user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे: जयपुर से 7 शहरों की दूरी घटेगी, बचेगा 2 घंटे का समय महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 और टाटा योद्धा कौनसा है दमदार पिकअप जानें, पेलोड कैपेसिटी और कीमत टीवीएस और इकोफाई ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर मार्केट विस्तार के लिए हाथ मिलाया इलेक्ट्रिक एलसीवी खरीदने के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर, जानिए अपने राज्य का नंबर यमुना एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी, जानें नई टोल रेट टाटा मोटर्स और बैंक ऑफ इंडिया की साझेदारी से आसान होगी फाइनेंसिंग देश के इस खूबसूरत शहर में कमर्शियल वाहनों पर ग्रीन सेस लगाने की तैयारी! सरकार ने इन वाहनों को किया टोल फ्री, महाराष्ट्र चुनाव का दिखा असर

इलेक्ट्रिक एलसीवी खरीदने के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर, जानिए अपने राज्य का नंबर

Posted On : 16 October, 2024

इलेक्ट्रिक एलसीवी की बढ़ रही मांग, वाहनों की बिक्री के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे

भारत में लोगों द्वारा तेजी से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाया जा रहा है, जिसके चलते देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग और बिक्री दोनों में वृद्धि देखी जा सकती है। चालू कैलेंडर वर्ष के नौ महीने के दौरान देश में कमर्शियल व्हीकल सेक्टर में एलसीवी और भारी माल वाहक (HGV) वाहनों की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। इलेक्ट्रिक एलसीवी सेगमेंट में 2024 के पहले 9 महीनों (जनवरी से सितंबर) में 4,689 यूनिट्स की रिटेल बिक्री देखी गई है। इससे भारत के इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 44 प्रतिशत से बढ़कर 59 प्रतिशत हो गई है। राज्यवार ई-एलसीवी की खुदरा बिक्री के मामले में महाराष्ट्र बाजार में 21 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ सबसे ऊपर है। 

बन सकता है बिक्री का नया रिकॉर्ड

भारत में जनवरी-सितंबर 2024 (नौ महीने) के दौरान इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों कुल बिक्री 7,923 यूनिट्स पर पहुंच गई है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 149 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाती है। जनवरी-सितंबर 2023 के बीच नौ महीने की कुल बिक्री 3,183 यूनिट्स की थी। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन (ई-सीवी) उद्योग ने पहले ही पूरे CY 2023 की 5,011 यूनिट्स की बिक्री को पार कर लिया है और CY 2024 में 10,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री का नया रिकॉर्ड बना सकता है।

सितंबर में इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन की खुदरा बिक्री में 76% की उछाल
वर्ष जनवरी फरवरी मार्च अप्रैल मई जून जुलाई अगस्त सितंबर कुल
CY 2024 961 858 2,156 527 561 514 813 672 861 7,923
CY 2023 171 192 341 269 439 401 360 521 489 3,183
परिवर्तन (%) में 462% 347% 532% 96% 28% 28% 126% 29% 76% 149%

रिटेल सेल्स डेटा से पता चलाता है कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान मार्च अंत में ई-सीवी की सबसे अधिक मांग देखी गई। मार्च 2024 में 2156 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल की मांग रही, जबकि इससे पहले जनवरी 2024 में यह मांग 961 यूनिट्स थी। वित्त वर्ष 2024- 25 के पहले छह महीनों (अप्रैल से सितंबर) के लिए संयुक्त खुदरा बिक्री 3,948 यूनिट रही जो कि पिछले साल की तुलना में 59 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल-सितंबर 2023 (छह महीने) के बीच 2,479 यूनिट्स की बिक्री रही। वित्त वर्ष 2024 में कुल इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 8,232 इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष 2023 की 2,598 यूनिट्स से 218 प्रतिशत अधिक है। 

जनवरी-सितंबर 2024 के बीच ई-एलसीवी बिक्री में वृद्धि

जनवरी-सितंबर 2024 में इलेक्ट्रिक सीवी सब-सेगमेंट-वार शेयर के मामले में, इलेक्ट्रिक लाइट गुड्स कैरियर्स (ई-एलसीवी) बिक्री ने शानदार वृद्धि दर्ज की है। जनवरी-सितंबर 2024  के बीच शून्य-उत्सर्जन वाले लाइट गुडस कैरियर्स (एलसीवी) की मांग 4689 यूनिट्स पर पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी समान अवधि की तुलना में 233 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। इस प्रकार कुल e-CV बाजार में ई-एलसीवी की हिस्सेदारी में पिछले साल की अवधि के 44 प्रतिशत से बढ़कर 59 प्रतिशत हो गई है

खुदरा बिक्री इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल (e-CV)

लाइट गुड्स ई-सीवी की हिस्सेदारी बढ़कर 59 % हुई

सब-सेगमेंट जनवरी-सितंबर 2024 जनवरी-सितंबर 2023 परिवर्तन (%) में सब-सेगमेंट जनवरी-सितंबर 2024 शेयर (%) में जनवरी-सितंबर 2023 शेयर (%) में
लाइट गुड्स कैरियर्स 4,689 1,409 233% लाइट गुड्स कैरियर्स 4,689 59% 1,409 44.29%
हैवी गुड्स कैरियर्स 163 297 -45% हैवी गुड्स कैरियर्स 163 2% 297 9.33%

ई-एलसीवी की बिक्री में महाराष्ट्र अग्रणी

सरकारी पोर्टल वाहन के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र ई-एलसीवी की बिक्री में सबसे आगे है। जनवरी 2024 से सितंबर 2024 के बीच राज्य में कुल 999 ई-एलसीवी बेचे गए हैं। इस साल के पहले नौ महीनों (जनवरी से सितंबर 2024) में बेचे गए कुल 4,689 ई-एलसीवी में से 21 प्रतिशत हिस्सा महाराष्ट्र का है। तमिलनाडु (651 ई-एलसीवी) 14 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके बाद उत्तर प्रदेश (611 यूनिट) 13% हिस्सेदार के साथ  बाजार में तीसरे स्थान पर है। दिल्ली, में ई-एलसीवी की मांग बढ़ रही है और वर्तमान में  चौथे स्थान पर है, वर्ष के पहले नौ महीनों में दिल्ली की ई-एलसीवी बिक्री में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी (458 यूनिट) है। संयुक्त रूप से 2,719 इकाइयों के साथ, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली जनवरी-सितंबर 2024 में इलेक्ट्रिक लाइट गुड्स कैरियर्स की कुल खुदरा बिक्री में 58 प्रतिशत का हिस्सा शेयर करते हैं। 

इसके अलावा जनवरी 2024 से सितंबर 2024 तक कर्नाटक ई-एलसीवी की 346 यूनिट बिक्री के साथ 5वें स्थान पर रहा है। मेघालय 214 यूनिट के साथ छठवें, राजस्थान 165 यूनिट के साथ सातवें, मध्यप्रदेश 160 के साथ आठवें, गुजरात  134 यूनिट के साथ 9वें व वेस्ट बंगाल 134 यूनिट के साथ 10वें स्थान पर है। वहीं केरल में 127, असम में 101, ओडिशा में 100, हरियाणा में 88, चंडीगढ़ में 76, आंध्रप्रदेश में 55, त्रिपुरा में 53, पंजाब में 48, झारखंड में 38, हिमाचल प्रदेश में 37, बिहार में 26, गोवा में 27, पंडुचेरी में 11, जम्मू और कश्मीर में 5 और उत्तराखंड में 2 ई-एलसीवी माल वाहन बेचे गए हैं।

अगर आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा, पिकअप, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों, ई-रिक्शा, मिनी ट्रक, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर आदि खरीदना चाहते हैं या इससे जुड़ी फीचर्स और कीमत की जानकारी चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट कर आप अपने बिजनेस के लिए सही वाहनों का चुनाव कर सकते हैं। साथ ही उस पर चल रहे ऑफर की भी जानकारी ले सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT


 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us