user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे: जयपुर से 7 शहरों की दूरी घटेगी, बचेगा 2 घंटे का समय महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 और टाटा योद्धा कौनसा है दमदार पिकअप जानें, पेलोड कैपेसिटी और कीमत टीवीएस और इकोफाई ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर मार्केट विस्तार के लिए हाथ मिलाया इलेक्ट्रिक एलसीवी खरीदने के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर, जानिए अपने राज्य का नंबर यमुना एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी, जानें नई टोल रेट टाटा मोटर्स और बैंक ऑफ इंडिया की साझेदारी से आसान होगी फाइनेंसिंग देश के इस खूबसूरत शहर में कमर्शियल वाहनों पर ग्रीन सेस लगाने की तैयारी! सरकार ने इन वाहनों को किया टोल फ्री, महाराष्ट्र चुनाव का दिखा असर

महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट सीएनजी : भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला मिनी ट्रक

Posted On : 24 July, 2024

जानें महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट सीएनजी की खासियत, फीचर्स और कीमत

महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट सीएनजी मिनी ट्रक भारत का सबसे ज्यादा लोकप्रिय मिनी ट्रकों में से एक है, जो सीएनजी वेरिएंट में आती है। महिंद्रा का यह कार्गो 4 व्हीलर वाहन अच्छी माइलेज देने की वजह से भारत में काफी उपयोगी हो रहा है। गौरतलब है कि सीएनजी गाडियां ज्यादा किफायती होती है जिससे यह छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है। बता दें कि महिंद्रा भारत की लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी है, जो अपनी सुपर क्वालिटी निर्माण और  मजबूती के लिए जानी जाती है। यह सीएनजी वाहन अपने फीचर्स और किफायती माइलेज की वजह से भी काफी पसंदीदा बनी है। महिंद्रा ने कई ऐसे मिनी ट्रक या पिकअप को मार्केट में लांच किया है जो ट्रांसपोर्ट को सस्ता और किफायती बनाते हैं। महिंद्रा सुप्रो सीरीज का महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट सीएनजी मिनी ट्रक भी भारत का बेहतरीन मिनी ट्रक है। इसके फीचर्स और लुक काफी आकर्षक हैं और काफी इकोनॉमिकल होने की वजह से यह मिनी ट्रक नए व्यापारियों के प्रॉफिटेबिलिटी को बढ़ाता है। 

ट्रक जंक्शन के इस पोस्ट में हम महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट सीएनजी मिनी ट्रक के बारे में, इसके फीचर्स, कीमत और लोन आदि की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

क्या है महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट सीएनजी मिनी ट्रक की खासियत?

महिंद्रा सुप्रो सीरीज का यह सीएनजी मिनी ट्रक काफी सस्ता और किफायती है। इससे आप अपने छोटे और मध्यम स्तर की कार्गो जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। 

अगर आप भी अपने बिजनेस या स्वरोजगार के लिए मिनी ट्रक लेना चाहते हैं तो यह वाहन आपकी जरूरत के हिसाब से बेहद उपयुक्त साबित हो सकता है। 

जबरदस्त पावर कैपेसिटी और इंजन

महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट सीएनजी मिनी ट्रक में 27 एचपी की सुपर पावर कैपेसिटी दी गई है, जो इस वाहन को भारत के मुश्किल सड़कों पर चलने से लेकर पूरी पेलोड के साथ ट्रांसपोर्ट करना आसान है। इस मिनी ट्रक में 909 सीसी का जबरदस्त डायरेक्ट इंजेक्शन डीजल इंजन एन ए दिया गया है, जो बेहद आधुनिक  है और यह वाहन को बहुत किफायती बनाता है।

सुपर पेलोड कैपेसिटी और टॉर्क

महिंद्रा सुप्रो सीरीज के इस मिनी ट्रक की पेलोड कैपेसिटी 750 किलोग्राम है जो छोटे और मध्यम कमर्शियल जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दिया गया है। वहीं इस मिनी ट्रक की ग्रॉस व्हीकल वेट यानी जीवीडब्ल्यू 1850 किलोग्राम है। इसके अतिरिक्त इस मिनी ट्रक में 55 न्यूटन मीटर का मैक्स टॉर्क प्रदान किया जाता है। 

अच्छी माइलेज, चाल और परफॉर्मेंस

महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट सीएनजी मिनी ट्रक के माइलेज की बात करे तो यह बेहद किफायती है और एक लीटर पेट्रोल से यह 23.30 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इसके अलावा इस मिनी ट्रक की ईंधन टैंक कैपेसिटी 45 लीटर है। अच्छी ईंधन टैंक क्षमता होने से ट्रांसपोर्टेशन में रिफ्यूलिंग टाइम की भी बचत होती है।

वहीं अधिकतम चाल की बात करें तो इस मिनी ट्रक की अधिकतम चाल 70 किलोमीटर प्रति घंटा है, जिससे यह मिनी ट्रक अपने डेस्टिनेशन जल्दी से जल्दी पहुंच पाता है। 

आसान मासिक किश्तों में घर ले जाएं

महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट सीएनजी मिनी ट्रक की कीमत 6.66 लाख रुपए से 7.29 लाख रुपए के बीच है। अगर आप इस वाहन को फाइनेंस करवाते हैं तो आप इसे 20% यानी लगभग 1.33 लाख रुपए के डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं और उसके बाद हर महीने ₹12,671 रुपए की मासिक किश्तों में लोन का भुगतान कर सकते हैं। 

अगर आप महिंद्रा का यह सुप्रो प्रॉफिट मिनी ट्रक सीएनजी मॉडल खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट सीएनजी मिनी ट्रक के पेज पर जाकर आप अपनी इंक्वायरी दर्ज कर आप फ्री टेस्ट ड्राइव बुक कर सकते हैं। इसके अलावा पेज पर लोन आवेदन करें, नए ऑफर प्राप्त करें आदि का विकल्प भी मिल जाता है।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us