिक्शा अब तक के रिक्शा मॉडल्स के मुकाबले सबसे ज्यादा फीचर्स और खासियतों से लैस होंगे। बता दें कि इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में तो बजाज ऑटो का 36% मार्केट शेयर है, जो इसे मार्केट लीडर बनाता है। राजीव बजाज का कहना है कि वे इस मार्केट शेयर को 80% तक ले जाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

रिटायरमेंट की खबरों पर विराम

हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि राजीव बजाज जल्द ही रिटायर हो सकते हैं। लेकिन इन अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए, उन्होंने कहा, "मैं अभी कहीं नहीं जा रहा हूँ। रिटायरमेंट का कोई सवाल ही नहीं उठता।" बजाज ने आगे कहा कि उन्होंने 20 साल पहले, 35 साल की उम्र में इस कंपनी के MD का पद संभाला था और वे अब भी उसी जोश के साथ काम कर रहे हैं।

ट्रक जंक्शन भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स की नई जानकारी, स्पेसिफिकेशन्स, और फीचर्स प्रदान करता है। यहां आपको ई रिक्शा, ट्रक, पिकअप, और अन्य वाहनों के लॉन्च अपडेट्स, प्रमुख कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें मिलेंगी। मासिक सदस्यता के लिए हमारी वेबसाइट पर जुड़ें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us