user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे: जयपुर से 7 शहरों की दूरी घटेगी, बचेगा 2 घंटे का समय महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 और टाटा योद्धा कौनसा है दमदार पिकअप जानें, पेलोड कैपेसिटी और कीमत टीवीएस और इकोफाई ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर मार्केट विस्तार के लिए हाथ मिलाया इलेक्ट्रिक एलसीवी खरीदने के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर, जानिए अपने राज्य का नंबर यमुना एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी, जानें नई टोल रेट टाटा मोटर्स और बैंक ऑफ इंडिया की साझेदारी से आसान होगी फाइनेंसिंग देश के इस खूबसूरत शहर में कमर्शियल वाहनों पर ग्रीन सेस लगाने की तैयारी! सरकार ने इन वाहनों को किया टोल फ्री, महाराष्ट्र चुनाव का दिखा असर

अर्थव्यवस्था में सुधार से वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में तेजी की उम्मीद

Posted On : 08 November, 2021

अशोक लेलैंड, टाटा मोटर्स और वीईसीवी की घरेलू बिक्री में रही वृद्धि 

देश की अर्थव्यवस्था में सुधार का असर सभी सेक्टरों में दिख रहा है। विभिन्न प्रदेशों की राज्य सरकारों की ओर से माल की आवाजाही पर प्रतिबंध में दी गई ढील और कोर इंस्फ्रास्टैक्चर सेक्टर में रिकवरी से कमर्शियल व्हीकल (सीवी) उद्योग में सकारात्मकता का माहौल बना हुआ है और भविष्य में भी वाणिज्यिक वाहनों के सेल्स वॉल्यूम में तेजी आने की उम्मीद बनी हुई है। यह एक तरह का आर्थिक पुनरुद्धार है। यहां बता दें कि रेटिंग एजेंसी एक्यूइट रेटिंग एंड रिसर्च ने कहा है कि मौजूदा आर्थिक सुधारों के साथ कमर्शियल व्हीकल्स की मात्रा बढऩे के लिए तैयार है। आइए, जानते हैं कौन-कौन से ऐसे कारण हैं जो वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री को बढ़ा रहे हैं। 

इन कारणों से सीवी की कुल मांग मजबूत रहने की संभावना 

आर्थिक पुनरुद्धार के चलते वाणिज्यिक वाहनों के वॉल्यूम में तेजी आने के कई कारण सामने आ रहे हैं। इस मामले की मुख्य विश्लेषणात्मक अधिकारी सुमन चौधरी ने कहा है कि अशोक लेलैंड (Ashok Leyland), टाटा मोटर्स और वीईसीवी (VECV) की संयुक्त घरेलू बिक्री में सितंबर 2021 में सालाना आधार पर 7.5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। हालांकि महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बिक्री में आपूर्ति चुनौतियों के कारण इसी अवधि के दौरान 26.8 प्रतिशत की बिक्री में गिरावट देखी गई। अनुक्रमिक आधार पर ऐजेंसी ने कहा कि सभी चार सीवी विनिर्माताओं की कुल बिक्री ने सितंबर 2021 की तुलना में अक्टूबर 2021 में 14 प्रतिशत की एओएम वृद्धि को प्रोत्साहित किया। सीवी उद्योग में वृद्धि प्रमुख रूप से घरेलू बिक्री में स्वस्थ सुधार  के कारण हुई है। मार्केट लीडर्स टाटा मोटर्स (TATA Motors) और अशोक लेलैंड ने क्रमश: 3.2 प्रतिशत सालाना और 13 प्रतिशत सालाना वृद्धि दर्ज की। 

टाटा मोटर्स नए उत्पाद के कारण रही आगे 

आर्थिक पुनरुद्धार के दौर में कमर्शियल व्हीकल्स (Commercial Vehicles) के वाल्यूम में तेजी के तहत यदि टाटा मोटर्स की बात की जाए तो यह कंपनी अपने नए उत्पादों के कारण क्रमिक आधार पर 31.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 23 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज करने में सक्षम थी। वहीं एक्यूट रेटिंग एंड रिसर्च एजेंसी ने बताया कि अक्टूबर 2021 में अन्य प्रमुख खंड दुपहिया वाहनों की बिक्री कमजोर रही। अक्टूबर 2021 में घरेलू डिस्पैच में 25.7 प्रतिशत की गिरावट के कारण कुल बिक्री में 21 प्रतिशत की गिरावट आई है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube    -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us