जानें, 10 चक्के वाले आयशर प्रो 6028 ट्रक की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत!
भारत के प्रमुख कमिर्शयल व्हीकल निर्माताओं में शामिल आयशर ग्रुप अपनी ग्लोबल इनोवेशन टेक्नॉलॉजी के साथ एक से बढ़ कर एक ट्रक मॉडल बाजार में पेश करता रहता है। आयशर के कमिर्शयल व्हीकल्स की मांग भारत के साथ साथ कई देशों में है। भारत ही नहीं कई देशों में इस कंपनी के प्रोडक्ट्स की मांग पहले से ज्यादा बढ़ने लगी है। क्योंकि ग्राहकों की जरूरतों और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही आयशर अपने कमर्शियल व्हीकल्स को अपडेट करता रहता है। जिससे ये वाहन कम से कम मेंटीनेंस लागत और अधिक फ्यूल की बचत के साथ ज्यादा प्रोफिट प्रदान कर सकें। यही कारण हो सकता है कि आयशर के प्रति ग्राहकों की पूरी विश्वसनीयता बनी हुई है। इसके ट्रक पोर्टफोलियो में शामिल आयशर प्रो 6028 ट्रक मॉडल भी काफी पॉपुलर है। हैवी कमर्शियल व्हीकल के सेगमेंट में आने वाले इस ट्रक में 10 चक्के है। वहीं इसके जीवीडब्ल्यू की बात कि जाएं तो इसमें आपको 28,000 KG यानि 28 टन का GVW देखने को मिलता है। शकि्तशाली इंजन और शानदार माइलेज के साथ आने वाले इस ट्रक में आपको फ्यूल की बचत के साथ साथ ज्यादा लोड कैपेसिटी भी दी जाती है। आप इस ट्रक से मार्केट में आसानी से लोड, टैंकर्स, लॉजिस्टिक्स, सिलेंडर्स, एफएमसीजी आदि जैसे कई ढुलाई के लिए काम में ले सकते हैं। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको आयशर प्रो 6028 ट्रक के स्पेसिफेशंस, कीमत, फीचर्स और इंजन की पूरी जानकारी दी जा रही है। इसे अवश्य पढें और शेयर करें।
आयशर प्रो 6028 ट्रक की 10 मुख्य स्पेसिफिकेशंस
अगर आप ट्रक व्यवसाय से जुड़ें हैं और एक नया ट्रक लेना चाहते है तो आयशर प्रो 6028 ट्रक को अपने कारोबर में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए शामिल कर सकते है। इस ट्रक की 10 मुख्य विशेषताएं कुछ इस प्रकार है जो आपको इसे खरीदने के लिए जरूर उत्साहित करेंगी-:
1.आयशर प्रो 6028 ट्रक 4 सिलेंडर, वीईडीएक्स सीआरएस 5.1 लीटर इंजन के साथ आता है।
2. इस ट्रक का दमदार इंजन 825NM टार्क उत्पन्न करता है, जिसकी मदद से ये बाधारहित कार्यो को आराम से पूरी तरह से करने में सक्षम है।
3. आयशर प्रो 6028 ट्रक की ग्रेडेबिलिटी 21 प्रतिशत है, इससे यह ट्रक कठिन चढ़ाई पर अपनी अच्छी खासी ग्रिप को बनाए रखता है और बिना किसी परेशानी के भारी से भारी समान को अपनी मंजिल तक पहुंचाता है।
4. इस ट्रक में 5 केएमपीएल का शानदार माइलेज देखने को मिलता है जो ईंधन की बचत कर आपकी सेविंग्स को भी बढ़ाता है।
5. आयशर प्रो 6028 में आपको एक बड़े साइड का 350 लीटर वाला फ्यूल टैंक देखने को मिलता है।
6. आयशर प्रो 6028 ट्रक के इंजन की पावर 210 हॉर्स पावर है।
7. इस ट्रक के साथ कंपनी ने more trip, more miles, more comfort और long drive life time sport देने का वादा किया है।
8. आयशर प्रो 6028 ट्रक में 5350MM का व्हीलबेस मिलता है।
9. यह ट्रक कस्टमाइजेबल बॉडी केबिन, डे और स्लीपर केबिन के रूप में आता है।
10. इसे कंपनी ने बेहतरीन ढंग से डिजायन किया है।
गियरबॉक्स और स्टीयिरंग
आयशर प्रो 6028 ट्रक में आपको 6 स्पीड वाले गियरबॉक्स के साथ में पावर स्टीयरिंग देखने को मिलता है। साथ ही इसके स्टीयरिंग की खासीयत ये है कि ये आपकी आवश्यकता के अनुसार टिल्टेबल भी हो जाता है। इसमें 395 डाया-सिंगल प्लेट, ड्राई टाइप के साथ क्लच बूस्ट आता है।
ब्रेक सिस्टम और सस्पेंशन
आयशर प्रो 6028 ट्रक में ब्रेक सिस्टम की बात करें तो इसमें पार्किंग ब्रेक के अलावा ड्यूल सर्किट फुल एयर कैंम ब्रेक आते हैं। वहीं यह ट्रक पैराबोलिक विद डबल एकि्टंग शॉक ऑब्जर्बरस् एंड एंटी रोल बार फ्रंट सस्पेंशन और सेमी एलिप्टकल स्लीपर रियर सस्पेंशन में आता है। आयशर प्रो 6028 ट्रक में 10 टायर, 295/ 90 आर 20 फ्रंट और 10 आर 20 रियर टायर है।
कीमत और वारंटी
आयशर प्रो 6028 की कीमत ग्राहकों की आसान पहुंच में है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 29.40 से 33.70 लाख रुपये रखी गई है। यदि आप भी यह शानदार ट्रक खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन की वेबसाइट के जरिए इसे आसानी से खरीद सकते है। आयशर प्रो 6028 ट्रक पर कंपनी इंजन, ट्रांसमिशन एवं रियर एक्सल की 4 साल की वारंटी प्रदान करती है।
आयशर प्रो 6028 के वेरिएंटस्
आयशर प्रो 6028 10 व्हीलर्स ट्रक पांच वेरिएंट में आता है। ये इस प्रकार हैं- आयशर प्रो 6028 6800 / सीबीसी, आयशर प्रो 6028 5350 / एचएसडी, आयशर प्रो 6028 6800/ सीडब्ल्यूसी, आयशर प्रो 6028 5350/ सीबीसी, आयशर प्रो 6028 5350/ सीडब्ल्यूसी
यहां बनवा सकते हैं ट्रक बॉडी
ट्रक खरीदने के साथ ही आपको इसकी बॉडी बनवाने की फिक्र होती है। भारत के अनेक शहरों में ट्रक बॉडी मेकर्स हैं लेकिन आयशर प्रो 6028 या अन्य किसी ट्रक की बेहतरीन बॉडी बनवानी है तो हैदराबाद, सूरत, बंगलुरू, मुंबई, पुणे और चेन्नई में एक से बढ़ कर एक बॉडी मेकर्स हैं। अधिक जानकारी के लिए की वेबसाइट पर विजिट करें।
FAQ
Que. 1 आयशर प्रो 6028 ट्रक की जीवीडब्ल्यू कितनी है?
Ans - आयशर प्रो 6028 की जीवीडब्ल्यू 28,000 किलोग्राम है।
Que 2. आयशर प्रो 6025 ट्रक का इंजन कितना टार्क जनरेट करता है?
Ans आयशर का ये ट्रक 825 एनएम का टार्क जनरेट करता है।
Que 3. आयशर प्रो 6025 ट्रक कितने चक्के का ट्रक है?
Ans आयशर प्रो 6028 ट्रक 10 टायरों के साथ में आता हैं।
Que 4. आयशर प्रो 6025 ट्रक के ईंधन टैंक की क्षमता कितनी है?
Ans. आयशर प्रो 6028 ट्रक में 350 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक देखने को मिलता है।
Que 5. आयशर प्रो 6025 ट्रक की यूटिलिटी क्या है?
Ans यह ट्रक मार्केट लोड, ई-कामर्स पार्सल, सिलेंडर्स, टैंकर्स और लॉजिसि्टक्स सामानों की ढुलाई के काम आता है।
Que 6. आयशर प्रो 6025 ट्रक की माइलेज क्या है?
Ans. आयशर प्रो 6028 ट्रक माइलेज 5kmpl है, जो शानदार मानी जाती है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT