user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे: जयपुर से 7 शहरों की दूरी घटेगी, बचेगा 2 घंटे का समय महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 और टाटा योद्धा कौनसा है दमदार पिकअप जानें, पेलोड कैपेसिटी और कीमत टीवीएस और इकोफाई ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर मार्केट विस्तार के लिए हाथ मिलाया इलेक्ट्रिक एलसीवी खरीदने के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर, जानिए अपने राज्य का नंबर यमुना एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी, जानें नई टोल रेट टाटा मोटर्स और बैंक ऑफ इंडिया की साझेदारी से आसान होगी फाइनेंसिंग देश के इस खूबसूरत शहर में कमर्शियल वाहनों पर ग्रीन सेस लगाने की तैयारी! सरकार ने इन वाहनों को किया टोल फ्री, महाराष्ट्र चुनाव का दिखा असर

यूलर मोटर्स का अगले वित्त वर्ष में 300 करोड़ से अधिक बिक्री का लक्ष्य

Posted On : 17 March, 2022

यूलर मोटर्स की कर्मचारियों की संख्या दोगुना करने की योजना 

इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर निर्माता यूलर मोटर्स आगामी वित्त वर्ष 2023 में 300 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री का लक्ष्य अर्जित करने की ओर अग्रसर है। यह राशि इस वित्त वर्ष में अपेेक्षित राजस्व से करीब 15 गुना अधिक है। बता दें कि 300 करोड़ रुपये राजस्व के लक्ष्य को पाने के लिए यूलर मोटर्स इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर का परिचालन लगभग  एक दर्जन शहरों में बढ़ा रहा है। इसके अलावा इस बड़े टारगेट को हासिल करने के लिए कंपनी अपने हाईलोड इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स में से करीब 8500 को माल ढोने के लिए बेचना होगा। वर्तमान में यूलर मोटर्स की 3,500 इकाइयों की आर्डर बुक हैं। ये मुख्य रूप से फ्लिपकार्ट और ई-कॉम एक्सप्रेस जैसी कंपनियों के संस्थागत आदेशों के माध्यम से है। यह अपने निर्धारित लक्ष्यों के साथ-साथ स्थानीय सरकार के जनादेश को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। यहां आपको बता रहे हैं कि कैसे यूलर मोटर्स इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की बिक्री को अगले वित्त वर्ष में 300 करोड़ रुपये से भी अधिक करने के लिए क्या नवीन कार्ययोजना बना रहा है। 

300 करोड़ रुपये के राजस्व के लिए जारी हैं प्रयास  

यहां बता दें कि यूलर मोटर्स की ओर से जो अपनी अति महत्वांकाक्षा के सपने को साकार करने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जा रहे हैं उनमें स्थिरता लक्ष्यों के साथ-साथ स्थानीय सरकार के जनादेश को पूरा करने की कोशिश की जा रही है। इसके तहत कंपनी को 8,500 ई-थ्री व्हीलर्स को माल परिवहन के लिए बेचना होगा। वहीं स्थिरता लक्ष्यों को अर्जित करने के साथ ही कंपनी सरकार के आदेशों को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रही है। इस संबंध में यूलर मोटर्स के मुख्य कार्यकारी सौरव कुमार ने कहा कि यूलर ने जनवरी में बिक्री शुरू की और इस साल 20 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ बंद होने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कंपनी वर्तमान में लगभग 650 कर्मचारियों की तुलना में अगले वर्ष में अपने कर्मचारियों की संख्या दोगुनी से अधिक करने की योजना बना रही है। 

यूलर मोटर्स बड़े ऑर्डर बुक करने में कामयाब 

जबकि यूलर ई कॉमर्स त्वरित डिलीवरी कंपनियों में एक महत्वपूर्ण ऑर्डर बुक करने में कामयाब रहा है। यह इसे  लंबे समय तक बनाए रखने के लिए इसे खुदरा ग्राहकों से अधिक ऑडर की आवश्यकता है। यह लास्ट माइल डिलीवरी व्यवसाय में बड़े पैमाने पर तिपहिया वाहनों के मालिक संचालक हैं। कुमार की खुद की स्वीकारोक्ति से तिपहिया कार्गो खंड को अपने कारोबार का तीन चौथाई खुदरा खरीदारों से मिलता है। एक नये प्रवेशक के लिए एक ऐसे बाजार में सेंध लगाना एक कठिन लड़ाई होगी जहां ब्रांड रिकॉल एक बड़ी भूमिका निभाता है और वर्तमान में महिंद्रा और पियाजियो की पसंद का बोलबाला ज्यादा है।

यूलर मोटर्स का जमीनी स्तर पर काम 

बता दें कि यूलर मोटर्स के मुख्य कार्यकारी सौरव कुमार ने कहा है कि पिछले तीन वर्षों में यूलर ने जमीन पर बहुत काम किया है। हम हर सब्जी मंडी, हर गैस सिलेंडर वितरक, हर पानी की बोतल के वितरक के पास गए हैं। ग्राहकों को करीब रखने के लिए हम ऐसा करना आगे भी जारी रखेंगे। इस तरह से देखा जाए तो यूलर मोटर्स इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के आगामी वित्त वर्ष के भारी-भरकम लक्ष्य को हासिल करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

जानें, यूलर थ्री व्हीलर के बारे में 

इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर निर्माता यूलर मोटर्स के बारे में आपको बता दें कि यह दिल्ली स्थित स्टार्टअप है जिसे वर्ष 2018 में सौरवकुमार द्वारा लांच किया गया था। यह थ्री व्हीलर सेगमेंट में सबसे तेजी बढऩे वाली युवा निर्माता कंपनी है। कंपनी भारत में स्थायी मोबिलिटी में तेजी लाने के लिए तत्पर है। यूलर मोटर्स का लक्ष्य भारत की इलेक्ट्रिक वाहन क्रांति को को संचालित करते हुए इसे अग्रणी पंक्ति में लाना है। इसीलिए यह कंपनी ई कॉमर्स  ओर 3 पीएल कंपनियों के लिए लास्ट माइल तक लॉजिस्टिक को हल करने का प्रयास करता है। यूलर मोटर्स इलेक्ट्रिक तकनीक में अत्यधिक विश्वास करती है। 

इलेक्ट्रिक तकनीक में अधिक विश्वास 

यूलर मोटर्स इलेक्ट्रिक तकनीक में अत्यधिक विश्वास करती है। इसका समर्थन करने के लिए कंपनी इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर उपलब्ध कराती है। हाल ही में कंपनी ने कार्गो व्हीकल सेगमेंट में हाईलोड इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर को लांच किया था। इस यूलर इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर ने 3 व्हीलर सेगमेंट में बढ़ावा दिया। ग्राहकों को कार्य संतुष्टि प्रदान करने के उद्देश्य से कंपनी की शुरूआत हुई थी और इस तरह के कुशल उत्पादों को वितरित करके इस उद्देश्य का पालन किया जा रहा है। 

यूलर इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर सही विकल्प 

बता दें कि यूलर इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य तक पहुुंचने के लिए एक सही विकल्प है। यह शक्तिशाली, किफायती, विश्वसनीय एवं कम रखरखाव वाले हैं। शहर या इसके आसपास के इलाकों में इलेक्ट्रिक यूलर थ्री व्हीलर का कोई मुकाबला नही। इन वाहनों से कमाई बढ़ती है और ये ऑपरेटर्स को सुरक्षा प्रदान करते हैं। 
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us