user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे: जयपुर से 7 शहरों की दूरी घटेगी, बचेगा 2 घंटे का समय महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 और टाटा योद्धा कौनसा है दमदार पिकअप जानें, पेलोड कैपेसिटी और कीमत टीवीएस और इकोफाई ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर मार्केट विस्तार के लिए हाथ मिलाया इलेक्ट्रिक एलसीवी खरीदने के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर, जानिए अपने राज्य का नंबर यमुना एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी, जानें नई टोल रेट टाटा मोटर्स और बैंक ऑफ इंडिया की साझेदारी से आसान होगी फाइनेंसिंग देश के इस खूबसूरत शहर में कमर्शियल वाहनों पर ग्रीन सेस लगाने की तैयारी! सरकार ने इन वाहनों को किया टोल फ्री, महाराष्ट्र चुनाव का दिखा असर

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 236 प्रतिशत की ग्रोथ

Posted On : 31 July, 2021

कमर्शियल वाहन : फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने जारी की सेल्स रिपोर्ट

ऑटोमोबाइल सेक्टर पर कोविड-19 का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है। कमर्शियल, पर्सनल, टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर सेगमेंट के बिक्री आंकड़ों में वृद्धि हो रही है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने जून 2021 की खुदरा बिक्री के संदर्भ में पंजीकरण और बिक्री रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में जून 2020 की तुलना में जून 2021 में प्रत्येक सेगमेंट में वृद्धि दर्शाई गई है। सबसे ज्यादा वृद्धि वाणिज्यिक वाहन (सीवी) सेगमेंट में 236 प्रतिशत दर्ज की गई है। जबकि टू-व्हीलर सेगमेंट में 16.90 प्रतिशत और थ्री-व्हीलर सेगमेंट में 21.98 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। पर्सनल व्हीकल सेगमेंट मंद सालाना आधार पर 43.45 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है। 


कमर्शियल व्हीकल : जून 2021 में बेचे 35 हजार 700 वाहन

वाणिज्यिक वाहन (कमर्शियल व्हीकल) सेगमेंट में जून 2021 में खुदरा बिक्री 35 हजार 700 यूनिट रही। जबकि जून 2010 में 10 हजार 619 यूनिट बेची गई थी। इस प्रकार जून महीने में सीवी सेगमेंट में सालाना आधार पर खुदरा बिक्री में 236.19 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। हालांकि, इन दोनों महीनों में बिक्री जून 2019 में बेची गई 65 हजार 35 इकाइयों की तुलना में काफी कम है। 


एलसीवी, एमसीवी और एचसीवी की सेल्स रिपोर्ट जून 2021

कमर्शियल व्हीकल ( commercial vehicle ) की सेल्स रिपोर्ट में एलसीवी, एमसीवी, और एचसीवी के आंकड़े शामिल है। जून 2021 में एलसीवी की बिक्री 21 हजार 650 रही, जो जून 2020 में 8 हजार 428 यूनिट थी। इस प्रकार एलसीवी की बिक्री 156.88 प्रतिशत बढ़ी है। एमसीवी की बिक्री जून 2020 में 78 यूनिट थी जबकि जून 2021 में 2091 यूनिट बेची गई। जबकि एचसीवी की खुदरा बिक्री जून 2020 में 346 यूनिट थी जो जून 2021 में 9575 यूनिट रही।


टाटा और महिंद्रा क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर

फेडा की इस रिपोर्ट में सर्वाधिक बिक्री के मामले में टाटा और महिंद्रा ने क्रमश: पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है। टाटा मोटर्स ने जून 2021 में 13 हजार 987 यूनिट बेची है जबकि जून 2020 में 893 यूनिट बेची गई थी। 
इस प्रकार टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर जून 2021 में 39.18 फीसदी रहा जबकि जून 2020 में मार्केट शेयर 8.41 फीसदी था। 

बिक्री में दूसरे स्थान पर रहने वाली महिंद्रा ने जून 2021 में 9 हजार 177 यूनिट बेची है। महिंद्रा वर्तमान में कमर्शियल वाहन सेगमेंट में 25.71 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती है। वहीं महिंद्रा ने जून 2020 में 5 हजार 523 यूनिट बेची थी। 

रिपोर्ट में तीसरे नंबर पर हिंदुजा गु्रप का अशोक लेलैंड रहा है। अशोक लेलैंड ने जून 2021 में 4 हजार 579 यूनिट बेची है जबकि जून 2020 में 1153 यूनिट बेची थी। जून 2021 में अशोक लेलैंड की बाजार हिस्सेदारी 12.83 प्रतिशत रही जो जून 2020 में 10.86 प्रतिशत थी। कंपनी को भविष्य में कमर्शियल वाहन सेगमेंट में बिक्री में इजाफा होने की उम्मीद है। 


वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड ने भी खुदरा बिक्री में वृद्धि दर्ज की। जून 2021 में 1957 यूनिट की बिक्री की जबकि जून 2020 में 194 यूनिट बेची गई थी। वीई कमर्शियल व्हीकल्स की बाजार हिस्सेदारी जून 2021 में 5.48 प्रतिशत रही जो जून 2020 में 1.83 फीसदी थी। 

मारुति सुजुकी कमर्शियल व्हीकल की बिक्री जून 2021 में 1764 यूनिट रही। जबकि जून 2020 में 902 यूनिट बेची गई। मारुति सुजुकी की यूनिट में बिक्री बढ़ी है लेकिन बाजारी हिस्सेदारी में गिरावट आई है। जून 2021 में मारुति सुजुकी की बाजार हिस्सेदारी घटकर 4.94 प्रतिशत रह गई जबकि जून 2020 में बाजार हिस्सेदारी 8.49 प्रतिशत थी। कंपनी की एलसीवी सुपर कैरी की बिक्री में साल-दर-साल वृद्धि हुई है। 

फोर्स मोटर्स ने जून 2021 में 760 यूनिट बेची जबकि जून 2020 में केवल 11 यूनिट बेची गई थी। इस प्रकार फोर्स मोटर्स की बाजार हिस्सेदारी जून 2021 में 2.13 प्रतिशत और जून 2020 में 0.10 प्रतिशत रही।

जून 2021 में डेमलर की बिक्री बढक़र 735 इकाई पहुंच गई। जबकि बाजार हिस्सेदारी 2.06 प्रतिशत रही। 

जून 2021 में इसुजु की बिक्री बढक़र 294 इकाई हो गई, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 0.82 प्रतिशत रही।

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TJFacebok
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us