user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे: जयपुर से 7 शहरों की दूरी घटेगी, बचेगा 2 घंटे का समय महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 और टाटा योद्धा कौनसा है दमदार पिकअप जानें, पेलोड कैपेसिटी और कीमत टीवीएस और इकोफाई ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर मार्केट विस्तार के लिए हाथ मिलाया इलेक्ट्रिक एलसीवी खरीदने के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर, जानिए अपने राज्य का नंबर यमुना एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी, जानें नई टोल रेट टाटा मोटर्स और बैंक ऑफ इंडिया की साझेदारी से आसान होगी फाइनेंसिंग देश के इस खूबसूरत शहर में कमर्शियल वाहनों पर ग्रीन सेस लगाने की तैयारी! सरकार ने इन वाहनों को किया टोल फ्री, महाराष्ट्र चुनाव का दिखा असर

महिंद्रा ट्रेओ इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा के 500 यूनिट्स की करेगी डिलीवरी

Posted On : 23 April, 2022

महिंद्रा इलेक्ट्रिक : 12,000 से अधिक पुराने डीजल तिपहिया वाहनों को भी बदलना है लक्ष्य 

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के अधिक से अधिक संचालन के लिए ईवी क्रांति चल रही है। इसके तहत इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां खासी रुचि लेकर अपने ईवी उत्पादों को देश के चुनिंदा शहरों में सप्लाई कर रही हैं। यहां बता दें कि महिंद्रा इलेक्ट्रिक कंपनी अगले कुछ महीनों में देश के 12 शहरों में 500 से अधिक महिंद्रा ट्रेओ इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा वितरित करेगी।  महिंद्रा ट्रेओ इलेक्ट्रिक ऑटो डीजल थ्री व्हीलर की तुलना में 5 साल की अवधि में ईंधन लागत में 5 लाख रुपये से अधिक की बचत करता है। वहीं सीएनजी 3 की तुुलना में 5 साल की अवधि में 2 लाख रुपये से अधिक की बचत होती है। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको महिंद्रा इलेक्ट्रिक कंपनी की इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है, इसे अवश्य पढ़ें। 

अंतिम मील गतिशीलता के लिए तिपहिया वाहन विकल्प 

अंतिम मील तक माल की ढुलाई के लिए महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड की ओर से ट्रेओ इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा वितरित करने की योजना तैयार की गई है। ये वाहन लास्ट मील के लिए उपयुक्त माने जाते हैं। अगले कुछ महीनों में कंपनी देश के कई शहरों में 500 से अधिक ई- ऑटो रिक्शा वितरित करेगी। बता दें कि कंपनी ने शुक्रवार को अमृतसर में एक लाभार्थी नरिंद्रसिंह चौधरी को पहला ई- ऑटो भी सौंपा है। 

ऑटो रिक्शा का कायाकल्प परियोजना है? 

बता दें कि महिंद्रा इलेक्ट्रिक कंपनी RAAHI यानि होलिस्टिक इंटरनेंशन के माध्यम से अमृतसर में ऑटो रिक्शा का कायाकल्प परियोजना के तहत ओईएम में से एक है। यह परियोजना आवास और शहरी विकास मंत्रालय के तहत इनोवेट इंटीग्रेड एंड सस्टेन कार्यक्रम के लिए शहरी विनिवेश का एक हिस्सा है। कंपनी ने एक बयान में यह भी कहा कि CITIIS कार्यक्रम के अंतर्गत अमृतसर सहित कुल 12 शहरों का चयन किया गया है और महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड अगले कुछ  महीनों में 500 से अधिक ट्रेओ इलेक्ट्रिक ऑटो वितरित करेगी। 

इलेक्ट्रिक ऑटो वितरण से ये होंगे अन्य फायदे 

यहां बता दें कि महिंद्रा ट्रेओ इलेक्ट्रिक की ई- ऑटो वितरण की योजना साकार होने पर कई प्रकार के लाभ उपभोक्ताओं और अन्य लोगों को होंगे। इनमें सबसे बड़ा फायदा प्रदूषण रहित वातावरण उत्पन्न होना है। वहीं अंतिम मील डिलीवरी आसानी से हो जाती है। ट्रेओ के समूह में आंतरिक दहन इंजन संचालित वाहनों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा। वहीं अधिक कमाई होने के साथ लोगों का जीवन बेहतर बन सकेगा। हमारे ड्राइवर पार्टनर ट्रेंडसेटर होंगे।  

इलेक्ट्रिक ट्रेओ के अग्रिम भुगतान पर मिलेगी सब्सिडी 

महिंद्र ट्रेओ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गाय है कि राही परियोजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को आईएनआर की 75000 की सब्सिडी दी जाती है जिससे आईएनआर 108 करोड़ का आवंटन किया जाता है। कंपनी के अनुसार यदि कोई लाभार्थी एडवांस भुगतान करता है तो उसकी सब्सिडी उसके खाते में जमा कर दी जाएगी। ऋण पर ई ऑटो खरीदने का विकल्प चुनने वालों के लिए आईएनआर 15,000 रुपये शुरू में उनके खातों में जमा किए जाते हैं और शेष आईएनआर 6000 को ऋण राशि में समायोजित किया जाएगा। इसके अलावा लाभार्थियों को इस योजना के तहत आकर्षक ब्याज दरों पर चार साल के लिए अधिकतम 2.5 लाख रुपये से अधिक की बचत प्रदान करता है। यह सीएनजी की तुलना में 5 साल की अवधि में 2 लाख रुपये से अधिक की अद्भुत बचत प्रदान करता है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि RAAHI परियोजना का लक्ष्य शहर में 12,000 से अधिक तिपहिया वाहनों को बदलना है जो कि अधिक पुराने हो गए हैं। गौरतलब है कि यह परियोजना में 6 अंतर्निहित घटक हैं। इनमें कई इलेक्ट्रिक ऑटो चार्जिंग स्टेशन, तिपहिया क्षेत्र को मजबूत बनाना, आजीविका के अवसर , पैदल यात्री सुरक्षा, पहली और अंतिम मील कनेक्टिविटी एवं बेहतर वायु गुणवत्ता आदि प्रमुख हैं। 

महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड कंपनी के बारे में जानें

यहां आपको बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह की ही ब्रांड कंपनी महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड कंपनी को पहले रेवा इलेक्ट्रिक कार कंपनी के नाम से जाना जाता था, यह बंगलौर में स्थित भारतीय कंपनी है। यह काम्पैक्ट इलेक्ट्रिक वाहनों के डिजायन और निर्माण में शामिल हैं। इसके संस्थापक चेतन मैनी हैं और सीईओ सुमन मिश्रा हैं। कंपनी की स्थापना 1994 में हुई थी। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us