Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Bajaj Etec RE 9.0
Saurjesh Kumar
16 मई 2024

बजाज लॉन्च करेगी सस्ता ई-रिक्शा, लोकल ई-रिक्शा को टक्कर देगी कंपनी

By Saurjesh Kumar News Date 16 May 2024

बजाज लॉन्च करेगी सस्ता ई-रिक्शा, लोकल ई-रिक्शा को टक्कर देगी कंपनी

अनब्रांडेड ई रिक्शा निर्माताओं को टक्कर देने की तैयारी में है बजाज, करेगा सस्ता ई-रिक्शा लांच

बजाज ऑटो लिमिटेड के सीईओ राजीव बजाज ने हाल ही किफायती इलेक्ट्रिक 3W लॉन्च करने की योजना की घोषणा की है जो अवैध आयात किट से बने अनब्रांडेड रिक्शा को टक्कर देगा। बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में भारत में अन ब्रांडेड ई रिक्शा की लोकप्रियता काफी बढ़ी है, क्योंकि ये बेहद किफायती होते हैं। कम कीमत का होने की वजह से इसे सामान्य लोग आसानी से खरीद पाते हैं। चूंकि लोकल ई रिक्शा का एक बड़ा मार्केट बेस है, और अभी भी ज्यादातर लोकल रिक्शा ही सड़क पर दिखते हैं। यही वजह है कि बजाज अब इस क्षेत्र में काम कर रही है और अब कंपनी, इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर मार्केट में सस्ते ई रिक्शा मॉडल्स की पेशकश की तैयारी में जुटी है।

क्या है बजाज का प्रोजेक्ट?

बजाज ऑटो 3-व्हीलर के निर्माण में भारत की सबसे अग्रणी कंपनियों में से एक है। इस सेगमेंट में कंपनी कमर्शियल व्हीकल (सीवी) और 3W यात्री वाहन दोनों सेगमेंट उत्कृष्ट है। बजाज का किफायती इलेक्ट्रिक रिक्शा प्रोजेक्ट इलेक्ट्रिक 3डब्ल्यू श्रेणी में और भी ज्यादा प्रगति हासिल करने के लिए  बेहद अहम है। कंपनी सस्ते सेगमेंट में ब्रांडेड ई रिक्शा की पेशकश करेगी। जिससे भारतीय उपभोक्ताओं को अनब्रांडेड आयात किट और ई रिक्शा से दूर सुरक्षित और ज्यादा विश्वसनीय विकल्पों की ओर ले जाया जा सके। 

सुलभ इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर प्लेटफार्म बनने की तैयारी

कंपनी ग्राहकों के लिए अधिक सुलभ इलेक्ट्रिक 3W प्लेटफॉर्म बनाने के मिशन पर काम कर रही है। बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने मीडिया हाउस सीएनबीसी टीवी 18 से बात करते हुए बताया कि कंपनी एक किफायती इलेक्ट्रिक 3W वाहन विकसित करने के लिए प्रयासरत है। भारत के एक बड़े इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म के तौर पर कंपनी ग्राहकों को सस्ते सेगमेंट में भी बेहतर फीचर्स और भरोसा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस ई रिक्शा से उपभोक्ता जरूरतों की एक बड़ी श्रेणी को पूरा किया जा सकता है। वैश्विक 3W बाजार में एक प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर बजाज, इस सेगमेंट को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए जिम्मेदारी की भावना महसूस करता है।

इतनी इकाइयों का करेगी निर्माण

अनुमान है कि लगभग 50,000 से 60,000 इकाइयों का निर्माण कंपनी शुरुआती दौर में करेगी। धीरे-धीरे अपने सस्ते ई रिक्शा के निर्माण को बढ़ाएगी। कंपनी आयातित सहित सस्ते किट और गैर-ब्रांडेड उत्पादों को लेकर चिंतित है। दरअसल ऐसे उत्पाद बाहरी देशों से इंपोर्ट किए जाते हैं और सस्ते होने की वजह से इन उत्पादों का बड़ा प्रभुत्व मार्केट में देखने को मिल रहा है। कंपनी ने इस बारे में टिप्पणी करते हुए बताया कि अनब्रांडेड इंपोर्टेड किट से बने ई रिक्शा अक्सर सुरक्षा मानकों को पूरा करने में विफल रहते हैं, जिससे सड़क पर दुर्घटना आदि के महत्वपूर्ण जोखिम पैदा होते हैं। कंपनी इस बाजार को एक बेहद आकर्षक अवसर के रूप में पहचानते हुए, किफायती थ्री व्हीलर की पेशकश विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है जो क्वालिटी  और सुरक्षा के मामले में शानदार और जानदार हो। 

उत्तर भारत में सबसे पहले किया जाएगा लांच

उत्तर भारत यानी बिहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थान दिल्ली आदि क्षेत्रों में इन सस्ते ई रिक्शा उत्पादों की लांचिंग की जाएगी। कंपनी ने बताया अनब्रांडेड इलेक्ट्रिक रिक्शा के मूल्य के हिसाब से ही बजाज अपना ब्रांडेड और ज्यादा क्वालिटी वाले पार्ट्स के साथ ब्रांडेड ई-रिक्शा का निर्माण करेगी। कंपनी इन इलेक्ट्रिक वाहनों को उत्तरी क्षेत्रों में लांच करते हुए व्यापक लाभ की उम्मीद कर रही है। राजीव बजाज ने इन थ्री व्हीलर के संभावित लॉन्च के बारे में पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, अभी लांचिंग की तारीख का खुलासा नहीं करेंगे। लेकिन आपको बता दें कि बजाज ने इस बजट फ्रेंडली ई रिक्शा के निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार पर परिवर्तनकारी प्रभाव का वादा करती है। 

बजाज के ये उत्पाद सबसे ज्यादा हुए लोकप्रिय

लास्ट माइल मोबिलिटी इलेक्ट्रिक परिवहन में बजाज पहले से ही भारत के अग्रणी कंपनियों में से एक है। वहीं बजाज ने कई सीएनजी,पेट्रोल और डीजल से भी चलने वाले ई रिक्शा उत्पाद की लांचिंग की है। जो बेहद लोकप्रिय हुई है। खासकर उद्यम क्षेत्र में, कंपनी ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) 3-व्हीलर की एक मजबूत पोर्टफोलियो पेश की है। वर्तमान में, कंपनी ईवी आरई ई-टीईसी 9.0 इलेक्ट्रिक 3W रिक्शा (जिसे टुक-टुक के नाम से में भी जाना जाता है) और बजाज मैक्सिमा एक्सएल कार्गो  ई-टीईसी 9.0 की पेशकश करती है। बता दें कि ये दोनों थ्री व्हीलर ई-टीईसी 9.0 पावरट्रेन द्वारा संचालित हैं, जिसमें 8.9 किलोवाट की पावरफुल बैटरी प्रदान की गई है। ज्यादा पावर और कैपेसिटी चाहने वाले थ्री व्हीलर ग्राहकों के लिए, कंपनी ने बजाज मैक्सिमा एक्सएल कार्गो ई-टीईसी 12.0 पावरट्रेन भी पेश करता है, जिसमें 11.8 किलोवाट की सुपर बैटरी दी गई है। कीमत की बात करें तो बजाज ईवी आरई ई-टीईसी 9.0 की शुरुआती कीमत 3.33 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। जबकि बजाज मैक्सिमा एक्सएल कार्गो ई-टीईसी 9.0 की एक्स-शोरूम कीमत 3.71 लाख रुपए से शुरू होती है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का ऑटो रिक्शामिनी ट्रकपिकअप, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत समेत पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा एंड महिंद्राअशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us