user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे: जयपुर से 7 शहरों की दूरी घटेगी, बचेगा 2 घंटे का समय महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 और टाटा योद्धा कौनसा है दमदार पिकअप जानें, पेलोड कैपेसिटी और कीमत टीवीएस और इकोफाई ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर मार्केट विस्तार के लिए हाथ मिलाया इलेक्ट्रिक एलसीवी खरीदने के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर, जानिए अपने राज्य का नंबर यमुना एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी, जानें नई टोल रेट टाटा मोटर्स और बैंक ऑफ इंडिया की साझेदारी से आसान होगी फाइनेंसिंग देश के इस खूबसूरत शहर में कमर्शियल वाहनों पर ग्रीन सेस लगाने की तैयारी! सरकार ने इन वाहनों को किया टोल फ्री, महाराष्ट्र चुनाव का दिखा असर

महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक: बड़ी बचत, ज्यादा कमाई और ज्यादा सेफ्टी

Posted On : 22 December, 2022

महिंद्रा जीतो की कीमत/ प्राइस 2022, फोटो, माइलेज

भारत में भरोसेमंद और गुणवत्तापूर्ण कमर्शियल वाहनों के प्रमुख निर्माताओं में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra) का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इसके लोकप्रिय लोडिंग वाहनों में महिंद्रा जीतो ऐसा मिनी ट्रक है जो इसकी शानदार माइलेज, शकि्तशाली इंजन और ज्यादा पेलोड क्षमता के कारण ज्यादा कमाई करता है। इसकी जीवीडब्ल्यू 1345kg है और यह चार चक्के का वाहन 1 सिलेंडर डीआई वाटर कूल्ड इंजन के साथ पेश किया गया है जो एक पॉवरफुल इंजन है। इसकी पावर 16 एचपी है। स्माल कमर्शियल व्हीकल (Small commercial Vehicle) सेगमेंट के इस मिनी ट्रक को आप ई- कॉमर्स, पार्सल, मार्केट लोड, फल एवं सब्जी आदि के ट्रांसपोर्टेशन के लिए खूब काम लिया जा सकता है। यहां इसकी सभी स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, कीमत आदि सहित पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे ध्यान से पढ़ें और जब भी आप मिनी ट्रक खरीदें तो महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक का ही चयन करें।

महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक ही क्यों खरीदा जाए ?

महिंद्रा जीतो (Mahindra Jeeto) प्लस मिनी ट्रक में कई ऐसी स्पेसिफिकेशन्स हैं जो इसे खरीदने के लिए ग्राहकों को अपनी ओर खींचती हैं। यह मिनी ट्रक 600kg पेलोड केपेसिटी प्रदान करता है। इसके इंजन से 38NM का टॉर्क जनरेट होता है जो इसके प्रभावी प्रदर्शन का मुख्य कारण है। महिंद्रा जीतो का माइलेज 29.1kmpl है, इसके शानदार माइलेज से फ्यूल की ज्यादा बचत होती है और आपकी कमाई ज्यादा होगी। महिंद्रा जीतो पेट्रोल, डीजल और सीएनजी इन तीनों ही ईंधन विकल्प में आता है। इसके डीजल टैंक की केपेसिटी 10.5 लीटर है। इसके इंजन के साथ बीएस 6 एमिशन नोम्र्स का ऑप्सन आता है। इसकी फ्रंट लुकिंग आकर्षक है।  इसमें एक बड़ी और मजबूत विंडशील्ड के साथ में वाइपर देखने को मिलता है। साइड विंडों पर दोनो तरफ मिरर दिए गए हैं। स्टाइलिश हैंडलैंप और इंडीकेटर्स हैं। वहीं महिंद्रा कंपनी का लोगो एवं बेजिंग दी गई है। यह मिनी ट्रक 2250 एमएम व्हीलबेस के साथ आता है। इसे बेहतर तरीके से कंपनी ने डिजायन किया है। इस मिनी ट्रक के टायर आर 12 फ्रंट और आर 12 रियर टायर हैं।

महिंद्रा जीतो फीचर्स, शानदार माइलेज

महिंद्रा जीतो प्लस मिनी ट्रक बेहतर फीचर्स के साथ आता है। बढिया फीचर्स के कारण  इसका प्रदर्शन शानदार होता है। इसमें आपको मैन्युअल स्टीयरिंग रैक या पिनअन के साथ मिलेगा। यह स्टीयरिंग 4 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स गियरबॉक्स के साथ है। महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक में आईएफएस फ्रंट सस्पेंशन और सेमी ट्रेलिंग आर्म रियर सस्पेंशन मिलता है। इस मिनी ट्रक में पार्किंग ब्रेक के अलावा ड्रम ब्रेक भी हैं। यदि आप इस मिनी ट्रक को अपने मनपसंद कलर में खरीदना चाहें तो यह डायमंड व्हाइट, सनराइज रेड और अल्ट्रामैरीन कलर में आता है। इसका केबिन डैक बॉडी ऑप्सन के साथ है। वहीं यह डे केबिन के रूप में है। इसमें ड्राइवर सीट स्टैंडर्ड टाइप है वहीं एक और यात्री के लिए आरामदायक सीट दी गई है। केबिन में ड्राइवर इनफोर्मेशन डिस्प्ले सहित बोतल स्पेस, मोबाइल चार्जर, डॉक्यूमेंट बॉक्स आदि आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।

महिंद्रा जीतो प्राइस 

महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक (Mahindra Jeeto Mini Truck) की प्राइस इसके जानदार फीचर्स और शानदार माइलेज को देखते हुए किफायती कही जाएगी। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 3.85 लाख रुपये 4.40 लाख रुपये है। अगर आप इस बेहतरीन मिनी ट्रक को खरीदना चाहते हैं तो हमारे ट्रक जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट कर एक कि्लक में आपका यह काम बहुत आसानी से हल हो सकता है। यहां आपको ट्रकों के बारे में और बहुत सारी उपयोगी जानकारी भी मिलेगी।

महिंद्रा जीतो वेरिएंट्स और वारंटी

महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक चार वेरिएंट्स में आता है। इनमें महिंद्रा जीतो प्लस बीएस 6, महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी बीएस 6, महिंद्रा जीतो प्लस एस 6 16 बीएस 6, महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल शामिल हैं। इस मिनी ट्रक को खरीदने पर कंपनी की ओर से 3 साल सा 72,000 केएम तक की वारंटी प्रदान की गई है।

महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल इस प्रकार हैं-:

सवाल- 1. महिंद्रा जीतो की जीवीडब्ल्यू क्या है?
जवाब- महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक का जीवीडब्ल्यू 1345kg है।

सवाल 2. महिंद्रा जीतो का इंजन कितना टॉर्क जनरेट करता है?
जवाब- इस महिंद्रा जीतो में  आपको 38 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला इंजन देखने को मिलता है।

सवाल-3. महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक की पेलोड केपेसिटी क्या है?
जवाब- महिंद्रा जीतो की पेलोड केपेसिटी 600kg है।

सवाल-4. महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक की माइलेज बताएं?
जवाब- महिंद्रा के इस मिनी ट्रक में आपको 29.1kmpl माइलेज देखने को मिलता है।

सवाल-5. महिंद्रा जीतो का व्हीलबेस क्या है?
जवाब- महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक 2250MM व्हीलबेस के साथ आता है।

सवाल-6 महिंद्रा जीतो की एक्स शोरूम प्राइस कितनी है?
जवाब- महिंद्रा जीतो मिनी ट्रक की एक्स शोरूम प्राइस 3.85 लाख से 4.40 लाख रुपये है। 

आपको बता दें ट्रक जंक्शन हमेशा ही भारत में कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का पिकअप या ट्रक लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपके पास उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स अपनी बेवसाइट के माध्यम से पहुंचाते है। भारत में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट से जुड़ी सभी खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर रोजाना पोस्ट की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। यदि आपने भी हमसे जुड़ने का मन बना लिया है तो आप हमसे हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us