user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे: जयपुर से 7 शहरों की दूरी घटेगी, बचेगा 2 घंटे का समय महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 और टाटा योद्धा कौनसा है दमदार पिकअप जानें, पेलोड कैपेसिटी और कीमत टीवीएस और इकोफाई ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर मार्केट विस्तार के लिए हाथ मिलाया इलेक्ट्रिक एलसीवी खरीदने के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर, जानिए अपने राज्य का नंबर यमुना एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी, जानें नई टोल रेट टाटा मोटर्स और बैंक ऑफ इंडिया की साझेदारी से आसान होगी फाइनेंसिंग देश के इस खूबसूरत शहर में कमर्शियल वाहनों पर ग्रीन सेस लगाने की तैयारी! सरकार ने इन वाहनों को किया टोल फ्री, महाराष्ट्र चुनाव का दिखा असर

इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में मिलेंगे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर, अल्टीग्रीन यूजर्स को मिलेगा फायदा

Posted On : 18 May, 2024

अल्टीग्रीन यूजर्स को मिलेगा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर का फायदा, इतना मिलेगा लाभ

गाड़ियों में लगातार सॉफ्टवेयर की मदद से कंपनियां अच्छे फीचर्स ला रही है और इसी क्रम में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर कंपनी अल्टीग्रीन ने बैटरी मैनेजमेंट, मोटर कंट्रोल जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स अपने थ्री व्हीलर में एड किए हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों में लगातार सॉफ्टवेयर का रोल बढ़ता जा रहा है, लोग नए-नए फीचर्स को पसंद कर रहे हैं।

ये सॉफ्टवेयर वाहनों की दक्षता और यूजर एक्सपीरियंस में सुधार लाता है। इस थ्री व्हीलर का यूजर अनुभव बढ़ाकर कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) में ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बढ़ाना चाहती है। हालांकि हाई-एंड इलेक्ट्रिक वाहनों की बात करें तो उसमें सॉफ्टवेयर फीचर्स देखने को तो मिलता है। लेकिन छोटे और कम लागत वाले तीन-पहिया (3डब्ल्यू) वाहनों में सॉफ्टवेयर का बड़े पैमाने पर उपयोग नहीं देखा जा रहा है। 

क्यों खास है थ्री व्हीलर वाहनों में सॉफ्टवेयर का उपयोग होना?

अल्टीग्रीन मानती है कि उनका यह कदम इस थ्री व्हीलर की कार्यक्षमता, दक्षता और यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। कंपनी अपने एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर में एक  बेहतर बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) इंस्टॉल करते हुए यूजर को बैटरी चार्जिंग का अच्छा अनुभव प्रदान करेगी। वहीं सुरक्षित और अच्छी ऑपरेटिंग के लिए जरूरी है कि बैटरी के ऑपरेटिंग फीचर्स को भी बेहतर किया जाए। कंपनी इस कदम से अपने वाहनों की लाइफ को बढ़ाकर वाहन रेंज में भी सुधार लाती है।

उत्कृष्ट इलेक्ट्रिक मोटर और सॉफ्टवेयर

अल्टीग्रीन थ्री व्हीलर में इलेक्ट्रिक मोटर को कंट्रोल करने के लिए सॉफ्टवेयर एल्गोरिदम का उपयोग किया जाता है, जो मोटर की ऑपरेटिंग को बेहतर करता है। साथ ही सही इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन और ब्रेकिंग क्षमता में एक्युरेसी लाता है। ड्राइविंग अनुभव और एनर्जी डिस्ट्रीब्यूशन को बेहतर करने के लिए इस थ्री व्हीलर में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर प्रदान किया गया है।

बता दें कि सभी Altigreen EV अपने सरल वीसीयू सॉफ्टवेयर वाहन के ड्राइवट्रेन सिस्टम की मदद से इंजन और मोटर की निगरानी करने में मदद करता है। यह यूजर को मेंटेनेंस जरूरतों को लेकर भी अलर्ट संदेश भेजता है। साथ ही यह ब्रेकडाउन को रोकता है और डाउनटाइम को कम करता है। इससे वाहन की ओवरऑल क्रेडिबिलिटी पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। 

टेलीमेटिक, तापमान और एनर्जी खपत में लाता है सुधार

कमर्शियल उपयोग के लिए यह वाहन, सॉफ्टवेयर टेलीमैटिक्स को बढ़ाता है। यह वाहन ट्रैकिंग, तापमान और एनर्जी खपत में भी सुधार लाता है। इससे वाहन की ऑपरेटिंग लागत में सुधार होता है और लागत में भी कमी आती है। लिमिटेड रिसोर्स के साथ भी इस सॉफ्टवेयर की मदद से यह वाहन यूजर को बेहतर इंटरफेस प्रदान कर सकता है। इससे बैटरी लेवल, रेंज और वाहन की स्थिति जैसी महत्वपूर्ण जानकारी को प्रदर्शित किया जा सकता है, जिससे यूजर अनुभव में बढ़ोतरी हो पाएगी।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us